Duleep Trophy 2024: विराट-रोहित सहित प्रमुख खिलाड़‍ियों की मौजूदगी से बढ़ेगा दलीप ट्रॉफी का रोमांच, BAN दौरे के लिए होगी अग्निपरीक्षा

themagnewz09

Duleep Trophy 2024 schedulle and format
5/5 - (2 votes)

Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी का फॉर्मेट 4 दिवसीय होगा, यानि इस टूर्नामेंट के मुकाबले 4 दिनों के होंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर हो रहा है. 5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को न रूप में शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। भारत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के अलावा इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिससे पहले आगामी टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट खिला सकता है।

Duleep Trophy 2024 Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई स्टार्स दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं।

Duleep trophy 2024 का आयोजन इस बार 5 सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होना है, जिसमें भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी जैसे शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव को खेलते हुए देखा जा सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। उनका रेस्ट आगे बढ़ाया जा सकता है।

इससे पहले द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट में भारत के प्रमुख खिलाड़ी जिसमें शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव का नाम शामिल है।

OTET Admit Card download 2024: इस लिंक से डाउनलोड करें ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र, टेस्ट 17 अगस्त को

वहीं, चयन समिति दलीप ट्रॉफी के लिए ईशान किशन को चुन सकती है। चयन समिति चाहती है कि अगर ईशान भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं तो उन्हें लाल गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू करना चाहिए।

Duleep trophy 2024 schedule : कब से शुरू होगी दिलीप ट्रॉफी, जिसमें विराट-रोहित जैसे स्टार आएंगे नजर? जानें शेड्यूल, फॉर्मेट और सबकुछ

Duleep Trophy 2024 Schedule And Format: पिछले दिनों बीसीसीआई ने एलान किया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी के साथ होगी. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर हो रहा है. जबकि Duleep trophy 2024 का आखिरी मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा. वहीं, इस बार दिलीप ट्रॉफी बेहद खास होने वाला है. दरअसल, इस सीजन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े दिग्गज खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में 4 टीमें होंगी, जिसका नाम टीम-ए, बी, सी और डी रखा गया है.

Duleep trophy 2024 का फॉर्मेट 4 दिवसीय होगा, यानि इस टूर्नामेंट के मुकाबले 4 दिनों के होंगे. इस सीजन का पहला मुकाबला टीम-ए और टीम-बी के बीच 5 सितंबर से अनंतपुर में खेला जाएगा. वहीं, इसी दिन टीम-सी और टीम-डी आमने-सामने होगी. इसके बाद 12 सितंबर से टीम-ए और टीम-डी के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

इसी तारीख को टीम-बी और टीम-सी की टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला टीम-बी और टीम-डी के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा आठवां मुकाबला टीम-ए और टीम-सी के बीच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले अनंतपुर में खेले जाएंगे.

Duleep trophy 2024 : रोहित शर्मा और विराट कोहली अरसे बाद घरेलू टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा? एक दूसरे से टकराने की उम्मीद

सिर्फ बुमराह को मिली छूट

दलीप ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट के लगभग सभी बड़े नाम नजर आ सकते। विराट कोहली और रोहित शर्मा एक-एक मैच में नजर आ सकते हैं। चयनकर्ता चाहते हैं कि सभी प्रमुख खिलाड़ी इसमें खेलें। शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को भी दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

वेन्यू में हो सकता है बदलाव

इस बार दलीप ट्रॉफी जोनल फॉर्मेट में नहीं खेली जाएगी। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति चार टीमें- भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी का चयन करेगी। टूर्नामेंट का आयोजन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होना है। हालांकि यहां एयरपोर्ट नहीं है और स्टार खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेने की सहमति जताई है। इस स्थिति में बीसीसीआई अब एक राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराने की योजना बना रहा है।

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

Leave a Comment