Happy Diwali 2023 | Diwali Wishes: पांच राजयोग के साथ इस शुभ मुहूर्त में होगी दिवाली पर लक्ष्मी पूजा, वर्षों बाद बना ऐसा संयोग

themagnewz09

Updated on:

Diwali 2023 Date: किस दिन है दिवाली? यहां जानें 5 दिन के दीपोत्सव पर्व की महत्वपूर्ण तिथियां
5/5 - (2 votes)

Diwali 2023: किस दिन मनाया जाएगा दीपावली का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और भोग | When is Deepawali

Table of Contents

When is Diwali in 2023? 12 नवंबर 2023 को दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:40 से शुरू होकर 7:36 तक रहेगा. वहीं महानिशीथ काल का मुहूर्त देर रात 11:49 से मध्य रात्रि 12:31 तक रहेगा, माना जाता है कि इस मुहूर्त में लक्ष्मी जी की पूजा करने से अपार सुख समृद्धि मिलता है.

Diwali 2023: हिंदू धर्म में दीपावली के त्यौहार का बहुत महत्व होता है. साल भर लोग इस खास त्योहार का इंतजार करते हैं, दीपों से घरों को सजाते हैं, पटाखे जलाते हैं, ढेर सारी मिठाइयां बनाते हैं और पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में इस साल दीपावली का त्योहार कब मनाया जाएगा, इसका शुभ मुहूर्त क्या है, पूजा कैसे की जानी चाहिए और भोग स्वरूप आप क्या चढ़ा सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं. तो चलिए जानते हैं साल 2023 में किस दिन मनाई जाएगी दिवाली. 

RAMA EKADASHI | आज रमा एकादशी जानें, शुभ मुहूर्त और रमा एकादशी व्रत, विष्णु पूजा से गुरु दोष होंगे दूर, जानें मुहूर्त, राहुकाल और दिशाशूल

दिवाली कैलेंडर 2023

धनतेरस10 नवंबर
नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली)12 नवंबर
दिवाली12 नवंबर
गोवर्धन पूजा 14 नवंबर
भाई दूज 15 नवंबर

साल 2023 में दिपावली कब है, क्‍या है पूरा का शुभ मुहूर्त, कैसे करें सेलेब्रेट | Diwali 2023 Date: When is Deepawali? Diwali Date and Muhrat

दीपावली कब है 2023: इस दिन मनाया जाएगा दीपावली का त्योहार

साल 2023 में दीपावली का त्योहार 12 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा, इस दिन कार्तिक मास अमावस्या तिथि है.  12 नवंबर 2023 को दीपावली दोपहर 2:44 से शुरू हो जाएगी और इसका समापन 13 नवंबर 2023 को दोपहर 2:56 पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि के आधार पर ही कोई भी त्योहार मनाया जाता है, ऐसे में दीपावली 12 नवंबर को मनाई जाएगी.

TODAY LATEST HINDI NEWS | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार, आज के मुख्य समाचार हिंदी में, आज की बड़ी खबरें | BREAKING NEWS आज की ताजा खबरें |

दीपावली 2023 पर पूजा का शुभ मुहूर्त ( Diwali 2023 Shubh muhurat)

12 नवंबर 2023 को दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:40 से शुरू होकर 7:36 तक रहेगा. वहीं महानिशीथ काल का मुहूर्त देर रात 11:49 से मध्य रात्रि 12:31 तक रहेगा, माना जाता है कि इस मुहूर्त में लक्ष्मी जी की पूजा करने से अपार सुख समृद्धि मिलता है.

ऐसे करें दीपावली की पूजा (Diwali Puja Vidhi)

दीपावली की पूजा हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए, इस दौरान सबसे पहले कलश पर तिलक लगाकर पूजा की शुरुआत करें. हाथ में अक्षत और फूल लेकर मां लक्ष्मी और गणेश जी का ध्यान करें, फूल और अक्षत को गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर अर्पित करें, रोली, चंदन, अक्षत, माला, पहनकर भगवान का ध्यान करें. उनके सामने खिल-खिलौने, बताशे, फल, मिठाई रखें और पूरा परिवार साथ मिलकर गणेश जी और लक्ष्मी जी की कथा सुने और फिर आरती करें.

Diwali 2023: पांच राजयोग के साथ इस शुभ मुहूर्त में होगी दिवाली पर लक्ष्मी पूजा, वर्षों बाद बना ऐसा संयोग

Laxmi Puja Muhurat And Auspicious Yoga On Diwali 2023: आज दीपावली है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर पूरे देशभर में दिवाली का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व होता है। दिवाली की तैयारियां कई दिनों पहले से होने लगती है। दिवाली पर पूरे घर को दीयों और रंगबिरंगी लाइटों से सजाया जाता है। हर वर्ष दीपोत्सव का पर्व 5 दिनों तक मनाया जाता है।

धनतरेस से दिवाली का त्योहार शुरू हो जाता है और फिर इसके बाद नरक चतुर्दशी जिसे छोटी दिवाली भी कहते हैं मनाया जाता है। इसके बाद दिवाली फिर अगले दिन गोवर्धन पूजा और आखिरी दिन भाई दूज का त्योहार आता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक इस साल दीपावली बहुत ही खास रहेगी, क्योंकि कई दशकों के बाद दिवाली पर एक साथ कई शुभ योग और राजयोग का निर्माण हुआ है।

दिवाली 2023 और शुभ योग

दिवाली का त्योहार कार्तिक माह के अमावस्या तिथि पर मनाने का विधान होता है। दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन का काफी महत्व होता है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए प्रदोष काल का समय सबसे अच्छा माना जाता है। दिवाली पर अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगी। वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक दिवाली की शाम के समय जब लक्ष्मी पूजा होगी उसी दौरान 5 राजयोग का निर्माण भी होगा। इसके अलावा आयुष्मान, सौभाग्य और महालक्ष्मी योग भी बनेगा। इस तरह से दिवाली 8 शुभ योगों में मनाई जाएगी।ज्योतिषाचार्यो का मनाना है कि दीपावली पर इस तरह का शुभ योग कई दशकों के बाद बना है। ऐसे में इस शुभ योग में दिवाली सभी के लिए सुख-समृद्धि और मंगलकामना साबित होगी। 

दीपावली पर 5 राजयोग

इस साल दिवाली पर एक साथ 5 राजयोग देखने को मिलेगा। ये 5 राजयोग गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा नाम के होंगे। इन राजयोगों का निर्माण शुक्र, बुध, चंद्रमा और गुरु ग्रह स्थितियों के कारण बनेंगे। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गजकेसरी योग को बहुत ही शुभ माना जाता है।

यह योग मान-सम्मान और लाभ देने वाला साबित होता है। वहीं हर्ष योग धन में वृद्धि और यश दिलाता है। जबकि बाकी काहल ,उभयचरी और दुर्धरा योग शुभता और शांति दिलाता है। वहीं कई सालों बाद दिवाली पर दुर्लभ संयोग भी देखने को मिलेगा जब शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान होकर शश महापुरुष राजयोग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा दिवाली पर आयुष्मान और सौभाग्य योग का निर्माण भी होगा।

12 नवंबर को सुबह चतुर्दशी और दोपहर बाद अमावस्या तिथि | diwali puja muhurat 2023

इस वर्ष छोटी और बड़ी दिवाली दोनों ही एक दिन यानी 12 नवंबर को ही मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार 12 नवंबर को सुबह तक रूप चौदस रहेगी फिर दोपहर ढाई बजे के बाद कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी। शास्त्रों के अनुसार दिवाली पर लक्ष्मी पूजन हमेशा अमावस्या की रात को होती है। इस वजह से दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा 12 नवंबर को रात को होगी। अमावस्या तिथि 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक ही रहेगी। 

कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस बार कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि 12 और 13 नवंबर दोनों ही दिन रहेगी, लेकिन दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को ही मनाया जाएगा। 12 नवंबर को दोपहर अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी ऐसे में रविवार की रात को ही लक्ष्मी पूजन के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दरअसल हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि दिवाली पर लक्ष्मी पूजा हमेशा ही अमावस्या तिथि और प्रदोष काल के संयोग में ही करना चाहिए। इस कारण से 12 नवंबर को ही शुभ दीपावली मनाई जाएगी। 

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा का मुहूर्त- 12 नवंबर 2023

Laxmi Pujan Diwali 2023 Muhurat Time: इस मुहूर्त पर ही करें दिवाली की पूजा | Puja Time

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2023 : शाम 05 बजकर 40 मिनट से शाम 07 बजकर 36 मिनट तक। 
अवधि: 01 घंटा 54 मिनट 
प्रदोष काल- 05:29 से 08:07 तक
वृषभ काल- 05:40 से 07 :36 तक

दिवाली महानिशीथ काल पूजा मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त- 11:39 से 12:31 तक
अवधि- 52 मिनट
महानिशीथ काल- 11:39  से 12:31 तक
सिंह काल- 12:12 से 02:30 तक

दिवाली शुभ चौघड़िया पूजा मुहूर्त
अपराह्न मुहूर्त्त (शुभ)- 01:26 से 02:47 तक
सायंकाल मुहूर्त्त (शुभ, अमृत, चल)- 05:29 से 10:26 तक
रात्रि मुहूर्त्त (लाभ)- 01:44 से 03:23 तक
उषाकाल मुहूर्त्त (शुभ)- 05:02 से 06:41 तक

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि

  • दिवाली पर शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश की पूजा विधि पूर्वक की जाती है। 
  • इस दिन सबसे पहले कलश पर तिलक लगाकर पूजा आरम्भ करें। 
  • इसके बाद अपने हाथ में फूल और चावल लेकर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का ध्यान करें। 
  • ध्यान के पश्चात गणेश जी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर फूल और अक्षत अर्पण करें। 
  • फिर दोनों प्रतिमाओं को चौकी से उठाकर एक थाली में रखें और दूध, दही, शहद, तुलसी और गंगाजल के मिश्रण से स्नान कराएं। 
  • इसके बाद स्वच्छ जल से स्नान कराकर वापस चौकी पर विराजित कर दें। 
  • स्नान कराने के उपरांत लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को टीका लगाएं। माता लक्ष्मी और गणेश जी को हार पहनाएं। 
  • इसके बाद लक्ष्मी गणेश जी के सामने बताशे, मिठाइयां फल, पैसे और सोने के आभूषण रखें। 
  • फिर पूरा परिवार मिलकर गणेश जी और लक्ष्मी माता की कथा सुनें और फिर मां लक्ष्मी की आरती उतारें।

BIKAJI SUCCESS STORY: 8वीं पास सख़्श ने सिर्फ भुजिया बेचकर बना डाली 1000+ करोड़ की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

गणेश जी और माता लक्ष्मी को दीपावली पर चढ़ाएं ये भोग

लक्ष्मी जी को मखाना, सिंघाड़े, बताशे, हलवा, खीर, अनार, पान के पत्ते, सफेद और पीले रंग के मिष्ठान जरूर अर्पित किए जाने चाहिए. कहते हैं कि दीपावली के दिन ये चीजें लक्ष्मी जी को चढ़ाने से घर में सुख शांति आती है और मां लक्ष्मी अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखती हैं. इसके अलावा गणपति जी और लक्ष्मी मां को घर में बनाई हुई गुजिया, पपड़ी, अनरसा और लड्डू का भोग भी लगाया जाना चाहिए.

Diwali Rangoli Idea | Rangoli design for diwali

Diwali, Deepavali | Rangoli designs diwali, Happy diwali rangoli, Diwali rangoli

Diwali rangoli | Easy Rangoli Designs For Diwali

diwali rangoli | Easy Rangoli Designs For Diwali | rangoli design for diwali

Happy Diwali 2023 Wishes: इन संदेशों के साथ अपने प्रियजनों को भेंजे दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं

Diwali 2023 Wishes & Quotes in Hindi: दिवाली पर अपने शुभचितकों को इन विशेज के जरिए दे बधाई

100+ दिवाली की शुभकामनाएं संदेश (2023) | Happy Diwali Wishes, Messages, Quotes in Hindi

1. प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।

happy diwali wishes



2. सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।

3. श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।
शुभ दीपावली।।

diwali wishes



4. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

5. जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।

6. सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

happy diwali images



7. दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

8. पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।

9. आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।

10. रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

wish you all happy diwali

Diwali Wishes in Hindi 2023 Shayari For Friends and Relatives, Students, Love – दिवाली की शुभकामनाएं हिंदी में

Diwali Wishes in Hindi 2023: जैसा की हम सभी को पता है की दिवाली सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है, यह त्योहार रोशनी और खुशी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। दिवाली के दिन लोग अपने घरों को साफ-सुथरा करते हैं, दीये जलाते हैं और मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं। दिवाली के अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते हैं और मिठाइयां और उपहार भेंट करते हैं।

happy diwali photo, happy diwali wishes in hindi, happy diwali image

यह दिवाली पर्व खुशियों और उत्सव का समय है। यह एक ऐसा समय है जब लोग अपने प्रियजनों के साथ समय बिताते हैं और खुशियां बांटते हैं। मैं आशा करता हूं कि आप सभी के लिए यह दिवाली बहुत ही खास और यादगार हो। आप अपने परिजनों को शुभकामनाएं देने के लिए नीचे दिए गए कुछ अनमोल शब्द का इस्तेमाल कर सकते है।

Happy Diwali Wishes in Hindi 2023

आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी पाठकों को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देने के बारे मे बताने वाले है। हम आपको बता दे की आप आप इस Diwali Wishes in Hindi 2023 को अपने प्रियजनों को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया, ईमेल, या एसएमएस का उपयोग कर सकते हैं। आप उन्हें एक व्यक्तिगत संदेश लिख सकते हैं या एक कार्ड या ई-कार्ड भेज सकते हैं।

Diwali Wishes in Hindi Love

  1. मेरे प्यार, तुम्हें दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। तुम्हारे जीवन में हमेशा रोशनी और खुशहाली रहे।
  2. तुम्हारे प्यार ने मेरे जीवन में रोशनी की है। दिवाली के इस पावन पर्व पर मैं तुम्हें ढेर सारी खुशियां और प्यार देता हूं।
  3. तुम मेरे लिए लक्ष्मी और गणेश हो। तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरे प्यार!
  4. इस दिवाली पर मैं तुम्हें अपने प्यार का तोहफा देता हूं। तुम्हें हमेशा खुश रखना मेरा वादा है।
  5. दीपावली की रोशनी की तरह तुम्हारा प्यार भी मेरे जीवन में हमेशा चमकता रहे। तुम्हें बहुत सारा प्यार, मेरे प्यारे पति/पत्नी/प्रेमी/प्रेमिका।

Diwali Wishes in Hindi Shayari

  1. दीपों का ये त्योहार लाया है खुशियाँ हज़ार, आपके जीवन में हो उजाला हो सदा ही सवार।
  2. दीपावली की रोशनी से जगमगाए आपका घर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आप पर सदा ही ठहर।
  3. दीपों का ये त्योहार मनाएँ दिल खोलकर, अपनों के साथ खुशियाँ बाँटें भरपूर होकर।
  4. आपके जीवन में हो खुशियों का सिलसिला, दीपावली की शुभकामनाएं, हर पल मुस्कुराइए आप खिल-खिलकर।
  5. दीपों का ये त्योहार मिटा दे आपकी हर तकलीफ़, माँ लक्ष्मी की कृपा से हो आपके जीवन में खुशियाँ और राहत।

Happy Diwali Wishes in Hindi Love

  1. इस दिवाली पर मैं तुम्हें अपने प्यार का तोहफा देता हूं। तुम्हें हमेशा खुश रखना मेरा वादा है।
  2. दीपावली की रोशनी की तरह तुम्हारा प्यार भी मेरे जीवन में हमेशा चमकता रहे। तुम्हें बहुत सारा प्यार, मेरे प्यारे पति/पत्नी/प्रेमी/प्रेमिका।
  3. तुम मेरे लिए लक्ष्मी और गणेश हो। तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरे प्यार!
  4. तुम्हारे प्यार ने मेरे जीवन में रोशनी की है। दिवाली के इस पावन पर्व पर मैं तुम्हें ढेर सारी खुशियां और प्यार देता हूं।**
  5. मेरे प्यार, तुम्हें दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। तुम्हारे जीवन में हमेशा रोशनी और खुशहाली रहे।

Diwali Wishes in Hindi for Students

  1. दीपों के इस पावन पर्व पर आपको ज्ञान की रोशनी मिले और आप अपनी पढ़ाई में सफल हों। शुभ दीपावली!
  2. मां लक्ष्मी आपको अपने आशीर्वाद से ऐसी सफलता प्रदान करें कि आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकें। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
  3. आपकी पढ़ाई में उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। दिवाली की शुभकामनाएं!
  4. इस दिवाली पर आपको ज्ञान, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मिले। शुभ दीपावली!
  5. आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें और अपनी पढ़ाई में सफल हों। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

“दीवाली की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दे, और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन को सफलता से भर दे। आने वाला साल आपको सब ख़ुशी प्रदान करे| शुभ दीपावली! ”

आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

happy diwali photo, happy diwali wishes in hindi, happy diwali image


रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं.

“दीवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। इस दिव्य अवसर पर, आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें। शुभ दीपावली! ”

happy diwali photo, happy diwali wishes in hindi, happy diwali image

“माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। शुभ दीपावली!

“दिवाली की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे। माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बरस जाए। आपके घर में खुशियाँ और समृद्धि का वास हो। और आपका जीवन सफलता से भरा हो। शुभ दीपावली! ”

USA FINANCE

1 thought on “Happy Diwali 2023 | Diwali Wishes: पांच राजयोग के साथ इस शुभ मुहूर्त में होगी दिवाली पर लक्ष्मी पूजा, वर्षों बाद बना ऐसा संयोग”

Leave a Comment