थाने पहुंची महिला ने सास ससुर व जेठ पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने व घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
थाना भवन नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में तहरीर दी कि पीड़िता का निकाह 7 वर्ष पूर्व हुआ था जिससे महिला को 3 बच्चे भी हैं। महिला का दांपत्य जीवन सुख में बीत रहा था। आरोप है कि महिला के सास ससुर व जेठ महिला से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए दो लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं।
थानाभवन: एक पत्नी को छोड़ दूसरी पत्नी के पास रह रहे पति के साथ विवाद
जिसे लेकर आरोपी महिला के साथ अक्सर मारपीट करते रहते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी जेठ ने महिला को गलत नियत से दबोच ने का भी प्रयास किया। महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने महिला व उसके बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।