सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आए हैं. दरअसल, पांच भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया था. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ शामिल थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी मेलबर्न में न्यू ईयर के दिन एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते दिखाई दिए थे. भारतीय टीम आज (गुरुवार) मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी रवाना होगी. टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है.
Note: Magnewz को अब आप google news Live, google hindi news india, google hindi news in hindi, google hindi news app, google in hindi, google news in english पर भी पढ़ सकते हैं.