Delhi Lockdown News today live 2021 | Delhi में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा Lockdown, CM केजरीवाल का ऐलान | Delhi school Lockdown news

themagnewz09

Delhi Lockdown News
Rate this post

Delhi Lockdown News today live 2021 | देश की राजधानी दिल्ली में सात का लॉकडाउन और बढ़ गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान किया है.

New Delhi |  देश की राजधानी दिल्ली में सात का लॉकडाउन और बढ़ गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान किया है. दिल्ली में छोटी अवधि के लिए लगाए लॉकडाउन के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात चिंताजनक बने हुए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला लिया.

गाइडलाइंस में बदलाव नहीं | Delhi Lockdown News today live 2021

केजरीवाल ने कहा, ‘सभी ने लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी. ये एक तरह से आखिरी हथियार है कोरोना से लड़ने के लिए, लेकिन जिस तरह कोरोना बढ़ रहे हैं हमें लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है.’ इसलिए अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. Lockdown के एक्सटेंशन के दौरान गाइडलाइंस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Arvind Kejriwal Chief minister of Delhi की PM Modi से गुहार | सीएम होकर भी कुछ नहीं कर पा रहा, केंद्रीय मंत्री भी थक गए, ऑक्सीजन प्लांट्स आर्मी के हवाले करें | PM Modi News | Covid 19 India

‘दिल्ली में ऑक्सीजन संकट बरकरार | Delhi Lockdown News today live 2021

केजरीवाल ने एक बार ऑक्सीजन की किल्लत का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि हमे 480 टन ऑक्सीजन अलॉट किया गया है, लेकिन अभी ये मिल नहीं पा रहा है, हालांकि ये उम्मीद जताई की ऑक्सीजन को लेकर दिक्कत कम हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को अभी 700 टन की जरूरत है. इस हिसाब से आपूर्ति अभी नहीं हो पा रही है. 

दिल्ली में कोरोना से पहली बार 1 दिन में 357 मौत | Delhi Lockdown News today live 2021

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने की दर यानी पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर चल रहा है. दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौतों मौतों का आंकड़ा हर रोज लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 357 व्यक्तियों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौत का ये एक नया रिकॉर्ड है.

आज के मुख्य समाचार हिंदी में PM Modi News 2021 | PM Cares Fund से देश में 100 नए अस्पतालों में स्‍थापित किए जाएंगे ऑक्सीजन संयंत्र, सरकार ने लिया फैसला | Ministry of health and family welfare

डरा रही है दिल्ली, कम नहीं हो रहे मामले | Delhi Lockdown News today live 2021

अभी तक दिल्ली में 13898 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में 93,080 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिसमें से 50,285 लोग होम आइसोलेशन में हैं, वहीं बाकी मरीजों को दिल्ली के अस्पतालों और कोरोना सेंटर्स में भर्ती कराया गया है. छह दिन के लॉकडाउन के फैसला के समय दिल्ली सरकार का कहना था कि इससे संक्रमण के मामलों में कमी आएगी और स्वास्थ्य संसाधनों को तैयार करने का मौका मिलेगा लेकिन छह दिन के लॉकडाउन के बाद भी राजधानी में कोरोना के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं.

गौरतलह है कि पहले लॉकडाउन 19 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक लगाया गया था, अब जिसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.

कैट दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में | Delhi Lockdown News today live 2021

व्यापारियों के संगठन कैट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन को 26 अप्रैल (delhi lockdown update today | Delhi Lockdown News today live 2021) से आगे बढ़ाना चाहिए. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि मौजूदा आंकड़ों से पता चलता है कि स्थिति काफी चिंताजनक है. कैट ने एक बयान में कहा, ‘‘कैट ने 26 अप्रैल के बाद दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह किया है … हालात में सुधार होने के बाद, लॉकडाउन हटाया जा सकता है.

Read news | आज के मुख्य समाचार हिंदी में Delhi school lockdown news, Delhi lockdown news, Delhi lockdown again news today, Delhi lockdown news today live 2021, Hindi news

Leave a Comment