पत्रकार ने योगी आदित्यनाथ ने पूछा था कि बंगाल में कुछ समय पहले आपने बयान दिया था कि “मैं हिंदू (Hindu) हूं मैं ईद नहीं मनाता”, और अब बंगाल में इस Statement को यह कहते हुए प्रचारित किया जा रहा है कि आप संकीर्ण धार्मिक विचारधारा को प्रतिबंबित करते हैं
New Delhi । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हिंदू होना उनके लिए गर्व का विषय है, लज्जा का नहीं। पत्रकार से एक्सक्लूविस बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू होकर उन्हें लज्जित होने की जरूरत नहीं है।
पत्रकार ने योगी आदित्यनाथ ने पूछा था कि बंगाल में कुछ समय पहले आपने बयान दिया था कि “मैं हिंदू हूं मैं ईद नहीं मनाता”, और अब बंगाल में इस Statement को यह कहते हुए प्रचारित किया जा रहा है कि आप संकीर्ण धार्मिक विचारधारा को प्रतिबंबित करते हैं।
Breaking News 2021: मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से फरवरी में हुई गाड़ियों की एंट्री वाला रजिस्टर गायब
पत्रकार के सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हिंदू होना संकीर्णता का पर्याय नहीं है, उसी बंगाल में पैदा हुए स्वामी विवेकानंद ने इस बात को कहा था, उन्होंने International Platform पर भारत के सनातन हिंदू धर्म को बहुत मजबूती के साथ पहुंचाने का कार्य किया था, उन्होंने भी इस बात का हम सभी से आहवान किया था कि ‘गर्व से कहो हम Hindu हैं’.
एक Hindu होना मेरे लिए गर्व का विषय होना चाहिए, लज्जा का नहीं, लज्जित वे हों जिन्होंने मत और मजहब की आड़ में निर्दोषों का कल्तेआम किया है, लोगों का शोषण किया है, अपनी बात को जबरन थोपने का कार्य किया है। मुझे लज्जित होने की जरूरत नहीं।”
(West Bengal Elections) पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी के चंडी पाठ को योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक विजय बताया और कहा कि इसी से पता चलता है कि वास्तविक विजय के हम नजदीक हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारी वैचारिक विजय है, हमारी वास्तविक विजय भी साथ साथ चल रही है.
जो लोग दुर्गा पूजा नहीं करते थे या उसको Ban करते थे आज वो चंडी पाठ कर रहे हैं, जो लोग हिंदू (Hindu) बोलने में संकोच करते थे आज चुनावी मंचों पर कह रहे हैं. मैं भी Hindu हूं मैं भी जनेऊ धारण करता हूं, यह हमारी वैचारिक विजय है और इससे पता चलता है कि वास्तविक विजय भी के हम नजदीक हैं।”
चुनावों के समय खुद को हिंदू बताने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर आप वास्तविक हिंदू हैं तो हिंदू आपको हिंदू मानेगा, अगर एक्सिडेंटल हिंदू हैं तो Hindu आपको हिंदू नहीं मानेगा, इसलिए स्थिति हो जाती है ‘न घर के न घाट के’, जो चुनावों के समय हिंदू बनने का प्रयास करते हैं तो उनकी स्थिति वही होती है।”
1 thought on “Election 2021 : हिंदू (Hindu) होना मेरे लिए गर्व का विषय, लज्जा का नहीं: योगी आदित्यनाथ”