Covid Vaccine | Corona Vaccine को लेकर सरकारी पैनल की सिफारिश, Covishield की 2 डोज के बीच हो 12-16 हफ्ते का अंतर

themagnewz09

corona vaccine
Rate this post

Covid Vaccine | कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में (Covid Vaccine) वैक्सीन को बड़ा हथियार माना जा रहा है और देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इस बीच सरकार के पैनल ने वैक्सीनेशन (Govt Panel on Vaccination) को लेकर कई सिफारिश की है, जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की दो डोज के बीच अंतर बढ़ाने की बात कही गई है.

2 डोज के बीच 12-16 हफ्ते का हो अंतर | Covid Vaccine

सरकार के पैनल ने सिफारिश की है कि कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतर हो. इससे पहले यह अंतर 6 से 8 सप्ताह तक ही रखने की बात कही गई थी. केंद्र सरकार ने भी मार्च में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच अंतर 28 दिनों से बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह किए जाने की बात कही थी.

पूरी खबर पढ़ें : Shweta Tiwari ने शेयर की Abhinav Kohli की दिल दहला देने वाली CCTV फुटेज, लिखा- अब सच सामने आ जाने दो

ठीक होने के बाद 6 महीने तक न लगवाएं वैक्सीन | Covid Vaccine

इसके साथ ही सरकार के पैनल ने यह भी कहा है कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और जांच में उनके सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उन लोगों को ठीक होने के बाद छह महीने तक टीकाकरण (Recovery from Covid-19 defer Vaccination for 6 Months) नहीं करवाना चाहिए.

Subscribe Magnewz On YouTube

Hindi News Muzaffarnagar | आज की ताजा खबरें, उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार

गर्भवती महिलाओं को मिलेगा टीका विकल्प | Covid Vaccine

सरकारी पैनल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है. इसके साथ ही स्तनपान करवाने वाली महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद किसी भी समय टीका लगवा सकती हैं.

पूरी खबर पढ़ें | Space News 2021 | Aliens ने बीच हवा में रोक दिया था Plane, पूर्व CIA डायरेक्‍टर James Woolsey का दावा

देशभर में 24 घंटे में 362727 नए केस आए सामने | Covid Vaccine

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 62 हजार 727 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4120 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 हो गई है, जबकि 2 लाख 58 हजार 317 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 52 हजार 181 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 हो गई है. देशभर में 3710525 लोगों का इलाज चल रहा है.

Source

2 thoughts on “Covid Vaccine | Corona Vaccine को लेकर सरकारी पैनल की सिफारिश, Covishield की 2 डोज के बीच हो 12-16 हफ्ते का अंतर”

Leave a Comment