Hindi News Muzaffarnagar | आज की ताजा खबरें, उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार

themagnewz09

आज की ताजा खबरें
Rate this post

आज की ताजा खबरें | लॉक डाउन का पालन ना करने वाले छह दुकानदारों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा | Hindi News Muzaffarnagar

आज की ताजा खबरें | मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर बुढ़ाना थाना प्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम ने ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं जो लॉक डाउन की अवहेलना कर दुकान छुप छुप कर सामान बेच रहे थे।

विदित हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए थानां बुढ़ाना पुलिस ने सख्ती दिखा रखी है। अब ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी बुढ़ाना थानाप्रभारी एमएस गिल व उनकी टीम के द्वारा की जा रही हैं मुकदमें दर्ज होने के बाद ऐसे दुकानदार सहम गए जो चोरी-छुपे दुकान खोल कर सामान बेच रहे थे।

पूरी खबर पढ़ें : Shweta Tiwari ने शेयर की Abhinav Kohli की दिल दहला देने वाली CCTV फुटेज, लिखा- अब सच सामने आ जाने दो

आज की ताजा खबरें | आज जनपद में लागू लॉकडाउन के निर्धारित समय उपरांत बिना किसी अनुमति के बाजार में अपनी दुकान खोलकर थाना क्षेत्र बुढाना के 06 दुकान मालिकों द्वारा ग्राहकों को सामान बेचते हुए जनपद में लागू लॉकडाउन/कोविड-19 की गाइड लाइन व धारा-144 CRPC का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया। जिसपर मु0अ0स0 154/21 से 159/21 धारा 188/269/270 भादवि0 व 3 माहमारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0में दर्ज किया।

पूरी खबर पढ़ें : Jaunpur News Today 11 May | आज की बड़ी खबरें | Jaunpur की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार

आज की ताजा खबरें | ऐसे दुकानदारों के नाम शादाब पुत्र शमशाद नि0 सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर,मौ0 सुहेब उर्फ सोनू पुत्र जफ्फर अब्बास नि0 मौ0 मण्डी कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर,जब्बार पुत्र दिलावर नि0 मौ0 मण्डी कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर,कादरखान पुत्र जमशैद नि0 मदवाडा रोड कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर,यशपाल पुत्र देवी नि0 काधला रोड कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर व आदिल पुत्र नसरुखान नि0 मौ0 श्यामनगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ बताया जा रहा हैं।

आज की ताजा खबरें | खतौली | छछरपुर गांव में एक हफ्ते में आठ मौत से दहशत | Hindi News Muzaffarnagar

खतौली। गांव छछरपुर में पिछले एक सप्ताह में आठ लोगों की बुखार से मौत होने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। नव निर्वाचित प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह कर गांव में टीम बुलाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कराई। वही पूरे गांव में सैनिटाइजेशन कराया।

पूरी खबर पढ़ें : US news today 2021 | US में अब तक का सबसे बड़ा Cyber Attack, बाइडेन प्रशासन ने किया Emergency का ऐलान

आज की ताजा खबरें | प्रधान कुलदीप कुमार ने बताया कि गांव छछरपुर में पिछले सात दिनों में बुखार की चपेट में आने से आठ ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। इसी के मद्देनजर गांव में जो बीमार है, उनकी जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया, ग्रामीणों की जांच कराई गई। इसके अलावा गांव में साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइज का काम वह खुद करने में लगे है।

Subscribe Magnewz On YouTube

ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी जा रही है कि किस प्रकार कोरोना के संक्रमण से बचा जाए। उन्होंने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का सभी ग्रामीणों से पालन करने की अपील भी की है।

आज की ताजा खबरें || मुजफ्फरनगर/खतौली। जिले में 2576 लोगों का हुआ टीकाकरण | Hindi News Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर/खतौली। कोविड वैक्सीनेशन के लिए जितने लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, उतनी वैक्सीन सीएचसी तथा पीएचसी पर उपलब्ध नहीं हो रही हैं। यही कारण है कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी कुछ लोगों को लौटना पड़ता है। ऐसे लोगों ने दूसरी डोज लगवाने पहुंचे खतौली विधायक से शिकायत की।

पूरी खबर पढ़ें | Kangana Ranaut twitter 2021| Kangana Ranaut की आवाज पर नहीं लगेगा ताला, अब Koo पर मचाएंगी तहलका

आज की ताजा खबरें | सोमवार से सीएचसी खतौली सहित पीएचसी गालिबपुर पर कोरोना का टीकाकरण का काम शुरू किया गया। विधायक खतौली विक्रम सैनी को भी अपनी दूसरी डोज लगवानी थी। जब वह दूसरी डोज लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए तो वहां पर लाइन में लगने के बाद भी जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी, उन्होंने विधायक से इसकी शिकायत की। शिकायत सुनने के बाद विधायक विक्रम सैनी ने चिकित्सकों से बातचीत कर शिकायत कर्ताओं को बताया कि वैक्सीन कम ही आ पा रही हैं।

Aliens ने बीच हवा में रोक दिया था Plane पूरी खबर पढ़ें | Space News 2021 | Aliens ने बीच हवा में रोक दिया था Plane, पूर्व CIA डायरेक्‍टर James Woolsey का दावा

आज की ताजा खबरें | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 220 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, वही गालिबपुर में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं। चिकित्सकों ने बताया कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही नावला गांव में वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएचसी प्रभारी डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन वैक्सीन लगवाने के लिए हो गया और उन्हें तारीख मिल गई तो उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।

उस दिन वैक्सीन कम आती हैं तो वह अगले दिन समय से आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। द्वितीय डोज वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में सोमवार को 2576 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, 45 वर्ष से अधिक आयु के 853 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 1723 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप MagNewz पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Themagnewz पर..

Reporter Rajeev Muzaffarnagar MagNewz India

1 thought on “Hindi News Muzaffarnagar | आज की ताजा खबरें, उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार”

Leave a Comment