CAT 2021, CAT Exam 2021, CAT Exam Guidelines | देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान (Management Institute) यानी आईआईएम (IIM) से एमबीए कोर्स (MBA Course) करने के लिए कैट परीक्षा (CAT Exam 2021) देना अनिवार्य है. यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. इस साल परीक्षा 28 नवंबर 2021 रविवार को हो रही है (CAT Exam 2021 Date).
कैट परीक्षा में अच्छे स्कोर हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक और प्रिफरेंस के हिसाब से आईआईएम में एडमिशन मिलेगा. आईआईएम (IIM Official Website) की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर कैट परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं (CAT Exam Guidelines).
देश में कोविड 19 संक्रमण (Covid 19 Pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में कैट परीक्षा (CAT Exam 2021) देने वाले उम्मीदवारों को भी कई बातों का ख्याल रखना होगा. आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर कैट परीक्षा से जुड़े कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं (CAT Exam Guidelines), जिनका ख्याल रखा जाना बहुत जरूरी है. अगर आप भी कल होने वाली कैट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो जानिए वे चीजें, जिन पर संस्थान की तरफ से रोक लगा दी गई है.
कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन है जरूरी | CAT EXAM GUIDELINES
कैट परीक्षा के सभी कैंडिडेट्स को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा (Covid 19 Protocol). सभी उम्मीदवार मास्क पहनकर एग्जाम सेंटर जाएं. अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें. इसके साथ ही एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें.
एग्जाम सेंटर में जरूर ले जाएं ये चीजें
कैट परीक्षा के सभी उम्मीदवारों को अपने साथ कैट 2021 एडमिट कार्ड (CAT 2021 Admit Card), फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नियोक्ता आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, कॉलेज आईडी) ले जाना अनिवार्य है. पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट्स चिकित्सा प्रमाण पत्र लेकर जाएं. अगर कैंडिडेट्स द्वारा कोई नाम परिवर्तन किया जाता है तो उन्हें उसके संबंध में संबंधित मुंशी दस्तावेज लेकर जाने होंगे.
परीक्षा में मना हैं ये चीजें
कैट परीक्षा 2021 (CAT Exam 2021) के लिए जारी की गईं गाइडलाइंस में कुछ चीजों पर रोक भी लगाई गई है. जानिए उनके बारे में-
1- जींस, ट्राउजर या पैंट आदि में ज्यादा जेब या बटन नहीं होनी चाहिए.
2- किसी भी तरह की ज्वेलरी पहनने की अनुमति नहीं है.
3- परीक्षा हॉल में कोई भी कीमती चीज लेकर जाने की मनाही है.
4- हाथों पर मेहंदी लगाने की इजाजत नहीं दी गई है.
5- परीक्षा हॉल के अंदर बैग ले जाना मना है.
6- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन, घड़ी, कैलकुलेटर या काला चश्मा भी नहीं ले जा सकते हैं.