- Jaunpur News Today | जलालपुर | प्रधानपुर शिवमंदिर परिसर में प्रत्याशियों को आचारसंहिता की दिया जानकारी
- Jaunpur News | मुंगराबादशाहपुर प्रधानी में टोपी वाला अहमद अली छन्ने के कूद जाने से दावेदारों का समीकरण बिगड़ा
- Jaunpur News | सुजानगंज : पार्टी और परिवार के द्वंद्व में उलझे कई नेता, एक को मनाओ तो दूजा रूठ जाता है
- Jaunpur News गभिरन जवानों ने किया फ्लैगमार्च
- मुंगराबादशाहपुर : दो तस्कर अवैध 225 पाउच देशी व 48 पाउच अंग्रेजी शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार, पंवारा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- Jaunpur News Today | मुंगराबादशाहपुर : चुनावी वैतरणी पार करने के लिए दारु बना खेवनहार
- Jaunpur News Today | मड़ियाहूं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
- मीरगंज (Jaunpur news) भिदुना व बरावां में मिला कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप
Jaunpur News Today | जलालपुर | प्रधानपुर शिवमंदिर परिसर में प्रत्याशियों को आचारसंहिता की दिया जानकारी
थाना क्षेत्र के समस्त प्रधान, बीडीसी तथा ग्राम सभा सदस्य के प्रत्याशियों की बैठक प्रधानपुर शिवमंदिर परिसर मे हुआ । जिसमें इंसपेक्टर एस पी सिंह ने आचार संहिता के विषय में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग आचार संहिता का पालन करें । चुनाव में बिना पास का कोई भी वाहन नहीं दिखनी चाहिए।
जिसका वोटरलिस्ट में नाम है वही बुथ पर वोट देने जाएगा । फालतु आदमी बुथ के इर्दगिर्द नजर नहीं आने चाहिए ।सभी प्रत्याशी या अन्य जो भी वारंटी है अपनी जमानत करा ले । कोई भी अपराधी बुथ पर एजेंट नहीं बनेगा । यदि ऐसा हुआ तो वह सलाखों के पिछे जाएगा । चुनाव के समय दो दिन तक किसी के घर कोई बाहरी आदमी या मेहमान (विषम परिस्थितियों को छोडकर) नहीं रूकना चाहिए ।
बैठक में क्षेत्र के समस्त गाँवों के प्रधान व बीडीसी के सैकड़ों प्रत्याशी मौजूद रहे । इस बैठक में पराऊगंज चौकीइंचार्ज युगल किशोर राय , एस आई में राम बालक, अखिलेश यादव, संजय सिंह पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मौजूद रहे ।
Jaunpur News | मुंगराबादशाहपुर प्रधानी में टोपी वाला अहमद अली छन्ने के कूद जाने से दावेदारों का समीकरण बिगड़ा
Jaunpur News | मुंगराबादशाहपुर के गांव गोरैयाडींह में प्रधान पद हेतु समाचार पत्र विक्रेता अहमद अली छन्ने टोपी वाले के आने से लड़ रहे प्रधान पद के दावेदारों का जातीय समीकरण ध्वस्त हो गया है। अहमद अली छन्ने को लेकर जगरनाथ पाल,लल्लू विंद, कमलेश बारी,डां बी एल यादव, राम अवध मौर्य, नंद लाल मौर्य, अजय मौर्य, मुन्नू मौर्य सहित कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।जिसमें लगभग 540 मुस्लिम, विंद 300, बारी 200,यादव 250, मौर्या 300,पाल 250, ब्राह्रमण 300,ठाकुर 250 मतदाता है।इसमें आज तक का इतिहास है कि जिधर मुस्लिम मतदाताओं का रूझान होता है। उसी के गले में जीत का सेहरा बंधता है।
Election 2021 : हिंदू (Hindu) होना मेरे लिए गर्व का विषय, लज्जा का नहीं: योगी आदित्यनाथ
चुनावी महासंग्राम में जोर अजमाइश करने मेंं कोई प्रत्याशी किसी से किसी माने में कम नही दिखाई पड़ रहा है।इसके बावजूद भी जैसे जैसे चुनाव तिथि नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों के दिल का धड़कन बढ़ता जा रहा है।सभी प्रत्याशी अभिमन्यु के आठवें फाटक तोड़ने के रुप में चुनावी रण क्षेत्र में निवर्तमान प्रधान को चुनावी किला को ध्वस्त करने के लिए घेर रखा है।
परिणाम क्या होगा वह भविष्य के गर्भ में है। मतदाताओं का चुप्पी साधने से फिजा अभी स्पस्ट नही हो पा रहा है। किस्मत का खेल है कि यदि मुस्लिम मतदाताओं ने संगठित होकर एक तरफा मतदान किया तो नतीजा चौकाने वाला होगा। फिर हाल अहमद अली छन्ने के मैदान में आने से चुनाव रोचक बन गया है।हर लोगों की निगाहें मुस्लिम मतदाताओं की ओर लगा हुआ है।वहीं समाचार पत्र विक्रेता द्धारा गांधी टोपी के सहारे जीत हासिल करने व प्रधान पद पाने के लिए रेस की दौर में प्रयास जारी है। हार जीत तो अलग की बात है वहीं तो दिलचस्प बात तो यह है कि सभी प्रत्याशियों में गांधी टोपी वाला अकेला है।जो चर्चा का विषय बन गया है।
Jaunpur News | सुजानगंज : पार्टी और परिवार के द्वंद्व में उलझे कई नेता, एक को मनाओ तो दूजा रूठ जाता है
Jaunpur News Today : सुजानगंज (जौनपुर) झेत्र मे राजनैतिक दल के कई नेता पंचायत चुनाव में पार्टी और परिवार के द्वंद्व में उलझ कर रह गये है। इसी क्रम में पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 32 सुजानगंज के भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी आनंदिता सिंह पत्नी आलोक सिंह का समर्थन करते हुए चुनाव प्रचार करती है तो इसी वार्ड से भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने में बिफल राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी की देवरानी सुमन द्विवेदी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर सभी को सकते में डाल दिया।
Jaunpur News : पहले तो लोगों ने समझा कि नामांकन वापसी के समय सुमन द्विवेदी अपना नामांकन वापस कर लेगी लेकिन सुमन द्विवेदी ने ऐसा नहीं कर चुनाव मैदान में डट गई।जिला पंचायत सदस्य के सुजानगंज वार्ड संख्या ३२ से भाजपा ने आनंदिता सिंह पत्नी आलोक सिंह को उतार दिया।जबकि कांग्रेस ने रेनू तिवारी पत्नी बृजेश तिवारी को चुनाव मैदान में उतरने हेतु अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया।
भाजपा से समर्थन हासिल करने में विफल होने पर सीमा द्विवेदी की देवरानी सुमन द्विवेदी भाजपा समर्थित प्रत्याशी आनंदिता सिंह को कड़ी चुनौती देते हुए चुनाव मैदान में उतर गई।तो दूसरी ओर शिखर से सिफर की ओर अग्रसर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रेनू तिवारी के सामने पूजा मिश्रा पत्नी पप्पू मिश्रा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनौती दे डाली।
इस वार्ड में चुनाव प्रचार में सबसे अधिक परेशानी सीमा द्विवेदी को है।कारण की पार्टी की गाइड लाइन के तहत यदि वह आनंदिता सिंह के समर्थन मे चुनाव प्रचार शुरू किया तो परिवार में विखराव की संभावना बढ़ सकती हैं।जिसका जिम्मेदार भी उन्हीं को बनाया जा सकता है।तो दूसरी ओर यदि वह अपनी सगी देवरानी सुमन द्विवेदी के पक्ष में चुनाव प्रचार करती है तो पार्टी हाईकमान के कोप का शिकार होना पड़ सकता है । जिसके कारण वे द्वंद्व में उलझ कर रह गई है।
ऐसी समस्याओं से कई अन्य नेता भी गुजर रहे है। जो की पार्टी से संबंधित नेताओं के सामने अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई है।फिलहाल पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि १५ अप्रैल ज्यों ज्यों निकट आती जा रही है त्यों त्यों प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क भी जोर पकड़ता जा रहा है ।
Jaunpur News गभिरन जवानों ने किया फ्लैगमार्च
गभिरन (जौनपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्ण कराने हेतु शुक्रवार को सीआरपीएफ के जवान व थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से खुटहन क्षेत्र की प्रमुख बाजारो में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान दीवारों, खम्बो पर लगे पोस्टर बैनर को हटा दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर शीतल चन्द्र व उपनिरीक्षक सुनील यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के खुटहन, मेढा, पिलकिछा, गायत्रीनगर, डिहिया आदि प्रमुख बाजारों में जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा चुनाव के दौरान अशांति व उपद्रव फैलाने वाले अराजकतत्वों को बक्शा नही जाएगा। उनके विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुंगराबादशाहपुर : दो तस्कर अवैध 225 पाउच देशी व 48 पाउच अंग्रेजी शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार, पंवारा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
Jaunpur News : मुंगराबादशाहपुर : पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल निर्देशन मे पंवारा थानाध्यक्ष सेतान्षु शेखर पंकज ने मय हमराह के मुखबिर खास की सूचना पर कुँवरपुर पुलिया के पास से शुक्रवार को दो शराब तस्कर धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र राजपति यादव निवासी कुँवरपुर थाना पवारा जौनपुर व. प्रदीप कुमार सरोज पुत्र हरिश्याम सरोज निवासी ग्राम बनगाँव थाना पवारा को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से अवैध 225 पाऊच देशी शराब ( प्रत्येक 200 एम एल ) व 48 पाऊच अंग्रेजी शराब 8 पी एम ( प्रत्येक 180 एम एल ) में बरामद किया।साथ में बरामद तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को सीज कर दिया।उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 39/2021 में पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सेताषुशेखर पंकज,हे0का0 सर्वेश विक्रम यादव, कांंस्टेबल रणविजय यादव, महिला का0 पूजा पाण्डेय रही।
Jaunpur News Today | मुंगराबादशाहपुर : चुनावी वैतरणी पार करने के लिए दारु बना खेवनहार
Jaunpur News : मुंगराबादशाहपुर, एकतरफ प्रशासन आदर्श आचार संहिता को लागू कराने के लिए कृतसंकल्पित है।इसके लिए संकल्प भी दिलाई जा रही है।अपराध व अपराधी पर शिकंजा कसने की बात भी कही जा रही है।हर प्रलोभनों से दूर होकर विकास की मुद्दों पर वरीयता व अच्छे छवि वालों को जनप्रतिनिधि चुनने की खूब कवायद की जा रही है।
तो वहीं इसे दर किनार करते हुए प्रत्याशी चुनावी वैतरणी को पार करने के लिए नियमों को भी तोड़ना पड़े तो उसे भी करने से बाज नही आ रहे है। प्रशासन से इतर होकर नौबत तो चुनाव में यह सुनने को आ रहा है कि प्रत्याशी भी तरह तरह के प्रोलोभन देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए संकल्प दिलाने में भी चूक नही रहे है।
सूत्रों को माने तो छिड़े पंचायती चुनावी संग्राम में गावों में दारू की महफिल सजाई जा रही तो वहीं पर मुर्गा का दावत जीत पक्की होने की दुहाई दे रहा है। जो पुलिस पात पात हम डाल डाल के कहावत को चरितार्थ कर दे रहा है। प्रशासन का दावा है कि पुलिस प्रशासन चक्रमणशील है।तो फिर इसके बावजूद भी पेटी दर पेटी शराब गांवों में पहुंचना ही अपने आप में सवालिया निशान छोड़ना लाजिमी है।
सूत्रों को माने तो इस समय पंचायत चुनाव में चुनाव जीतने के प्राथमिकता के क्रम में शराब के सहारे मतदाताओं को रिझाने का काम किया जा रहा है। फिर हाल गांवों में मुर्गा दारू का बाजार गर्म है।
Jaunpur News Today | मड़ियाहूं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे के नेतृत्व में आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व चैत्र नवरात्र के साथ रमजान का महीना साथ में होने से शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार तथा विद्युत विभाग के जेई मौके पर मौजूद रहे।
बैठक में उपस्थित नगर के दोनों संभ्रांत नागरिकों ने साफ-सफाई व बिजली पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर उपजिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तथा नगर पंचायत को इसके लिए पूर्ण रूप से मुस्तैद रहने को कहा तथा सबसे बड़ी समस्या अब देश में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को लेकर भी सचेत किया गया |
सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया साथ ही साथ सेनीटाइजर का उपयोग करने तथा भीड़भाड़ से बचने के लिए इस आशय का लोगों को उपदेश भी दिया गया। इस मौके पर नगर के संभ्रांत नागरिक गण उपस्थित रहे।
मीरगंज (Jaunpur news) भिदुना व बरावां में मिला कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप
मीरगंज (Jaunpur news today) स्थानीय क्षेत्र के भिदुना गांव निवासी एक अधेड़ की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मरीजों की बढ़ती संख्या जहां प्रशासन के लिए मुसीबत बनती जा रही है।
भिदुना गांव निवासी एक अधेड़ प्रयागराज में अपनी जांच कराया था। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद मछलीशहर से पहुची स्वस्थ्य विभाग की टीम ने परिवार व गांव में जांच किया जहा उसकी पत्नी व बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कम्प मच गया हैं।
इसी क्रम में बरावां में भी पिता व पुत्र की रिपोर्ट धनात्मक पाए जाने से बाजारवासियों में हड़कम्प मच गया हैं।
Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz
Election 2021 : हिंदू (Hindu) होना मेरे लिए गर्व का विषय, लज्जा का नहीं: योगी आदित्यनाथ