पश्चिम बंगाल: मंत्री जाकिर हुसैन पर ट्रेन पकड़ते वक्त बम से हमला, सीआईडी करेगी मामले की जांच…

themagnewz09

Rate this post

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों द्वारा बम से किए गए हमले में मंत्री जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि मंत्री के साथ मौजूद कम से कम दो अन्य लोग भी इस हमले में घायल हुए हैं। अब सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल सीआईडी ने इस मामले की जांच को अपने हाथ में ले लिया है।

मंत्री की हालत के बारे में बताते हुए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अमिय कुमार बेरा ने बताया कि जाकिर हुसैन की हालत स्थिर है और अब वे खतरे से बाहर हैं। उनके एक हाथ और एक पैर में चोटें आई है। मंत्री को कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है।

वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हमले की निंदा की है। पीयूष गोयल ने कहा कि ‘मैं पश्चिम बंगाल के निमटीटा रेलवे स्टेशन पर हुए नृशंस बम हमले की निंदा करता हूं। इस हमले में जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।’

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री हुसैन स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और दो अन्य लोगों को जंगीपुरा उप संभागीय अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल में एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री को पैरों और पेट के निचले हिस्से में चोटें आई हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें कोलकाता के किसी अस्पताल में भेजने से पहले स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।’तृणमूल के नेता एवं वरिष्ठ मंत्री मलय घटक ने इस हमले के लिए पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि तृणमूल से निष्कासित किए गए एवं मुर्शिदाबाद जिला परिषद के सभाधिपति मुशर्रफ हुसैन ने दावा किया कि यह पार्टी के बीच आंतरिक कलह का नतीजा है।

पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिबाजी सिंह रॉय भी हमले में घायलवहीं एक अन्य हमले में उत्तरी कोलकाता के भाजपा जिलाध्यक्ष शिबाजी सिंह रॉय भी घायल हो गए हैं। शिबाजी, सुभेंदू अधिकारी और शंकुदेब पांडा समेत अन्य भाजपा नेताओं के साथ जा रहे थे उसी वक्त कथित तौर पर फूल बागान में कुछ व्यक्तियों द्वारा उनपर हमला किया गया। उन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता बाबू मास्टर पर हमला हुआ था। उनकी गाड़ी पर भी बम से हमला किया गया था। 10-12 बदमाशों ने उनकी गाड़ी घेरकर गोलीबारी की थी। उस वक्त बाबू मास्टर बशीरहाट से कोलकाता आ रहे थे। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए थे। घायल हालत में बाबू मास्टर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a Comment