Election Live News Final results 2021 | विधानसभा नतीजे LIVE: LIVE: रुझानों में TMC का दोहरा शतक, BJP नर्वस 90 का शिकार, ममता की अब भी मुसीबत बरकरार, जानें हर अपडेट

themagnewz09

Updated on:

Election Live News
Rate this post

Election Live News 2021 | सभी सीटों के रुझान आए, टीएमसी आगे, भाजपा पीछे ,ममता या सुवेंदु अधिकारी? किसके सिर सजेगा Nandigram का ताज, जानिए सियासी समीकरण , 2021 Vidhan Sabha chunav Parinam Live updates: आज पांच राज्यों की राजनीति का सुपर संडे है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे अब आने लगे हैं।

Final Results | Election Live News Final Result 2021

Election Result
Final Results | Election Live News 2021
Election Live News 2021 | फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है और रुझान आ रहे हैं। टीवी चैनलों के मुतािक, शुरुआती रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह हैट्रिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। वहीं असम में भाजपा तो केरल में लेफ्ट को बहुमत मिल गया है।
Live election updates
Election Live News 2021 | Updated at 11:50 Am

बहरहाल, बंगाल में दीदी की होगी हैट्रिक या खिलेगा कमल, असम में फिर चलेगा मोदी मैजिक या कांग्रेस करेगी कमाल, केरल में बचेगा लेफ्ट का आखिरी किला या राहुल की मेहनत लाएगी रंग, तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएमके में कौन होगा सत्ता का सरताज और पुडुचेरी में क्या है जनता का मिजाज? इसका पता कुछ देर में आने वाले फाइनल नतीजों से चल जाएगा। तो चलिए जानते हैं चुनावी नतीजों से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट।

Election Live News | पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। अब देखना यह है कि बंगाल की जनता किस पर भरोसा जताती है? ममता बनर्जी सत्ता की हैट्रिक लगा पाती हैं या लोकसभा चुनाव 2019 की तरह भाजपा अपना दमखम दिखाएगी? बता दें कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ। बंगाल में चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। अबतक 242 सीटों पर शुरुआती रुझान आ चुके हैं और टीएमसी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है।

बंगाल चुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…

Election Live News लाइव अपडेट 2021 | Bengal Election Results Live | Election Live News

Bengal Chunav : अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक स्थिति साफ होगी- कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी रुझानों पर बयान जारी करते हुए कहा कि अभी बहुत सारे राउंड की वोटिंग बाकी है, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने आगे कहा कि शाम तक स्थिति साफ हो सकती है। हमने सौ का आंकड़ा पार किया है और अब हम वो जादुई आंकड़ा भी पार करेंगे। 

Bengal Chunav Result: 192 सीटों पर टीएमसी आगे, भाजपा को 95 सीटों पर बढ़त | Election Live News

बंगाल में लगभग सभी 292 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 192 सीटों से आगे चल रही है। वहीं भाजपा 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इधर कांग्रेस पांच सीटों पर सिमट कर रह गई है।

Bengal Chunav | 187 सीटों पर टीएमसी आगे | Bengal Election Results Live | Election Live News

बंगाल में लगभग सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक, ममता बनर्जी एक बार फिर बंगाल में अपनी सरकार बनाती नजर आ रही हैं। टीएमसी 187 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं भाजपा 100 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस पांच सीटों पर आगे चल रही है।

Bengal Chunav | अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा, शाम तक स्थिति साफ होगी- कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी रुझानों पर बयान जारी करते हुए कहा कि अभी बहुत सारे राउंड की वोटिंग बाकी है, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने आगे कहा कि शाम तक स्थिति साफ हो सकती है। हमने सौ का आंकड़ा पार किया है और अब हम वो जादुई आंकड़ा भी पार करेंगे। 

Bengal Election Results Live | Election Live News

Bengal Election | कोलकाता पोर्ट से फिरहाद हकीम आगे
बंगाल की कोलकाता पोर्ट से टीएमसी के फिरहाद हकीम आगे चल रहे हैं। 

कोरोनावायरस वैक्सीन नीति, टीकाकरण अभियान में सावधानी…

Bengal Chunav | कमारहाटी सीट से टीएमसी के मदन मित्रा आगे
बंगाल की कमारहाटी से तृणमूल कांग्रेस के मदन मित्रा आगे चल रहे हैं। 

Assam Election | नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…

Assam Election Results | असम में भाजपा से काफी पीछे कांग्रेस | Election Live News

असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी या कांग्रेस कमाल करेगी, इसके लिए वोटों की गिनती जारी है। असम के शुरुआती रुझानों में भाजपा 28 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस भी 14 सीटों के साथ पीछा कर रही है। हालांकि, अन्य भी एक सीट पर आगे दिख रहा है। अब तक 43 सीटों के रुझान आ गए हैं, जबकी कुल सीटों की संख्या 126 है।

Kerala Election | नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…

Kerala Election Results: रुझानों में केरल में लेफ्ट को मिला बहुमत | Election Live News

केरल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। फिलहाल, केरल की सभी 140 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों में एलडीएफ को बहुमत मिल गया है। केरल में एलडीएफ गठबंधन 94 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं यूडीएफ की 45 सीटों पर बढ़त है। अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है। यहां भाजपा का खाता भी नहीं खुला है।

केरल चुनाव: मेट्रोमैन ई. श्रीधरन आगे चल रहे हैं | Election Live News

केरल की पलक्कड़ सीट से बीजेपी केउम्मीदवार और मैट्रोमैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन 1,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।  उनका मुकाबला कांग्रेस के शफी परमबिल से है।

Magnewz

1 thought on “Election Live News Final results 2021 | विधानसभा नतीजे LIVE: LIVE: रुझानों में TMC का दोहरा शतक, BJP नर्वस 90 का शिकार, ममता की अब भी मुसीबत बरकरार, जानें हर अपडेट”

Leave a Comment