News of India | Violence In Junagardh | गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात (15-16 जून) अवैध दरगाह को लेकर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने जबरदस्त बवाल किया है. भीड़ ने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन के नोटिस के बाद जमकर पथराव किया और पुलिस चौकी पर हमला कर दिया. हमले में डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियां फूंक दी. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल इलाके में भारी तनाव है. बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
क्या है मामला ? News of India | Violence In Junagardh
प्रशासन ने जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन में एक दरगाह को लेकर अवैध निर्माण का नोटिस दिया था. इलाके के लोग इसका विरोध कर रहे थे. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी राात यही गुस्सा बेकाबू हुआ और जूनागढ़ में जंग जैसे हालात बन गए. जिस दरगाह को हटाए जाने का नोटिस दिया गया था, वो मजेवाड़ी दरवाजे के ठीक सामने स्थित है.
पांच दिन की डेडलाइन के बाद भी नोटिस को लेकर कोई जवाब पेश नहीं किया गया जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का फैसला किया. नगर निगम की टीम शुक्रवार शाम को ध्वस्तीकरण का नोटिस लगाने पहुंची थी, जिसके विरोध में भीड़ इकठ्ठा हो गई. थोड़ी ही देर में ये भीड़ उपद्रवियों की शक्ल में बदल गई और पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान वहां खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
News of India | Violence In Junagardh | बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 200-300 लोगों की भीड़ पत्थर चलाते और गाड़ियों को तोड़ते हुए दिख रही है. हिंसा भड़कने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को इलाके में भेजा गया.
वीडियो से उपद्रवियों की पहचान | News of India | Violence In Junagardh
बिपरजॉय के संकट के बीच पुलिस पर हमले की इस घटना को राज्य के गृह विभाग ने गंभीरता से लिया है। पुलिस के आला अधिकारी जूनागढ़ में हुए घटना पर नजर बनाए हुए हैं। तो वहीं पथराव करने वाले की पहचान के लिए सामने आए वीडियो और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। नोटिस में धार्मिक स्थल की वैधता को लेकर जानकारी मांगी गई थी। इस पूरी घटना पर हिंदू संगठनों से जुड़े एंटी लव जेहाद कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी ने हमला बोला है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
News of India | Violence In Junagardh | Violence in Gujarat | Gujarat News | Hindi News Live | Breaking News | junagarh violence
1 thought on “News of India | गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर भारी बवाल, भीड़ का पुलिस चौकी पर हमला 1 डीएसपी, 3 पीएसआई घायल, जमकर पथराव और आगजनी | Breaking News”