Corona Vaccine | रूसी वैक्सीन Sputnik-V की कीमत का ऐलान, 995.4 रुपये में मिलेगा टीके का एक डोज…

themagnewz09

Corona Vaccine
Rate this post

New Delhi | Corona Vaccine |  भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक और वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) भी अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होगी. भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने जानकारी देते हुए बताया कि टीके के लिए करीब 1000 रुपये खर्च करने होंगे.

स्पूतनिक-वी वैक्सीन (corona vaccine price) के एक डोज की कीमत 995.4 रुपये | Corona Vaccine

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) ने बताया कि आयात की गई स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) की कीमत 948 रुपये है, जिस पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा. इसके बाद वैक्सीन की कीम 995.4 रुपये हो जाएगी. हालांकि जब भारत में जब स्पूतनिक-वी वैक्सीन का निर्माण शुरू होगा, तब उसकी कीमत कम होगी.

Corona Vaccine | News today in Hindi

1 मई को भारत पहुंच गई थी स्पूतनिक की पहली खेप | Corona Vaccine

रूस में बनी स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) की पहली खेप (करीब डेढ़ लाख डोज) 1 मई को भारत पहुंच चुकी थी और दूसरी खेप भी एक दो दिन में आ जाएगी. डॉय रेड्डीज लैब ने बताया कि इस टीको को 13 मई को सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी, कसौली से मंजूरी मिल गई है और अगले हफ्ते से मार्केट में उपलब्ध होगी. वैक्सीन की सॉफ्ट लॉन्चिंग करते हुए डॉक्टर रैड्डीज लैब ने शुक्रवार को हैदराबाद में एक व्यक्ति को टीके की पहली डोज लगाई.

आज की बड़ी खबरें | Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबर | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News | News Today in Hindi

देशभर में 24 घंटे में 343144 नए केस आए सामने | Corona Vaccine | News Today in Hindi

Corona Vaccine | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 43 हजार 144 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4000 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 40 लाख 46 हजार 809 हो गई है, जबकि 2 लाख 62 हजार 317 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Subscribe our YouTube channel

आज की बड़ी खबरें | MP में 17 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू में राहत के संकेत, जानिए किन जगहों पर मिल सकती है ढील | News Today in Hindi

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 44 हजार 776 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 79 हजार 599 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 37 लाख 04 हजार 829 लोगों का इलाज चल रहा है.

2 thoughts on “Corona Vaccine | रूसी वैक्सीन Sputnik-V की कीमत का ऐलान, 995.4 रुपये में मिलेगा टीके का एक डोज…”

Leave a Comment