Covid-19 | अरविंद केजरीवाल | घर में हो सकता है इलाज तो छोड़ दें बेड, अस्पतालों में भर्ती रोगियों से अरविंद केजरीवाल की अपील

themagnewz09

Delhi Lockdown News
Rate this post

New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के उन मरीजों से, जिनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, यह अपील की है कि वे अस्पतालों से बेड खाली कर दें ताकि अति गंभीर या गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके। अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह अपील की। अरविंद केजरीवाल ने कहा-‘अगर आपको बेड की जरूरत नहीं है तो आपसे रिक्वेस्ट किया जाएगा कि आप घर जाकर अपना उपचार करा लीजिए या आप बगल के बेंक्वेट हॉल या होटल में शिफ्ट हो जाइए, उसमें जिद्द ने करें। क्योंकि हमें पूरी दिल्ली को संभालना है, सभी की जान कीमती है।’ 

मंगलूरू 2021 : तीन मुस्लिम युवकों ने मंदिर के दानपात्र में डालीं आपत्तिजनक चीजें, एक की मौत के बाद कबूला अपना जुर्म

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की। केजरीवाल ने कहा-दिल्ली के सभी लोगों से अपील है कि पिछली बार जब कोरोना हुआ था तो सभी ने बढ़चढ़कर प्लाज्मा डोनेट किया था। अभी प्लाज्मा स्टॉक में कम है और रोजाना मांग बढ़ती जा रही है। सभी योग्य लोगों से अपील है कि वे प्लाज्मा डोनेट करें। अगर हम मिलकर एक परिवार की तरह अगर काम करेंगे तो इस चौथी वेव का मुकाबला भी सफलतापूर्वक कर लेंगे।

A.R Rahman ने एंकर के हिंदी बोलने पर उड़ाया था मज़ाक, अब सफाई देते हुए कह- वो बस एक…

अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘एक-एक मरीज जो अस्पताल में हैं, उन्हें देखा जा रहा है और डॉक्टर चेक कर रहे हैं कि अगर वो मरीज घर में ठीक हो सकता है तो उससे रिक्वेस्ट की जा रही है कि आप अस्पताल का बेड खाली कर दीजिए और आपका घर पर हम उपचार करेंगे, हमारे डॉक्टर लगातार आपको फोन करते रहेंगे और घर में अगर स्थिति गंभीर होती है तो फिर से आपको अस्पताल वापस लाया जाएगा। आप घर जाएंगे तो ऑक्सिमीटर देकर भेजेंगे, सरकारी और निजी अस्पतालों में डाक्टरों की टीम रोगियों का विश्लेषण कर रही है ।’

CBSE के एग्जाम कैंसिल किए जाएं, केजरीवाल ने किया मोदी सरकार से निवेदन

सीबीएसई के एग्जाम कैंसिल करने की अपील 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई के एग्जाम कैंसिल करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अभी सीबीएसई के एग्जाम आने वाले हैं और 6 लाख बच्चे दिल्ली में इन परीक्षाओं में बैठेंगे, मेरी हाथ जोड़कर केंद्र से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द कर दीजिए, बच्चों को पास करने का कोई दूसरा  तरीका हो सकता है लेकिन परीक्षा रद्द करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि 1 लाख अध्यापक परीक्षा लेने में शामिल होंगे और बड़ा खतरा है कि परीक्षा की वजह से संक्रमण तेजी से फैल सकता है। 

Jaunpur News Today | पढे आज की ताजा खबर, 13 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वाली वेव में यूथ और  बच्चे ज्यादा अफेक्ट हो रहे हैं। सबसे पहले युवाओं से अपील है, पिछले 10-15 दिन का डाटा दिखाता है कि 65 प्रतिशत मामले 45 साल से कम उम्र के हैं, युवाओं से अपील है कि वे देश के लिए बहुत कीमती हैं। आपका स्वास्थ्य और सुरक्षा हम सबके लिए बेहद जरूरी है।

भरतपुर 2021 | गोवर्धन | महिला अपने पति व प्रेमी दोनों को छोड़कर फरार पति और देवर ने मिलकर किया प्रेमी का अपहरण

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं समझ सकता हूं कि आपके ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारी है, आपको घर से निकलना पड़ता है उन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए, रोटी कमाने के लिए जिंदगी चलाने के लिए। लेकिन घर से अगर निकला है तो तभी निकले जब जरूरी हो और निकलते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें, अगर आप 45 साल से ऊपर हैं तो जल्द जाकर वैक्सीन लगवा लीजिए।”

कल दिल्ली में मिले 11 हजार से ज्यादा मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में कल कोरोना के अबतक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। दिल्ली में कल कोरोना के 11,491 नए मामले सामने आए हैं जबकि 72 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 38095 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,36,688 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में अभी 19354 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गयी है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी।

2 thoughts on “Covid-19 | अरविंद केजरीवाल | घर में हो सकता है इलाज तो छोड़ दें बेड, अस्पतालों में भर्ती रोगियों से अरविंद केजरीवाल की अपील”

Leave a Comment