Google Pay Loan: आज हमारे देश में अधिकतर चीजे डिजिटली होना शुरू हो चुकी हैं, बैंकिंग से लेकर घर पर खाना मंगवाना सब कुछ अब इंटरनेट के द्वारा आज हो सकता हैं। इंटरनेट बैंकिंग में Paytm और Google Pay जैसी कंपनियों ने UPI टेक्नोलॉजी के मदद से लोगो को लिए एक दूसरे से पेमेंट करने वाले काम को बेहद ही आसान बना दिया हैं।
Table of Contents
हमारे देश भारत में आज अधिकतर लोग UPI से पेमेंट करने के लिए Google Pay और Phone Pey जैसे एप्लीकेशनों का इस्तमाल करते हैं। पर अब Google Pay की तरफ से एक ऐसी अपडेट आई हैं जिसे पढ़कर आप खुशी से झूम उठेंगे क्योंकि अब अगर आपके Google Pay से पैसे खत्म हो जाते हैं तो ये एप्लीकेशन खुद आपको पैसा प्रदान करेगी।
MARUTI का करने खेल खत्म, आ रही है NEW MAHINDRA BOLERO CNG, गजब के माइलेज और पॉवर के साथ
दरअसल हाल ही में गूगल इंडिया ने भारत में सभी छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए अपने एप्लीकेशन में Google Pay Loan की सुविधा को शुरू किया हैं, जिसके तहत जब आपके Google Pay में पैसे नही होंगे तब आपको गूगल पे लोन की तरफ से पैसे मिल जाएंगे। आज के इस लेख में आप इस नए Google Pay Loan के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने वाले हैं।
सिर्फ 111 रुपए की किश्त पर मिल सकेगा लोन
गूगल इंडिया ने ट्विटर (X) प्लेटफार्म पर भारत में काम कर रहे छोटे व्यापारियों के लिए Sachet लोन की सुविधा को शुरू किया हैं, ताकि छोटे व्यापारी भी अपने बिजनेस को आसानी से आगे बढ़ा सके। गूगल के मुताबिक इस लोन सुविधा कि मदद से भारत के व्यापारी कम से कम 15,000 रुपए तक का भी लोन ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें हर महीने सिर्फ 111 रुपए की किश्त का भुगतान करना पड़ेगा।
लॉन्च से पहले सामने आई NEW TOYOTA FORTUNER की तस्वीरें, कमाल के लूक के साथ देंगी दस्तक
यह सैशे लोन की सुविधा लोगो को प्रदान करवाने के लिए गूगल ने DMI Finance कंपनी के साथ पार्टनरशिप की हैं। जिसके तहत लोग एक छोटी राशि का लोन लेकर उसे बहुत आसानी से 7 दिनो की अवधि से लेकर 1 साल के समय के बीच में पूरी लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं।
क्या होता हैं सैशे (Sachet) लोन?
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि गूगल ने छोटे व्यापारियों को Sachet Loan देने की सुविधा को शुरू किया हैं, पर ये Sachet लोन क्या होता हैं? चलिए यह जानते हैं।
TODAY GOLD PRICE : GOLD LATEST NEWS | आज इतना महंगा हुआ सोना, जाने क्या हैं सोने का भाव!
सैशे लोन एक तरह के बिल्कुल छोटे लोन होते हैं, जो आपको बहुत ही कम Tenure के लिए मिल जाते हैं। आमतौर पर ये लोन प्री अप्रूव्ड होते हैं और बहुत ही आसानी से किसी को भी मिल जाते हैं। इस तरह के लोन की किश्तें भी बहुत कम बनती हैं, जिसके कारण इन्हे आसानी से चुकाया भी जा सकता हैं।
सैशे लोन लेने के लिए आपको कई लोन एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिसकी मदद से आपको बेहद ही आसानी से छोटे अमाउंट के लोन मिल जाएंगे, साथ ही में इन सैशे लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं।
इस तरह करे Google Pay Loan के लिए आवेदन
अगर आप एक भारतीय व्यापारी हैं, और आप Google Pay Business एप्लीकेशन का इस्तमाल करते हैं तो आप गूगल पे के इस नई सुविधा का इस्तमाल कर सकते हैं। Google Pay Loan के लिए आप किस प्रकार आवेदन दे सकते हैं इसके बारे में हमने नीचे लिखा हुआ हैं।
- सबसे पहले आपको अपना Google Pay Business एप्लीकेशन खोलना पड़ेगा।
- फिर आपको Loan वाले टैब पर क्लिक करना होगा, Loans वाले टैब में आपको Offers का ऑप्शन मिलेगा।
- Offers ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जितना Loan चाहिए उसे क्लिक कर लीजिए, फिर आप Loan Lending वेबसाइट के ऊपर Redirect हो जाएंगे।
- लोन लैंडिंग वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी सभी Personal Details और आपको कितना लोन चाहिए इन सब की डिटेल्स सही सही भरनी होगी।
- सभी Details सही सही भरने के बाद आपको E-Sign करना होगा और अपनी KYC पूरी करनी होगी ताकि आपका Loan Application आगे वेरिफिकेशन के लिए जा सके। KYC करने के बाद आपका एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के लिए आगे चले जाएगा।
फिर जैसे ही आपके सभी डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई हो जाते हैं तो आपके बैंक खाता में Google Pay की तरफ से लोन राशि जमा कर दी जाएगी। तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से Google Pay Loan के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।
Google Pay Loan Important Details
Article Name | Google Pay Loan Details |
Loan App Name | Google Pay Business |
Minimum Loan Amount | ₹15,000 |
Starting Monthly EMI | ₹111 |
Loan Lender | DMI Finance, Axis Bank, ICICI Bank |
आपको ये भी बता दें कि Google India ने यह भी कहा हैं की हम अधिकतर यह लोन उन लोगो को देंगे जिनकी महीने की आय 30,000 रुपए से कम की हैं और जो लोग टायर 2 और टायर 3 शहरों में रहते हैं।
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Google Pay Loan की जानकारी हो गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी सांझा करें ताकि उन्हें भी इस Google Pay Loan की जानकारी हो सके। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के बिजनेस पेज को जरुर पढ़े।
आम पूछे जाने वाले प्रश्न: Google Pay Loan
क्या UPI अकाउंट में लोन ट्रांसफर हो सकता हैं?
जी हाँ, कई बैंक कंपनिया लोन अमाउंट को UPI अकाउंट में ट्रांसफर कर देती हैं पर ये चीज अधिकतर Pre Approved लोन पर लागु हो सकती हैं।
Google Pay कंपनी के CEO कौन हैं?
Google Pay कंपनी के CEO Sajith Sivanandan हैं।
9 thoughts on “Google Pay Loan: Google Pay में पैसे खत्म होने पर अब खुद ये App देगी आपको पैसा, जाने कैसे करे आवेदन!”