राशिफल 17 जनवरी: मेष राशि वालों की सुधरेगी आर्थिक स्थिति, सिंह राशि के जातकों को मिल सकता है प्रमोशन, पढ़ें अन्य राशियों का हाल…

themagnewz09

Rate this post

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र धनु राशि में हैं। सूर्य, बुध, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। चंद्रमा का गोचर कुंभ राशि में पड़ रहा है।

राशिफल-

मेष-आर्थिक स्थिति सुधरेगी। यात्रा में लाभ होगा। शारीरिक, मानसिक और संतान की स्थिति सुधार की ओर है। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ-व्‍यवसायिक लाभ होगा। पैतृक सम्‍पत्ति का लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। गणेश जी की वंदना करें।

मिथुन-जोखिम से उबर चुके हैं। अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ रहे हैं। आपकी स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार साथ दे रहा है आपका। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार खुद ब खुद सही चलता रहेगा। मन: स्थिति को सुधार कर आगे बढ़ें। पीछे की चीजों को छोड़ दें। हनुमान जी की अराधना करते रहें।

सिंह-रोजगार में तरक्‍की, नौकरी-चाकरी में अच्‍छी स्थिति होगी। जीवनसाथी से समीपता होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। आपकी हर मामले में अच्‍छी स्थिति दिख रही है। नीली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर हो सकते हैं। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर लेकिन फिर भी आपकी स्थिति अच्‍छी दिख रही है। कोई जोखिम नहीं है। व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी दिख रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-बस भावनाओं पर काबू रखें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। घर में थोड़ा कलह का आगमन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

धनु-पराक्रम रंग लाएगा। योजनाओं को कार्यरूप देगा। जो सोचा है आपने उस पर अमल करें। भाइयों और मित्रों के साथ की वजह से आपका काम बन जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार खुद अच्‍छा हो जाएगा। सूर्यदेव को जल दें।

मकर-बस वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश अभी न करें। अभी जितना भी धन आ रहा है उसे संचित करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करें।

कुंभ-बिल्‍कुल सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। थोड़ी उर्जा जरूर कम रहेगी लेकिन आप भारी पड़ेंगे। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-थोड़ा मन परेशान रहेगा, खर्च को लेकर। प्रेम में थोड़ी दूरी का अनुभव करेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी थोड़ा नरम दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

Magnewz को अब आप google news Live, google hindi news india, google hindi news in hindi, google hindi news app, google in hindi, google news in english पर भी पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment