Kanguva Trailer: Bobby Deol और Suriya की फिल्म Kanguva का ट्रेलर आ चुका है. ट्रेलर में कई झकझोर देने वाले फ्रेम्स हैं. कई ऐसे सीन हैं, जो देखकर कुछ फिल्मों की याद भी आती है. सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म अक्तूबर में रिलीज होगी। इस फिल्म में एनिमल के बाद बॉबी देओल एक बार फिर विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं फिल्म में सूर्या के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी।
Table of Contents
सूर्या के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि साउथ सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘कंगुवा’ का ट्रेलर रिलीज कर गया है। यह फैंटसी ड्रामा तभी से चर्चा में है, जबसे इसका ऐलान किया गया है। वहीं जब फिल्म से मेकर्स ने एक्टर्स के फर्स्ट लुक जारी किए तो इसे देखकर फैंस की उत्सकुता और भी बढ़ गई। अब दर्शकों के बीच जब फिल्म के ट्रेलर ने दस्तक दे दी है तो इसे भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।.
Kanguva Cast
‘Kanguva’ का निर्देशन साउथ सिनेमा के जाने-माने निर्देशक शिव ने किया है और इसमें सूर्या के साथ बॉबी देओल, दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र और कई अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Kanguva Trailer: सूर्या ने फैंस के साथ शेयर किया कंगुवा का ट्रेलर
सूर्या ने अपने एक्स हैंडल पर भी कंगुवा का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर करते हुए सूर्या ने कैप्शन में लिखा- “एक टीम के रूप में हमने जो कुछ भी एक साथ किया है, उस पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है, धन्यवाद, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रिय शिव!! यहां आप सभी के लिए हमारा #कंगुवाट्रेलर है! (एसआईसी)।”
पूरी खबर पढ़ें | Hina Khan News : Hina Khan को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, स्टेज 3 पर पहुंचने के बाद कितना संभव है इसका इलाज?
Kanguva Trailer: जबरदस्त है कंगुवा का ट्रेलर
कंगुवा के ट्रेलर की बात की जाए तो इसकी शुरुआत आदिवासी लोगों के सीन से होती है। जो, बॉबी देओल के साथ युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। सूर्या के चरित्र को एक क्रूर साहसी व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है। इसी के साथ साउथ सुपरस्टार पैन इंडिया स्टार बनने की तैयारी में भी हैं। अगर ये कहें कि ये ट्रेलर पूरे भारत में सूर्या की दहाड़ है, तो गलत नहीं होगा। ट्रेलर में प्रीहिस्टोरिक लोगों और भविष्य दोनों को खूबसूरती से दर्शाया गया है। ऐसी इमेजिनेटिव और डेयरिंग प्रोजेक्ट केवल दक्षिण से ही आ सकती थी।
विदेशी आक्रांताओं से युद्ध!
ट्रेलर से कुछ खास नहीं पता चलता है. पर जितनी जानकारी है उसके अनुसार ये पिक्चर 16वीं सदी के आसपास सेट है. लेकिन ट्रेलर देखकर लग रहा है कि जिस आईलैंड की बात हो रही है, ये शायद इससे भी पहले की कहानी हो सकती है. बाकी पहले-पहल ये समझ आ रहा है, जब फ़्रांसीसी और पुर्तगाली भारत में घुसना शुरू हुए, ये उसी समय की स्टोरी है.
पूरी खबर पढ़ें | भारत के प्रमुख व्रत पर्व और त्यौहारों की सूची| INDIAN FESTIVALS, 2024 DATES IN HINDI
बॉबी देओल और सूर्या का डेडली कॉम्बिनेशन
बॉबी देओल को ‘एनिमल’ के बाद विलेन के तौर पर खूब भुनाया जा रहा है. यहां भी उनका लुक वैसा ही है. लेकिन उन्हें देखकर एक बार को दिल तो दहलता है. लगता है कि वो अभी सामने वाले का कीमा बना देंगे. लेकिन उनके विपरीत सूर्या को देखकर ये भी लगता है कि वो बॉबी देओल के कैरटेक्टर का कीमा बनाने का माद्दा रखते हैं. ट्रेलर जहां खत्म होता है, उस जगह पर Karthi के कैमियो का हिंट भी दिया जाता है.
Kanguva का तकनीकी पक्ष
ट्रेलर का टेक्निकल पक्ष काफी मजबूत है. VFX वर्ल्ड क्लास लग रहे हैं. एक बार को आप पकड़ नहीं पाते कि VFX है भी या नहीं है. शायद सब रियल ही है. लेकिन सभी जानते हैं कि ‘कंगुवा’ में हेवी विजुअल एफेक्ट्स इस्तेमाल किेए हैं. भरपूर CGI यूज हुआ है. दृश्यों के साथ Devi Sri Prasad का बैक ग्राउन्ड स्कोर घुलता हुआ लग रहा है. बाकी ये ट्रेलर की बाते हैं, पिक्चर अभी बाकी है.
Kanguva Release Date
10 अक्टूबर को थिएटर में आएगी, तब देखा जाएगा असली महौल क्या होगा!
2 thoughts on “Kanguva Trailer: बॉबी देओल-सूर्या की पिक्चर का तूफ़ानी ट्रेलर रिलीज, सूर्या की ‘कंगुवा’ में, एक आंख वाले Bobby Deol को देख थर्रा उठेंगे दर्शक”