Haryana BJP Candidate List: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किस पर भरोसा और किसका कटा पत्ता, यहां देखें कितने दलबदुलों को मिला टिकट

themagnewz09

Haryana vidhansabha election news
5/5 - (4 votes)

Haryana BJP Candidate 1st List: बीजेपी ने 17 विधायकों और 8 मंत्रियों पर फिर से भरोसा जताया है. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कई दौर के मंथन के बाद ही पहली लिस्ट के लिए 67 लोगों के नामों पर मुहर लगाई है.

Haryana में 5 अक्टूबर को होने वाले 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Haryana BJP Candidate First List) जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं.

GOAT Review: थलापति विजय की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आउट, सुबह 4 बजे शुरू हो गया द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का शो, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख लोगों ने दिया रिव्यू

किसे टिकट मिलेगा और किसका कटेगा, इस बात के पिछले काफी दिनों से सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे. लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद अब साफ हो गया है कि पार्टी किन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. बीजेपी की पहली लिस्ट से कई लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं तो कई दावेदार बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. 

Haryana : किसको कहां से मिला टिकट

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पार्टी ने लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उनको यह सीट मिलने के कयास पहले भी लगाए जा रहे थे.वहीं अंबाला कैंट सीट से अनिल विज चुनावी मैदान में हैं. वहीं ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकुला, कंवर पाल गुर्जर को जगाधरी, सुनीता दुग्गल को रतिया, भव्या बिश्नोई को आदमपुर और तेजपाल तंवरको सोहना से टिकट दिया गया है.  

Haryana BJP Candidate List | Haryana Vidhansabha Election | Haryana BJP LIST

Paris Paralympics 2024: भारत के खाते में आज आ सकते हैं 8 मेडल, जानें आठवें दिन का पूरा शेड्यूल, पावर लिफ्टिंग में पदक के लिए बाजुओं का जोर लगाएंगे अशोक मलिक

17 विधायक 8 मंत्रियों पर फिर से जताया भरोसा 

हाल ही में बीजेपी जॉइन करने वाले कई लोगों के टिकट काट दिए गए हैं. हालांकि पार्टी ने 17 विधायकों और 8 मंत्रियों पर फिर से भरोसा जताया है. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कई दौर के मंथन के बाद ही पहली लिस्ट के लिए 67 लोगों के नामों पर मुहर लगाई है. BJP की पहली लिस्ट में 8 महिलाओं उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

जबकि CM नायब सिंह सैनी को कुरूक्षेत्र की लाडवा से टिकट दिया गया है.उनको करनाल से भी टिकट मिलने की बात पले कही जा रही थी. बीजेपी जिला परिषद की चेयरमेन मंजू हुड्डा को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के सामने चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. 

यूट्यूबर Dhruv Rathee vs Gaurav Taneja Fight फिर भिड़े, यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी से जुड़ा है मामला

इन 9 विधायकों का टिकट कटा

टिकट दावेदारविधानसभा सीटक्या है खबर
रणजीत चौटालारानियां बीजेपी ने टिकट काटा
लक्ष्मण नापारतियाबीजेपी ने टिकट काटा
दीपक मंगलापलवलबीजेपी ने टिकट काटा
नरेंद्र गुप्ताफरीदाबादबीजेपी ने टिकट काटा
सुधीर सिंगलागुरुग्रामबीजेपी ने टिकट काटा
विशंभर बाल्मीकिबवानी खेड़ाबीजेपी ने टिकट काटा
सीताराम यादवअटेलीबीजेपी ने टिकट काटा
संदीप सिंहपेहवाबीजेपी ने टिकट काटा
संजय सिंहसोहनाबीजेपी ने टिकट काटा

मंत्री कमल गुप्ता पर फिर से लगाया दांव

बीजेपी ने कुल 9 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. रानियां से निर्दलीय जीतकर बीजेपी में शामिल हुए रणजीत चौटाला का टिकट काट दिया गया है. दरअसल लोकसभा चुनाव में वह हार गए थे. वहीं नवीन जिंदल अपनी मां सावित्री जिंदल के लिए हिसार से टिकट चाह रहे है, जो कि नहीं मिला. उनकी जगह मौजूदा विधायक और मंत्री कमल गुप्ता पर पार्टी ने दांव लगाया है. पहले कमल गुप्ता का टिकट कटना तय माना जा रहा था. वहीं बीजेपी ने पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद से टिकट दिया है.

Latest Hindi News Google news| आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

क्या बीजेपी ने पहली सूची में भानुमति का कुनबा जोड़ा? देखें 67 में कितने दलबदुलों को मिला टिकट

इन दलबदलुओं पर खेला बीजेपी ने दांव

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में जेजेपी के चार विधायकों को टिकट दिया है। ये चारों विधायक पहले जेजेपी में थे, लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जेजेपी से बीजेपी में शामिल हुए जिन नेताओं को टिकट मिला है उनमें देवेंद्र बबली, रामकुमार गौतम, पवन कुमार और संजय काबलाना को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को भी टिकट दिया गया है। इनमें निखिल मदान, भव्य बिश्नोई और श्रुति चौधरी शामिल है। वहीं एचजेपी के शक्तिरानी शर्मा और आईएनएलडी के श्याम सिंह राणा को भी बीजेपी ने टिकट दिया है।

Subscribe Magnewz on YouTube

2 thoughts on “Haryana BJP Candidate List: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किस पर भरोसा और किसका कटा पत्ता, यहां देखें कितने दलबदुलों को मिला टिकट”

Leave a Comment