Colombia की मशहूर सिंगर Shakira पर चल सकता है मुकदमा, जज ने कहा- हमें मिले सबूत 2021

themagnewz09

Colombia
Rate this post

कोलंबिया (Colombia) की मशहूर सिंगर शकीरा (Shakira) द्वारा कथित टैक्स चोरी के मामले की जांच करने वाले स्पेन के जस्टिस ने उस पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की है. जांच में यह निष्कर्ष निकला कि ऐसे सबूत हैं कि पॉप स्टार ने देश में टैक्स चुकाने की प्रतिबद्धता का पालन नहीं किया.

3 साल की जांच में मिले सबूत | Colombia

पूरी खबर पढ़ें : National News | समाज के लिए एक मिसाल प्रमुख समाजसेवी श्री लखमिन्दर खुराना

जस्टिस मार्को जुबेरियास (Marco Juberias) ने अपने आदेश में लिखा है कि, ‘3 साल की उनकी जांच में पाया गया कि इस मामले में शकीरा के खिलाफ अदालत में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. इस फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है.’

‘हमने बकाया टैक्स जमा कर दिया था’

पूरी खबर पढ़ें : Ramappa Temple | विश्व धरोहर में शामिल हुआ हजार खंभों वाला ये शिव मंदिर; यहां मौजूद हैं श्रीहरि और सूर्य देवता, पीएम मोदी ने दी बधाई | 2021

प्रोसिक्यूटर ने दिसंबर 2019 में आरोप लगाया कि गायिका ने स्पेन में 2012 और 2014 के बीच 1.64 करोड़ डॉलर कर का भुगतान नहीं किया. पनामा में अपने आवास के बावजूद वह इस अवधि में स्पेन में रह रही थीं. शकीरा (44) ने जून 2019 में अपनी गवाही में किसी गड़बड़ी से इनकार किया था. शकीरा की पब्लिक रिलेशन टीम ने कहा था कि टैक्स ऑफिस द्वारा बकाए के बारे में सूचित करने पर उन्होंने रकम का भुगतान कर दिया था.

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

लग सकता है जुर्माना, सजा भी मुमकिन | Colombia Singer Shakira

बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के लिए दोष साबित होने पर शकीरा पर जुर्माना लग सकता है. साथ ही कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है. हालांकि दो साल से कम कारावास होने पर जस्टिस पहली बार अपराध करने वाले गुनहगार की सजा माफ कर सकते हैं. इसलिए अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

पूरी खबर पढ़ें : Raj Kundra | HotHit 2021 पर पॉर्न मूवीज डालने से होने वाली कमाई पर बड़ा खुलासा, जानें रोजाना कितनी होती थी इनकम