Happy Fathers Day Wishes | Father’s Day Gift | फादर्स डे पर किसी फैंसी गिफ्ट की बजाय अगर अपने पापा के साथ थोड़ा टाइम बितायें, उनका कोई रूका काम कर दें या घुमाने ले जायें तो वो उनके लिये सबसे महंगा गिफ्ट होगा.
फादर्स डे के लिये मार्केट में कई तरह के गिफ्ट ऑप्शन हैं लेकिन उन मेटिरियलिस्ट सामानों की बजाय आप उनके इमोशंस को समझकर कुछ करेंगे तो उनको और भी अच्छा लगेगा. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे कामों के बारे में जो आप फादर्स डे पर अपने पापा के लिये करेंगे तो वो बहुत अच्छा फील करेंगे.
1-घुमाने ले जायें- अभी टाइम ना हो तो भी अपनी सहूलियत के हिसाब से उनको उनकी एक पसंदीदा जगह पर साथ घुमाने ले जायें. ओल्ड होने पर पैरेंट्स जब बच्चों के साथ कहीं आते जाते हैं तो उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है और वो अच्छा फील करते हैं.
Happy Fathers Day Wishes in Hindi : बेमतलब सी इस दुनिया में
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.
2-किसी छोटी आउटिंग पर जायें- कहीं दूर जाना पॉसिबल नहीं तो आसपास कहीं खाना खाने चले जायें या उनको फिल्म दिखाकर लायें. फादर्स डे पर घर पर लंच या डिनर रख सकते हैं और उसमें उनके कलीग या किसी क्लोज रेलेटिव को बुलवा सकते हैं. साथ ही केक कटिंग कर सकते हैं.
Happy Fathers Day Wishes : हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Fathers Day 2022
3-पेंडिंग काम को निपटायें- कई बार पैरेंट्स के कुछ काम अटके रहते हैं तो इस फादर्स डे पर उनको प्रॉमिस करें कि वो अधूरा काम आप पूरा करेंगे. हो सकता है उनका कोई पेंशन से रिलेटेड मामला हो, या कोई प्रॉपर्टी इश्यू हो या कोई ऐसा काम जो लंबे टाइम से पेंडिंग हो और उनको उसकी टेंशन रहती हो उसे फिनिश करने की कोशिश करें.
Yasin Malik Live 2022 | दिल्ली की विशेष अदालत ने यासीन मलिक को सुनाई उम्रकैद की सजा, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट पर सुरक्षाबल
4-हेल्थ चेकअप करायें- एक एज के बाद पैरेंट्स को कई हेल्थ ईश्यू रहने लगते हैं. ऐसे उनको कोई बीमारी रहती है तो संडे के दिन छुट्टी में पापा को उस बीमारी के कंसल्टेशन के लिये डॉक्टर पर ले जायें या उनका कोई मेडिकल टेस्ट ड्यू हो तो वो करायें.
5- क्वालिटी टाइम बितायें- कुछ और ना कर पायें तो अपने पापा को फादर्स डे पर विश करें और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. उनसे कुछ बातें करें, कुछ उनकी परेशानियां सुने. आपके साथ बैठने और बातें करने से ही उनको बहुत फील गुड फैक्टर आ जायेगा
Happy Fathers Day Quote : है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Fathers Day 2022
Father’s day Gift Ideas For New Dad: फादर्स डे पर ‘न्यू डैड’ को दें ये गिफ्ट्स, हर एक चीज से झलकेगा प्यार
एक पिता हमेशा अपने बच्चों का खुद से ज्यादा ख्याल रखता है। उसके बच्चे उसकी पूरी दुनिया होते हैं। पिता के इस प्यार को देखते हुए दुनियाभर में हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल यह खास दिन 19 जून को मनाया जाएगा। यह खास दिन बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील करवाने के लिए मनाते हैं।
Happy Fathers Day 2022: पिता के बिना जिंदगी वीरान है
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है.
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है.
हैप्पी फादर्स डे 2022
अगर आपके पति इस साल अपना पहला फादर्स डे मना रहे हैं, तो आप उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट करें, जो लंबे समय तक उनके दिल के करीब बना रहे। आइए जानते हैं फादर्स डे के कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में जो आपके पति को फील करवाएंगे कि वो आपके और बेबी के लिए कितने जरूरी हैं।
Happy Fathers Day 2022: हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं
हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.Happy Fathers day quotes
कॉफी मग-
आप चाहें तो इस फादर्स डे अपने पति को एक स्टाइलिश सा कॉफी मग देकर स्पेशल फील करवा सकती हैं, जिस पर लिखा हो, ‘ I LOVE U डैडी’, यह उनके लिए ऐसा गिफ्ट होगा, जिसमें वह जब भी चाय-कॉफी पीएंगे तो उन्हें मुस्कुराने का एक मौका मिल जाएगा।
Happy Fathers Day 2022: हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा
हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
Happy Fathers Day 2022
डैड टी-शर्ट-
प्रेग्नेंसी के दौरान एक पति के लिए अपनी पत्नी के मूड स्विंग सहना आसान बात नहीं है। इस समय पति भी ऐसी-ऐसी फीलिंग्स से गुजरते हैं, जिन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप चाहें तो उन्हें डैडी टी-शर्ट देकर उनके चेहरे पर क्यूट सी स्माइल ला सकती हैं।
योगा या जिम-
प्रेग्नेंसी के दौरान आपका ध्यान रखते हुए अगर आपके पति ने अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया है तो आप उन्हें घर के पास वाले जिम या योगा क्लास की मेंबरशिप गिफ्ट कर सकते हैं।
Happy Fathers Day 2022: अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं
Happy Father’s Day 2022
मसाज करने वाली चप्पल-
बच्चों के आराम के लिए दिनभर भागदौड़ करने वाले पापा को आप एक्यूप्रेशर वाली चप्पल गिफ्ट कर सकते हैं। यह चप्पल ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने और पैर की ऐंठन से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
Fathers day gift 2022 | फादर्स डे पर पिता को ऐसे करवाएं स्पेशल फील, तरीका जान हो जाएगा मन खुश
अगर आप अपनी फैमिली के साथ रहते हैं तो आप अपने पापा के लिए कोई स्पेशल डिनर पार्टी रख सकते हैं जिसके बारे में उन्हें बिल्कुल भी जानकारी ना हो ऐसा करने पर उन्हें काफी अच्छा फील होगा और आप उनके लिए दो प्यारी बातें उनको बोल सकते हैं और आप कोशिश करें कि डिनर में उनकी फेवरेट फूड हो.
Happy Fathers Day 2022: वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है।।Happy Father’s Day 2022
अगर आप गाना गाने का शौक रखते हैं तो फादर्स डे पर अपने फादर के लिए गाना गा सकते हैं, उनका कोई मनपसंद द सॉन्ग उन्हें सुना सकते हैं ऐसा करने पर उन्हें काफी अच्छा लगेगा.