Bhawanipur By Election Result 2021 LIVE Updates | भवानीपुर में ममता बनर्जी की बड़ी जीत, बनी रहेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, 58832 मतों के अंतर से हासिल की जीत

themagnewz09

Bhawanipur By Election Result
Rate this post

West Bengal Bhabanipur By Election Result 2021 LIVE, Bhawanipur By Election Result 2021, Samserganj, Jangipur, Odisha Pipili Election Result 2021 LIVE Updates: आज पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों भवानीपुर, समसेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा की पीपली में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। हर किसी की नजर भवानीपुर पर थी। ममता बनर्जी ने यहां से जीत हासिल कर ली है।

Bhawanipur By Election Result | आज का दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बेहद अहम रहा। दरअसल, आज भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनका इस सीट पर जीत हासिल करना बेहद जरूरी था। इस साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वो नंदीग्राम सीट से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से हार गईं थीं।

देश में अकाल के हालात ऐसे संभाले, कभी नहीं भुला सकते लाल बहादुर शास्त्री की ये बातें

टीएमसी ने चुनाव जीता और वो मुख्यमंत्री बनीं, ऐसे में उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करना बेहद आवश्यक था। ममता बनर्जी ने भवानीपुर से बड़ी जीत हासिल की है। वो 58 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती हैं।

58,832 वोटों के अंतर से जीतीं ममता बनर्जी | Bhawanipur By Election Result | Mamta Benerjee

कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है।  जब से बंगाल में चुनाव शुरू हुए केंद्र सरकार ने हमें (सत्ता से) हटाने की साजिश रची। मैं 6 महीने के भीतर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग और हमें वोट देने के लिए जनता की आभारी हूं। यहां (भवानीपुर में) लगभग 46% लोग गैर-बंगाली हैं। उन सभी ने मुझे वोट दिया है। पश्चिम बंगाल के लोग भवानीपुर देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है।

7th Pay Commission | केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में मिलेगा Double Bonanza! देखें DA और HRA का कैलकुलेशन | 

52 हजार से ज्यादा वोटों से आगे ममता बनर्जी | Bhawanipur By Election Result

चुनाव आयोग के अनुसार, 19वें दौर की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 52,017 मतों से आगे चल रही हैं। टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कोलकाता में जश्न मनाया। सीएम के भाई कार्तिक ने कहा कि यहां टीएमसी के अलावा किसी अन्य पार्टी का कोई आधार नहीं है। पार्टी और दीदी लोगों के लिए काम करते हैं। हम 2024 में दिल्ली में सरकार बनाएंगे।

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

45 हजार से ज्यादा वोटों से आगे ममता बनर्जी | Bhawanipur By Election Result

17 राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी को मिले 67,620 वोट, प्रियंका को मिले 21,882 वोट, श्रीजीब को मिले 2896 वोट। ममता बनर्जी 45 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं।

WhatsApp को मजेदार बनाने के लिए आने वाले हैं ये 5-Top Class फीचर्स, आपका दिल कर देंगे खुश, जानिए

चुनाव आयोग का ममता सरकार को निर्देश, उपचुनाव में जीत पर न मने कोई जश्न

Bhawanipur By Election Result | पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने से पहले चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए किसी तरह का जश्न न मनाने के निर्देश दिए हैं. चुनाव आयोग ने पत्र में राज्य की ममता सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उपचुनाव के वोटों की गिनती के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी भी तरह का जश्न न मनाया जाए.

इसके साथ ही, आयोग ने राज्य सरकार से कहा कि वे उन सभी कदमों को उठएं ताकि नतीजे आने के बाद राज्य में किसी तरह की हिंसा न हो. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद राज्य में व्यापक हिंसा और आगजनी हुई थी. बीजेपी ने उस हिंसा के लिए टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया

Leave a Comment