बाप रे, JioPhone Prime 4G फोन हुए लॉन्च, जाने इसके दमदार फीचर्स

themagnewz09

बाप रे, JioPhone Prime 4G फोन हुए लॉन्च, जाने इसके दमदार फीचर्स
Rate this post

JioPhone Prime 4G Launched in India: JioPhone Prime 4G को IMC के दौरान शोकेश किया गया था. इस फीचर फोन में 2.4 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है, जो 320×240 रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है और इस फोन में KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम को डाला गया है. आइए इसके फीचर्स और बाकी डिटेल्स पर नजर डालते है-

इस दमदार फीचर फोन को Indian Mobile Congress 2023 में पेश किया गया था और इस JioPhone Prime 4G फोन को लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन में कई सारें सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे WhatsApp, Facebook और YouTube. इस फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और पीला में पेश किया गया है. सबसे खास बात यह है, कि इसमें UPI जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते है.

JioPhone Prime 4G का डिस्प्ले

जिओ के इस फोन में 2.4 इंच का TFT (Thin Film Transistor) डिस्प्ले का यूज किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 320×240 पिक्सल का है. इस फोन को जल्द दिवाली तक मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा.

TODAY LATEST HINDI NEWS | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार, आज के मुख्य समाचार हिंदी में, आज की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS

JioPhone Prime 4G की कीमत

मीडिया रिपोर्ट के जानकारी से पता चला है, कि इस फोन का प्राइस 2,599 रुपये होने वाला है. इस फोन को Jio मार्ट के अलावा भी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल के जानकारी के अनुसार, फोन को दिवाली के शुभ अवसर से सेल शुरू किया जाएगा.

JioPhone Prime 4G स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले इसके कैमरा से शुरू करते है, इस फीचर फोन में 0.3MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है और इसके रियर कैमरा 2MP के साथ आता है. फीचर फोन होने के अलावा भी इसमें 4G कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है, इसमें यूट्यूब, फेसबुक, जिओ सिनेमा जैसे और भी एप्स का यूज कर सकते है.

पूरी खबर पढ़ें GOOGLE PAY LOAN: GOOGLE PAY में पैसे खत्म होने पर अब खुद ये APP देगी आपको पैसा, जाने कैसे करे आवेदन!

Prime 4G फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, इसमें ARM Cortex A53 प्रोसेसर को डाला गया है और डिवाइस में 5.0 Bluetooth वर्ज़न टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में 1800mAh पावर की बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार चार्ज होने पर आराम से दिन भर का बैकअप दे सकता है.

Prime 4G फोन में 512MB रैम दिया गया है और इसके इन्टर्नल स्टोरेज को 128GB का बढ़ा सकते है. डिवाइस की बॉडी, राउंड शेप में है और कंपनी का Logo मोबाइल के बैक साइड में स्थित है.

FeatureSpecifications
PriceRs 2,599
ColorsBlue, Yellow
DisplayTFT, 320×240 pixels resolution
DesignRounded edges, Jio logo on rear panel
ProcessorARM Cortex A53
Storage128GB (expandable)
Operating SystemKaiOS
SIM SlotSingle
Battery1,800mAh
Camera0.3MP front camera
Connectivity4G, Bluetooth 5.0, FM Radio, 3.5mm audio jack
Pre-loaded AppsYouTube, JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews, WhatsApp, Jiochat, Facebook, JioSaavn, JioCinema, JioPay
Supported Languages23
Warranty1 year
Launch OffersCashback, bank offers, coupons
AvailabilityListed on JioMart, official launch during Diwali in India
EventIMC 7th edition, October 27-29, 2023, Pragati Maidan, New Delhi

KaiOS पर चलता है JioPhone Prime 4G

JioPhone Prime 4G फोन में KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम को इनबिल्ड किया गया है. यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसे फीचर फोन में इस्तेमाल किया जाता है. ये डिवाइस सिर्फ जिओ सिम को सपोर्ट करता है, इसमें सिर्फ एक ही सिम कार्ड का यूज कर सकते है. इन सब के अलावा, इस डिवाइस में 23 अलग अलग भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है.

इस फोन से ऑनलाइन UPI के मदद से पैसा ट्रांसफर कर सकते है, क्योंकि इसमें Jio Pay एप्स दिया गया है.

JioPhone Prime 4G

Leave a Comment