Toolkit Case | टूलकिट विवाद | दिल्ली पुलिस की ओर से मंगलवार को कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) और राजीव गौड़ा (Rajiv Gowda) को नोटिस भेजा गया है.
New Delhi | टूलकिट केस (Toolkit Case) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अपनी जांच आगे बढ़ा रही है. इसी क्रम में सोमवार को ट्विटर ऑफिस (Twitter) जाने के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस की ओर से बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज कराने वाले दो कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
पूरी खबर पढ़ें : Chandra Grahan 2021 | चंद्र ग्रहण कब लगेगा | साल का पहला चंद्र ग्रहण, किन राशियों को होगा धन लाभ? पूरे साल में होंगे चार ग्रहण, जानें समय और तारीख
सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की ओर से मंगलवार को कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) और राजीव गौड़ा (Rajiv Gowda) को नोटिस भेजा गया है. दोनों नेताओं ने बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फर्जी टूलकिट शेयर की है. अब दोनों नेताओं को दिल्ली पुलिस ने जांच में शामिल होकर अपने-अपने बयान दर्ज कराने को कहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने दिल्ली पुलिस की इस नोटिस पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है, ‘हमने दिल्ली पुलिस को कह दिया है कि हमारी शिकायत की जांच छत्तीसगढ़ में चल रही है. ऐसे में हम इस मामले को उधर ही देखेंगे.’
पूरी खबर पढ़ें : Coronavirus China का फैलाया हुआ एक जैविक हथियार? जानिए क्यों कहा जा रहा है ऐसा ? 2021
वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कथित कोविड-19 ‘टूलकिट’ के संदर्भ में दर्ज शिकायत की जांच के संबंध में ट्विटर को भी नोटिस भेजकर उससे बीजेपी नेता संबित पात्रा के ट्वीट को ‘मैनिपुलेटिव’ बताने पर स्पष्टीकरण मांगा है. पुलिस की दो टीम सोमवार की शाम दिल्ली के लाडो सराय ओर गुरुग्राम में ट्विटर के कार्यालय भी पहुंची थी.
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ‘भारतीय स्वरूप’ या ‘मोदी स्वरूप’ बताया और देश व प्रधानमंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया. हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि बीजेपी उसे बदनाम करने के लिए फर्जी ‘टूलकिट’ का सहारा ले रही है.
बता दें कि सरकार ने पहले ट्विटर से ‘मैनिपुलेटिव मीडिया’ टैग को हटाने के लिए कहा था क्योंकि मामला एजेंसी के पास लंबित है. साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया था कि जब इस मुद्दे की जांच चल रही है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म निर्णय नहीं दे सकता है.
पूरी खबर पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के धीमी पंजीकरण गति पर Supreme Court ने जताई नाराजगी, कहा- सरकार के प्रयासों से संतुष्ट नहीं : प्रवासी मजदूरों के धीमी पंजीकरण गति पर Supreme Court ने जताई नाराजगी, कहा- सरकार के प्रयासों से संतुष्ट नहीं
क्या होता है टूलकिट? | टूलकिट क्या है?
‘टूलकिट’ (Toolkit) एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे लिखे होते हैं. अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है. हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक टूलकिट सामने आई थी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी.
बीजेपी ने फर्जी टूलकिट बनाई- कांग्रेस
कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा के आरोपों पर दावा किया, ‘भाजपा ने फर्जी टूलकिट (Toolkit) तैयार की है ताकि एक बौने नेता की गढ़ी हुई छवि को बचाया जा सके, जबकि पूरा देश इनकी हकीकत जान चुका है. अब हर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देख चुका है.’
टूलकिट विवाद (मामला): कांग्रेस के दो नेताओं को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, राहुल बोले- सत्य डरता नहीं
टूलकिट विवाद | मामले में ट्विटर के कार्यालयों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी के एक दिन बाद राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ”सत्य डरता नहीं।” साथ ही हैशटैग टूलकिट का इस्तेमाल किया।
2 thoughts on “टूलकिट विवाद | दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कराने वाले 2 कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस |Toolkit Case”