Karwa Chauth 2021 Wishes | करवा चौथ व्रत आज यानी 24 अक्टूबर, दिन रविवार को है। हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व होता है। इस दिन सुहागिनें पति की लंबी आयु और उनके सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करती हैं। करवा चौथ के दिन माता पार्वती और भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा की जाती है।
इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। पति-पत्नी, सास-बहू एक-दूसरे को करवा चौथ की बधाई देते हैं। अगर आप भी करवा चौथ की भेजना चाहते हैं बधाई, तो इन बेस्ट मैसेज से भेजें शुभकामना-
1-इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी।
करवा चौथ 2021 की शुभकामनाएं
2. करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाएं ये त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
Happy Karwa Chauth 2021
3-माथे की बिंदिया खनकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
करवा चौथ 2021 की बधाई
4. सजधज के बैठे हैं हम यहां,
तू कब तक आएगा पिया,
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,
अपने गले से लगाएगा।
Happy Karwa Chauth 2021
5. चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
करवा चौथ 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
6. आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास है।
Happy Karwa Chauth 2021
7. व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्हारी,
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ।
हैप्पी करवा चौथ 2021
1 thought on “Karwa Chauth 2021 Wishes | करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये बेस्ट मैसेज, SMS और इमेज, कहें- हैप्पी करवा चौथ”