कुशीनगर कप्तानगंज
“विधान सभा रामकोला”
कल 26 जनवरी 72 वे गणतंत्र दिवस के महापर्व पर क्षेत्र रामकोला विधानसभा के गंभीरपुर चौराहे से किसानों ने तिरंगा यात्रा निकाली उस समय प्रशासन द्वारा तिरंगा यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन से रोक टोक हुई जबकि तिरंगा यात्रा गंभीरपुर चौराहे से कप्तानगंज तहसील तहसील पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाना था लेकिन प्रशासन के दबाव वह सरकार के दबाव के कारण तिरंगा यात्रा पचार चौराहे पर ही रोकना पड़ा तथा पचार चौराहे पर ही सभी किसान भाइयों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम को सम्पन्न किया.
जिसमे पूर्व विधायक शभू चोधरी 335 रामकोला श्री छोटे लाल यादव, परवेज आलम,अनिल यादव, विजय यादव, माधव सिंह, रमेश यादव,”सभासद गण शालू जायसवाल,महेश भारती, खलील अंसारी,अलाउद्दीन अंसारी, पिंटू यादव”फिरोज भाई ,के0के0 यादव,मुलायम यादव ,मोहम्मद आरिफ, लड्डन भाई ,विजय सिंह ,विद्या यादव, जितेंद्र यादव ,राजू सिंह ,विजय साहनी, राजू यादव, भोला यादव, शैलेश यादव ,अशफाक व आदि किसान मौजूद रहे. रिपोर्टर अरविंद श्रीवास्तव
Magnewz को अब आप google news Live, google hindi news india, google hindi news in hindi, google hindi news app, google in hindi, google news in english पर भी पढ़ सकते हैं.