Hina Khan News : Hina Khan को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, स्टेज 3 पर पहुंचने के बाद कितना संभव है इसका इलाज?

themagnewz09

Hina khan news | हिना खान को हुआ स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस ने कहा- 'दुआओं की जरूरत है'. कोई रख रहा रोजा तो कोई कर रहा हवन, हिना की सलामती के लिए प्रशंसक मांग रहे दुआ
5/5 - (2 votes)

Hina Khan News today cancer : TV Actress Hina Khan ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और कैंसर स्टेज 3 पर है, इस स्टेज पर इसका इलाज कितना संभव है आइए जानते हैं इसके बारे में in details..

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है, हिना खान ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही हैं और कैंसर स्टेज 3 पर है. एक्ट्रेस ने पोस्ट पर लिखा कि वह इससे उबरने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं और मजबूती से डटी हैं, उनका इलाज चल रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की (Breast Cancer Stage 3) समस्या तेजी से बढ़ रही है, आंकड़ों की मानें तो भारत में हर आठ में एक महिला ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में है…

Hina Khan Cancer Update: इलाज के बीच दुल्हन बनीं Hina Khan, लाल जोड़े में आई नजर

Hina Khan Cancer Update: Hina khan ने इसी साल June में अपने Instagram पर अपने तमाम Fans को एक चौंकाने वाली खबर देते हुए बताया था कि उन्हें स्टेज 3 breast cancer है. इसी बीच हिना ने अपने Instagram पर एक बेहद प्यारा Video शेयर किया है. जिसको देखकर सब उनके इस रूप को सरहा रहे हैं. आपको बता दें अभी हल ही में Hina khan ने अपनी ramp walk की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है जिसमे वो बेहद सुन्दर लाल दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं |

हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने चाहने वालों को इस बारे में जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है और ये तीसरी स्टेज पर है. इलाज भी शुरू हो चुका है. उन्होंने आगे कहा की कई परेशानियों से जूझने के बावजदू मैं आप सभी को भरोसा दिला रही हूं कि मैं ठीक हूं और मैं इस बीमारी से पूरी तरह से लड़ने के लिए तैयार हूं.

Hina Khan Latest News : Cancer की वजह से Hina Khan ने कटवाए बाल, देख मां का हुआ ऐसा हाल

सोशल मीडिया पर इंस्टेंट बॉलीवुड के द्वारा हिना खान का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में हिना खान ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठी हैं और हेयर स्टाइलिस्ट इस दौरान उनके बालों की चोटियां बनाते हुए नजर आ रहा है. यह चोटियां इसलिए बनाई जा रही हैं, क्योंकि उनके बाल काटे जाएंगे.

इस पूरी प्रोसेस को देख कर हिना खान की मां काफी इमोशनल हो रही हैं और वह हिना को देख कर रोने लगती हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस अपनी मां को समझाती हैं कि आप क्यों परेशान हो, आपने भी तो कई बार बाल शॉर्ट किए हैं और ये सिर्फ बाल ही हैं. हिना अपनी मां को लेकर परेशान होती हैं और कहती हैं कि आपकी तबीयत खराब हैं.

वहीं,एक तस्वीर भी सामने आई है. जहां हिना के बाल एकदम छोटे-छोटे हैं. इस दौरान हिना की मां उन्हें गले लगाते हुए और किस करते हुए नजर आ रही हैं. इन फोटोज और वीडियोज को देखकर फैंस भी काफी भावुक नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- स्ट्रांग हिना मैम की स्ट्रांग मम्मा, कुछ नहीं हुआ सिर्फ एक हेयरस्टाइल चेंज हुआ है, कोई निगेटिव ख्याल नहीं, वह वाकई में फाइटर हैं और जरूर जीतेंगी, भगवान पर भरोसा रखो. एक और यूजर ने लिखा- कुछ नहीं बहन सब ठीक हो जाएगा. परेशान मत होइये. तीसरे यूजर ने लिखा- मेरा दिल उसके लिए रो रहा है. कितनी दमदार है,  ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें.

Hina khan News Updates : कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हो रहा हिना खान का इलाज

पूरी खबर पढ़ें : Orbit Fab | अंतरिक्ष में होगा ‘पेट्रोल पंप’ (Refueling Station), खुद जाकर सैटेलाइट्स में भर देगा ‘तेल’ |

आपको बता दें कि हिना खान अपने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल से करवा रही हैं. हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहचान बनाई थी.

हिना खान को हुआ स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस ने कहा- ‘दुआओं की जरूरत है’. कोई रख रहा रोजा तो कोई कर रहा हवन, हिना की सलामती के लिए प्रशंसक मांग रहे दुआ

Hina khan age : Hina Khan Diagnosed With Cancer: 36 साल की टीवी एक्ट्रेस की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को कैंसर है. समय रहते उन्‍होंने इस रोग को पहचाना और शुरुआत से ट्रीटमेंट शुरू कर‍ दिया. उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है.

HINA KHAN NEWS

Hina Khan News

ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज (Breast Cancer Stages)

स्टेज 0 (Breast Cancer Stage 0)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस स्टेज मे दूध बनाने वाले टिश्यू या डक्ट में बना कैंसर वहीं तक सीमित होता है और शरीर के किसी अन्य हिस्से, यहां तक कि स्तन के बाकी हिस्सों में भी नहीं पहुंचा होता है. ऐसी स्थिति में इसके लक्षणों की पहचान कर इसका इलाज कराने से जल्द ही यह समस्या ठीक भी हो जाती है.   

स्टेज 1 (Breast Cancer Stage 1)
ब्रेस्ट कैंसर के इस स्टेज में टिश्यू का विस्तार होने लगता है और फिर यह स्वस्थ टिश्यू को भी प्रभावित करने लगता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ब्रेस्ट के फैटी टिश्यू तक फैला हो सकता है और इस स्थिति में ब्रेस्ट के कुछ टिश्यू नजदीकी लिंफ नोड में भी पहुंच सकते हैं. 

स्टेज 2 (Breast Cancer Stage 2)
इसके अलावा इस स्टेज 2 में ब्रेस्ट कैंसर बढ़कर अन्य हिस्सों तक फैलता जाता है, इस स्थिति में यह भी हो सकता है कि ब्रेस्ट के अलावा यह बढ़कर शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल चुका हो.

स्टेज 3 (Breast Cancer Stage 3)
हिना खाना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं, इस स्थिति में कैंसर हड्डियों या अन्य अंगो तक फैल चुका होता है. कई मामलों में बाहों के नीचे 9 से 10 लिंफ नोड में और कॉलर बोन में इसका छोटा हिस्सा फैल चुका हो सकता है. ऐसी स्थिति में इसके इलाज में काफी ज्यादा कठिनाई आती है. 

स्टेज 4 (Breast Cancer Stage 4)
ब्रेस्ट कैंसर के इस स्टेज में कैंसर लिवर, फेफड़ा, हड्डी और दिमाग तक फैल चुका होता है. ऐसी स्थिति में मरीज को Advanced ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है. इसकी मदद से मरीज इसे काबू में रख सकता है. 

क्या स्टेज 3 पर ठीक किया जा सकता है ब्रेस्ट कैंसर 

इस स्थिति में ट्यूमर काफी बड़े होते हैं और आस-पास के ऊतकों यानी टिशूज में विकसित हो जाते हैं, ऐसे में  स्टेज 3 कैंसर वाली कुछ महिलाओं के लिए सर्जरी एक विकल्प है. इस स्थिति में आमतौर पर स्तन को हटाने के लिए मास्टेक्टॉमी (mastectomy) किया जाता है. इसमें कभी-कभी स्तन के पास के टिशूज, जैसे लिम्फ नोड्स को हटा दिया जाता है. 

वहीं बड़े स्तन वाली महिलाओं के लिए अगर कैंसर आस-पास के ऊतकों में नहीं बढ़ा है तो बीसीएस यानी Breast Conserving Surgery एक विकल्प हो सकता है. इसमें स्तन का केवल वही हिस्सा निकाला जाता है जिसमें कैंसर होता है. 
 
वहीं कई बार ट्यूमर को छोटा करने और इसे हटाने को आसान बनाने के लिए सर्जरी से पहले कीमो किया जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह सर्जरी के बाद बची कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में मदद कर सकता है. ऐसे मामलों में जहां सर्जरी कोई विकल्प नहीं है उन मामलों में कीमोथेरेपी मुख्य उपचार हो सकता है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

6 thoughts on “Hina Khan News : Hina Khan को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, स्टेज 3 पर पहुंचने के बाद कितना संभव है इसका इलाज?”

Leave a Comment