Muzaffarnagar News | आज दिनांक 10/07/2021 को मेरठ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी का स्वागत आई.आई.ए मुजफ्फरनगर चैप्टर के अध्यक्ष विपुल भटनागर,उनकी टीम व समस्त आईआईए सदस्यों द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित कर के किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपस्थित रहे। निवर्तमान एनसीआर चेयरमैन श्री कुश पुरी ने कहा कि उद्योगों के लिए घोषणाएं तो बहुत होती हैं पर धरातल पर क्रियान्वन नहीं हो पाता हैं.
Muzaffarnagar News |आवश्यकता है कि उन योजनाओं का लाभ उद्योगों तक पहुंचे इसके लिए आई.आई.ए द्वारा केंद्रीय स्तर पर पहल की जानी आवश्यक है। निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव श्री अश्वनी खंडेलवाल जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में आई.आई.ए उद्योगों की समस्याओं पर कार्य करेगी व समस्याओं का समाधान होगा श्री के. अल.अग्रवाल ने विद्युत विभाग द्वारा की जा रही मनमानियां को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष उजागर करते हुए कहा कि लोड बढ़ाने पर विद्युत विभाग पुराना सामान अपने साथ उठा कर ले जाता है.
पूरी खबर पढ़ें : Sully Deals App को जानते हैं? हो रही थी मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ | Crime News Today
Muzaffarnagar News | जबकि वह सामान उपभोक्ता के द्वारा क्रय किया गया है वह उनकी संपत्ति है उस पर विद्युत विभाग का कोई अधिकार नहीं है। पूर्व चेयरमैन नवीन जैन ने कहा कि सरकार द्वारा लखनऊ में उद्यमी महासम्मेलन कर एमएसएमई व एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी 2017 की घोषणा की थी जिसमें बहुत सारे इन्सेंटिव दिए गए थे परंतु उस योजना में लगे उद्योगों को आज तक ₹1 भी नहीं मिला है व HV2 या उससे बड़े बिजली उपभोक्ता की मीटर रूम की ताली विभाग अपने साथ ले जाता है एक्सीडेंट होने या आग लगने की स्तिथी में उपभोक्ता को उस कमरे में जाने का कोई विकल्प नहीं होता है.
Muzaffarnagar News | यह विद्युत विभाग की हठधर्मिता है नियमानुसार मीटर रूम की चाबी नहीं ले जा सकते हैं।फेडरेशन ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री रजनीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फेडरेशन उद्योगों की लड़ाई में सदैव आपके साथ है। चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि संगठन ही शक्ति है संगठन में संवाद आवश्यक है.
पूरी खबर पढ़ें : 2021 डाइवोर्स अनाउंसमेंट के बाद Aamir Khan और Kiran Rao ने खुद बयां की रिश्ते की सच्चाई, Video में कहा…
Muzaffarnagar News | इसके लिए सभी सदस्यों के साथ निरंतर बैठके करेंगे जब सदस्य आपस में मिलेंगे तो अपनी समस्याएं साझा करेंगे व नए सुझाव देंगे इन समस्याओं को समय-समय पर विभिन्न अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हल कराने का प्रयास करेंगे जिससे कि उद्योगों के लिए सुरक्षित व सुगम माहौल बनेगा l
पूरी खबर पढ़ें : Latest news India | किसानों से बात के लिए सरकार तैयार, कोरोना से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान
Muzaffarnagar News | प्रयास करेंगे विभिन्न विषयों पर कंसलटेंट बुलाकर सेमिनार किये जाए व बायर सेलर मीट कराई जाएगी,उद्योग बंधु उद्योगों की समस्याओं को हल कराने का एक बहुत ही सशक्त माध्यम है उसे सुदृढ़ करने का प्रयास करेंगे व नया औद्योगिक क्षेत्र, ई एस आई सी हॉस्पिटल व एनसीआर के फायदों को भी एक्सप्लोर करेंगे उन्होंने 9 बिंदुओं का ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा जिसमें यूपीएसआईडीसी, बिजली, फायर व पोलूशन आदि समस्याएं प्रमुख है।
Report Shankar Sharma (S.J.) Magnewz India