ABD | एबी डिविलियर्स (ab de villiers) के रिटायरमेंट से क्रिकेट जगत में मायूसी, युवा और दिग्गज खिलाड़ी एक सुर में बोले- MISS YOU!

themagnewz09

ABD
Rate this post

ABD | दुनिया भर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. डिविलियर्स ने चार साल पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन वह लगातार टी20 लीग्स में खेल रहे थे. आईपीएल (IPL) में डिविलियर्स हमेशा से ही आरसीबी (RCB) का अहम हिस्सा रहे. उनके रिटायरमेंट से सिर्फ फैंस में ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत में भी मायूसी छा गई है.

अलविदा क्रिकेट डिविलियर्स | ABD | AB De villiers retirement

आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (ab de villiers) ने 17 साल तक अपनी ‘360 डिग्री बल्लेबाजी’ के दम पर नयी बुलंदियों को छूने के बाद खेल के हर प्रारूप से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही 37 वर्ष के डिविलियर्स का आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से नाता भी टूट गया। डिविलियर्स ने ट्विटर पर यह घोषणा की।

1 3
ABD | AB De villiers retirement | ab de villiers news

IND VS NZ Match 2021| भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए तय हुईं टिकट दर, यहां जानिए कैसे बुक कर सकते हैं अपनी सीट

दक्षिण अफ्रीका के लिये उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने एक बयान में कहा,‘ यह असाधारण सफर रहा है लेकिन मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा ,‘अपने बड़े भाइयों के साथ घर के अहाते में खेलने से लेकर अब तक मैंने खेल का पूरा मजा लिया है। अब 37 वर्ष की उम्र में लगता है कि लौ अब उतनी तेज नहीं रह गई है। वह 2018 में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

2 1
ab de villiers | ab de villiers news | ab de villiers retirement | Kohli and ABD

डिविलियर्स (ABD) ने लिखा है, ‘मेरी यात्रा शानदार रही है, लेकिन अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है. घर के पीछे अपने बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलने से लेकर अब तक मैंने इस खेल को खूब मजे और ऊर्जा के साथ खेला है. अब 37 साल की उम्र में वो आग इतनी तेज नहीं जल रही है.’

Bunty Aur Babli 2 Review | पुरानी बोतल में यह है नई शराब, बाजार में ब्रांड को भुनाने की कोशिश

अपने इस ट्वीट में डिविलियर्स (ab de villiers) ने अपनी फोटो के साथ हिंदी, अंग्रेजी और अफ्रीका की भाषा में धन्यवाद लिखा है. डिविलियर्स के इस ट्वीट के बाद उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया. कुछ ने उन्हें महान कहा तो कुछ उन्हें अपनी प्रेरणा बताया. कुछ ने उनके साथ की यादें शेयर की तो किसी ने उनके खिलाफ खेलने का अनुभव साझा किया.

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support MagNewz

डिविलियर्स (ABD) के जाने से मायूस हुआ क्रिकेट जगत | AB De villiers news

एबी डिविलियर्स (ab de villiers) के साथी फाफ डु प्लेसी ने ट्वीट किया, ‘आपके खास करियर के लिए आपको शुभकामनाएं. मैं बहुत भाग्यशाली था कि आपके साथ मैदान पर उतर सका. आपके बिना खेल हमेशा जैसा नहीं होगा. मैंने जितने भी लोगों के साथ क्रिकेट खेला आप उनमें सबसे महान हैं.

अपने समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : कोहली

डिविलियर्स के शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में क्रिकेट जगत ने उनके खेल की सराहना करते हुए विदाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कोहली ने उन्हें ‘अपने समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ करार दिया। वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा, ‘ मैंने अब तक का सबसे अच्छा (क्रिकेट) देखा है और मैं जिस ‘मिस्टर 360’ अनुसरण करता हूं, वह अपने दम पर खेल को अगले स्तर पर ले गया।’

Koo App | अपनी भाषा में हर तरह के मुद्दों पर विचार रखने का भारतीय मंच है Koo, इसका ‘टॉक टू टाइप’ फीचर आपको करेगा प्रभावित | 2021

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए बधाई। आधुनिक दौर के महान खिलाड़ियों में से एक और इतने सारे लोगों के लिए प्रेरणा। आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’ श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा,‘ शानदार करियर के लिए बधाई। आप मैदान पर और मैदान के बाहर शानदार व्यक्ति है। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्विटर पर पर लिखा,‘शानदार यादें, कई रिकॉर्ड को तोड़ने और मनोरंजन के लिए धन्यवाद। हम खेल में आपके योगदान को सलाम करते हैं।’

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धन ने भी डिविलियर्स को शानदार करियर पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए बहुत बधाई. मैदान पर और उसके बाद आप बेहद शानदार हैं. भविष्य के लिए शुभकमानाएं’.

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉस बटलर ने बताया कि वह डिविलियर्स की बल्लेबाजी देखने के लिए टीवी चलाया करते थे. उन्होंने डिविलियर्स को शानदार करियर के लिए धन्यवाद कहा.

Leave a Comment