Atiq Ahmed Live News | माफिया अतीक के बेटे असद के सुपुर्द ए खाक रस्म के दौरान शाइस्ता के आने की आशंका को लेकर पुलिस अलर्ट थी। इस दौरान पांच बुर्काबनशीं महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं कब्रिस्तान परिसर में स्थित मस्जिद में कुछ महिलाओं के मौजूद होने की बात पता चलने पर पुलिस वहां भी जांच के लिए पहुंच गई है।
Atiq Ahmed Live News | माफिया की पत्नी शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड में नामजद है और फरार चल रही है। अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने बताया कि अतीक और अशरफ को जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल पाई। बता दें कि डेढ़ बजे नमाज खत्म होने के बाद 2 बजे तक पुलिस पीएसी आरएएफ की तैनाती रहेगी।
Atiq Ahmed Live News | सुपुर्द-ए-खाक हुआ असद, नहीं आए शाइस्ता-अतीक, नाना बोले- जाने ऐसा क्या हुआ दिमाग फिर गया और अपराध कर डाला
Atiq Ahmed Live News Updates: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की माफियागीरी खत्म होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है। पहले संपत्तियों पर एक के बाद एक बुलडोजर चले और अब एक बेटे का ही एनकाउंटर हो गया। हालात ये है कि जिस अतीक के नाम की तूती पूरे यूपी में बोला करती थी, आज उसी माफिया के बेटे के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने से लोग कतरा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती है। वह भी इस हत्याकांड मामले में आरोपी है।
Atiq Ahmed Live News….
- असद के रिश्ते के नाना हामिद अली ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने पाबंदी लगाई थी। जिसके चलते जहां पुश्तैनी निवास पर गुस्ल की रस्म होनी चहिए थी वो नहीं सकी। असद से बरसो पहले मिला था। पढ़ने में अच्छा था लेकिन जाने ऐसा क्या हुआ दिमाग फिर गया और अपराध कर डाला।
- 10:27 AM, 15 Apr 2023 | दफन हुआ अतीक का बेटा असदकसारी-मसारी कब्रिस्तान में असद के शव की दफन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाहर निकल रहे लोगों से मीडिया बात करना चाहती हैं लेकिन लोग कतरा के निकल जा रहे हैं।
- 10:15 AM, 15 Apr 2023 | जनाजे में जाने के लिए आई कार्ड नहीं दिखाया जाताकब्रिस्तान पहुंची महिलाओं से पुलिस ने आई कार्ड मांगा तो नहीं दिखाया। बोली कि जनाजे में जाने के लिए आई कार्ड नहीं दिखाया जाता।
Atiq Ahmed Live News…
- 10:12 AM, 15 Apr 2023 | कसार-मसारी कब्रिस्तान पहुंची दो महिलाएं, एक बताई जा रही शाइस्ता की बहनदो महिलाएं कब्रिस्तान के अंदर गई हैं। यह कौन है अभी साफ नहीं है। इसमें एक शाइस्ता की बहन साहिन बताई जा रही है। दोनों के स्कूटी से आने की बात सामने आ रही है
- 09:50 AM, 15 Apr 2023 | कसारी-मसारी कब्रिस्तान में मौजूद है पूरा पुलिस-प्रशासनडीएम संजय खत्री और पुलिस आयुक्त रमित शर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कसारी-मसारी कब्रिस्तान में मौजूद हैं।
Asad Ahmad Encounter : स्पेशल डीजी ने कर दिया खुलासा- बताया क्यों किया असद और गुलाम का एनकाउंटर
Atiq Ahmad News | Atiq Ahmed Live News | उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।
स्पेशल डीजी ने बताया कि एनकाउंटर दोपहर साढ़े 12 और 1 बजे के बीच किया गया। यूपी के स्पेशल डीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं।
इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई। इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं। डीजी ने बताया कि गोलियां चलाने के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में दोनों लोग मारे गए।
Atiq Ahmed Live News | Magnewz | Hindi News | Live news