West Bengal |Election 2021| चुनाव (Election) के बीच हिंसा का दौर जारी, 24 परगना जिले में हमले में 7 लोग घायल

themagnewz09

Updated on:

Election 2021
Rate this post
West Bengal | Election 2021 के बीच West Bengal उत्तरी 24 परगना (North 24 Pargana) जिले के जगदल पुलिस स्टेशन इलाके में रविवार को उपद्रवियों ने बंदूक और ईंटों से हमला कर दिया. इस घटना में 7 लोग चोटिल हो गए, जिसमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Kolkata पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के बीच उत्तरी 24 परगना (North 24 Pargana) जिले के जगदल पुलिस स्टेशन इलाके श्यामनगर नेताजी नगर कॉलोनी में रविवार को उपद्रवियों ने बंदूक और ईंटों से हमला कर दिया. इस घटना में 7 लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को भाटपारा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती

घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस दल की तैनाती कर दी गई है. रविवार को जीतेन गोल्डर ने अपनी टीम के साथ हमला कर दिया और कई राउंड फायर किए. इस दौरान उपद्रवियों ने कई राउंड फायर किए और लोगों पर बम से हमला किया. इस दौरान जब लोगों ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बंदूक के बट से भी लोगों को मारकर घायल कर दिया.

आज की ताजा खबर: Assembly Election 2021 | एक्टर-सांसद समेत भाजपा ने बड़े चेहरों पर लगाया दांव | BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी List…

उपद्रवियों ने लोगों को किया घायल

West Bengal |Election 2021: उपद्रवियों की गोली स्थानीय निवासी सुपेन विश्वास के हाथों पर लगी. इसके बाद उनकी पत्नी रामा विश्वास और इलाके के अन्य लोगों ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने बंदूक के हैंडल से उन पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद इलाके के लोगों ने उनका पीछा किया और उन्हें भगा दिया.

आज की ताजा खबर: UP Gram panchayat chunav Dates 2021 : उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है.

दक्षिणी 24 परगना में 56 बम बरामद

West Bengal |Election 2021 : चुनावी माहौल के बीच शनिवार को दक्षिण 24 परगना (South 24 Pargana) जिले के नरेंद्रपुर थाने में 56 बम बरामद किए गए. मामले में एक नामजद और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनपर बम बनाने, उन्हें जगह-जगह भेजने और बमों के अवैध उपयोग के आरोप हैं. चुनाव आयोग ने बताया, ‘शनिवार रात को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर पुलिस थाना क्षेत्र में 56 बम बरामद किए गए हैं. तरुण नाम के एक शख्स और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ बम बनाने, उनके ट्रांसपोर्टेशन और अवैध उपयोग करने वाले गिरोह का हिस्सा होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.’

आज की ताजा खबर

West Bengal | Election 2021 |पहले चरण की वोटिंग सुनिश्चित करेगी बंगाल में दीदी या BJP की जीत

TMC
TMC Leader Mamata Banerjee

West Bengal | Election 2021: जिन 5 जिलों में चुनाव होने वाले हैं वहां 25 मार्च के शाम 5 बजे तक सभी राजनीतिक दलों ने अपना सारा जोर लगा दिया. लेकिन असली परीक्षा TMC की है क्योंकि जिन 30 सीटों पर शनिवार को वोट डाले जाएंगे, वहां 2016 में TMC ने शानदार प्रदर्शन किया था और 27 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. क्या ममता का 2016 वाला जादू चलेगा.

पहले चरण की सीटों का गणित

West Bengal |Election 2021: बंगाल में जिन इलाकों में पहले चरण में वोट डाले जाने हैं उनमें बांकुड़ा की 4 विधानसभा सीट है. पुरुलिया की सभी 9 सीटें हैं. झारग्राम की सभी 4 सीटें हैं. पश्चिमी मिदनापुर की 7 सीटें और पूर्वी मिदनापुर की 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

अब जब 2016 की बात करें तो जिन 30 सीटों पर चुनाव है. वहां ममता बनर्जी का पलड़ा भारी थी. TMC को 27 सीट, बीजेपी को शून्य, लेफ्ट और कांग्रेस मिलाकर 2 सीट और एक सीट अन्य को मिला था. ये आंकड़े ममता बनर्जी को खुश कर सकते हैं.

2016 में ममता ने पहले चरण की 30 में से 27 सीटें जीतीं थी. ममता बनर्जी इससे खुश हो सकती हैं, लेकिन 2021.. 2016 से बहुत अलग है. इसके बीच में 2019 के लोकसभा चुनाव के आंकड़े आते हैं. जो बीजेपी के लिए इन इलाकों में राहें आसान कर रही हैं और ममता बनर्जी की परेशानी बढ़ा रही है. क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां की 80% सीटों पर बीजेपी आगे रही थी.

क्या कहते हैं लोकसभा चुनाव के नतीजे?

इन 5 जिलों में 8 लोकसभा सीटें हैं. जिसमें 2019 में पुरुलिया में बीजेपी, झारग्राम में बीजेपी, बांकुड़ा में बीजेपी, विष्णुपुर में बीजेपी, पश्चिमी मिदनापुर के मेदिनीपुर में BJP और घाटल में TMC जीती थी. जबकि पूर्वी मिदनापुर की तामलुक और कांथी से TMC चुनाव जीती थी. मतलब स्कोर 5 और 3 का था.

1 thought on “West Bengal |Election 2021| चुनाव (Election) के बीच हिंसा का दौर जारी, 24 परगना जिले में हमले में 7 लोग घायल”

Leave a Comment