India vs Pakistan T20 World Cup 2021 | भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आज, India vs Pakistan समेत सभी World Cup 2021 मैच को भारत में ऐसे देखें?

themagnewz09

India vs Pakistan
Rate this post

India vs Pakistan T20 World Cup 2021 | आज टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का ऐसा मुकाबला होने जा रहा है, जिसका अधिकतर भारतीय फैन्स को इंतजार रहता है। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आमने-सामने होंगे। मैच दुबई में शाम के समय खेला जाएगा। विराट कोहली जहां भारत की अगुवाई करेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी। मैच का लाइव अपडेट्स आपको हमारी वेबसाइट पर मिलता रहेगा। 

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें से छह में उसे जीत मिली। एक मैच टाई रहा जबकि एक मैच उसने गंवाया है। यानी यह मुकाबला भी जबरदस्त होने जा रहा है। क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले को जाहिर तौर पर लाइव देखना चाहेंगे। इसलिए यहां हम आपको मैच की टाइमिंग से लेकर इसका लाइव प्रसारण करने वाली मोबाइल ऐप्स तक की सारी जानकारी देने वाले हैं:

कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच | India vs Pakistan T20 World Cup 2021

ICC T20 World Cup 2021 का भारत और पाकिस्तान मैच 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Indian Coach की सैलरी भारतीय टीम के कप्तान से भी ज्यादा, 25 सालों में बदल गए हालात

मैच कितने बजे शुरू होगा?

India vs Pakistan का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। 

किस चैनल और मोबाइल ऐप पर होगा लाइव प्रसारण?

भारत और पाकिस्तान मैच को Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। हालांकि इसके लिए आपके पास मेंबरशिप होनी जरूरी है। इसके अलावा, मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा, जिसमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स शामिल हैं।

सबसे सस्ते Disney + Hotstar पैक

जियो के सबसे सस्ते Disney + Hotstar पैक की कीमत 499 रुपये है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ सालभर का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जबकि वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए 501 रुपये का प्लान सबसे सस्ता रहेगा। इसमें भी 28 दिन की वैलिडिटी और रोज 3 जीबी डेटा दिया जाता है। इसी तरह की सुविधाओं के साथ एयरटेल के पास भी 499 रुपये का प्लान मौजूद है। 

CBSE Date Sheet 2022 | सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट | 15 नवंबर से शुरू होंगे सीबीएसई टर्म-1 एग्जाम? बोर्ड ने दी यह जरूरी सूचना

T20 World Cup India vs Pakistan समेत सभी 2021 मैच को भारत में ऐसे देखें?

ICC Men’s T20 World Cup 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन की जाएगी, जिसे आप टीवी या फिर OTT प्लेटफॉर्म पर कई तरीके से देख सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप व उसे ऑनलाइन देखने की जानकारी देने वाले हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत इस 17 अक्टूबर रविवार ओमान में हुई, जो कि 14 नवंबर तक चलने वाला है।

आठ टीमों ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है, जिनमें ओमान, बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका शामिल हैं।

23 अक्टूबर शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप का सेकेंड ग्रुप स्टेज है। भारत उन आठ बड़ी टीमों में से एक है, जो क्वालिफाई के लिए अपनी जगह बनाएगी। इनमें भारत के अलावा, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ शामिल हैं।

Karwa Chauth 2021 Today Moon Time | करवा चौथ व्रत आज, यहां देखें आपके शहर में कब निकलेगा चांद | Today Moon rise Time

T20 World Cup 2021 schedule

इंटरनेशन क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार 17 अक्टूबर 2021 से हुई, जिसका फाइनल मुकाबला दुबई में रविवार 14 नवंबर को खेला जाएगा। 4 वैन्यू पर 16 टीमों के बीच कुल 45 टी20 मैच खेले जाएंगे, वैन्यू में अबू धाबी, दुबई, मस्कट और शारजाह शामिल हैं।

पहले राउंड में 12 मैच खेले जाएंगे, जिनमें चार टीमें दो ग्रुप में एक-दूसरे से टकराएंगी। इसकी शुरुआत रविवार 17 अक्टूबर को हुई, जो कि शुक्रवार 22 अक्टूबर तक चलेगी। यह मैच अबू धाबी, मस्कट और शारजाह में खेले जाएंगे।

साथ ही सुपर 12 के बीच सोमवार 18 अक्टूबर और बुधवार 20 अक्टूबर के बीच 8 वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे। हालांकि, यह वॉर्म-अप मैच है इसलिए इस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं माना जाएगा।

सुपर 12 में हम को एक्स्ट्रा 30 मैच देखने को मिलेंगे, जिसे दो ग्रुप में बांटा जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत रविवार 23 अक्टूबर से होगी। 8 नवंबर सोमवार को भारत की टक्कर प्रतिद्वंदी टीम से होगी, यह मैच आबु धाबी, दुबई और शारजाह खेले जाएंगे।

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

बाकि के बचे तीन मैच में दो सेमी-फाइनल और एक फाइनल होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2021 सेमी फाइनल का पहला मुकाबला 10 नवंबर गुरुवार को होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 11 नवंबर को होगा। फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में आयोजित होगा।

How to watch T20 World Cup 2021 in India

भारतीय दर्शक टी20 वर्ल्ड कप मैच को शाम 3.30 बजे या फिर शाम 7.30 बजे देख सकते हैं। यह टाइमिंग IPL मैचों के समान ही है। वहीं, आईपीएल की तरह इन मैच को भी आप भारत में Disney+ Hotstar के जरिए लाइव देख सकते हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड मैच का लाइव आनंद लेने के लिए आपको डिज़नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

Disney+ Hotstar अपने सब्सक्राइबर्स के लिए तीन तरह के प्लान्स लेकर आता है, जिसमें 499 रुपये वाला वार्षिक प्लान “Mobile”, 899 रुपये वाला वार्षिक प्लान “Super” और 1,499 रुपये वाला वार्षिक प्लान “Premium” शामिल है। ‘मोबाइल’ आपको केवल मोबाइल डिवाइस तक ही सीमित रखता है, लेकिन इस पर आप एचडी वीडियो क्वालिटी का मज़ा ले सकते हैं।

CBSE Date Sheet 2022 | सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट | 15 नवंबर से शुरू होंगे सीबीएसई टर्म-1 एग्जाम? बोर्ड ने दी यह जरूरी सूचना

वहीं, जिन ग्राहकों के पास डिज़नी+ हॉटस्टार सुपर और डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, वह इस सर्विस का इस्तेमाल सभी सपोर्टेड प्लेटफॉर्म वेबसाइट, मोबाइल और लीविंग रूम डिवाइस पर कर सकते हैं। डिजनी+ हॉटस्टार सुपर आपको एक ही समय में दो डिवाइसों पर हाई-डेफिनेशन (HD) वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है। प्रीमियम पर 4K क्वालिटी मिलती है और आप एक साथ चार डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

इसके अलावा. टी20 मैच को टीवी पर देखने वाले ग्राहकों के लिए इसका टेलीकास्ट Star India स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा, जिसमें आपको Star Sports Hindi, Star Sports Tamil, Star Sports Telugu और Star Sports Kannada भाषा मिल जाती है।

But what if I don’t live in India? How do I watch T20 World Cup 2021 then?

यदि आप भारत से बाहर रह रहे हैं, जो मैच की आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग T20 World Cup वेबसाइट पर भी की जा रही है जहां आप इसका आनंद ले सकते हैं।

पाकिस्तान में T20 World Cup की लाइव स्ट्रीमिंग Daraz app पर देख सकते हैं। टीवी की बात करें, तो आप इसे PTV Sports या फिर Asports आदि पर देख सकते हैं।

बांग्लादेश में यह मैच ऑनलाइन Rabbithole, Bioscope और MyGP पर देखा जा सकता है। केबल दर्शकों के लिए इसका टेलीकास्ट GTV, T-Sports, और BTV पर होगा।

श्रीलंका में की इसकी लाइवस्ट्रीमिंग वेबसाइट पर होगी और टीवी में इसे Star Sports चैनल्स पर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में यह Foxtel GO, Foxtel NOW और Kayo Sports पर उपलब्ध है। जबकि टीवी पर इसे Fox Cricket पर देखा जा सकता है।

न्यूजीलैंड में Sky Go और Sky Sport पर इसका लाइव स्ट्रीम देख सकते। टीवी के दर्शक इसका लाभ Sky Sport 3 पर ले सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप मैच SuperSport app, website और SuperSport Cricket TV चैनल पर देखने को मिलेंगे।

Hotstar कनाडा, मलेशिया और सिंगापुर में भी टी20 वर्ल्ड कप फैन्स के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है। मलेशिया में इसे Disney+ Hotstar के नाम से जाना जाता है।

अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप को ESPN+ पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

You can see India vs Pakistan live score on cricbuzz |

5 thoughts on “India vs Pakistan T20 World Cup 2021 | भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आज, India vs Pakistan समेत सभी World Cup 2021 मैच को भारत में ऐसे देखें?”

  1. Sweet blog! I found it while searching on Yahoo News. Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Thank you

    Reply
  2. Thank you for another informative site. Where else may I am getting that kind of information written in such an ideal means? I have a challenge that I’m just now operating on, and I have been at the look out for such info.

    Reply

Leave a Comment