IPL 2021: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को झटका, ये बड़े Players हो सकते हैं IPL से बाहर!

themagnewz09

IPL 2021
Rate this post
IPL 2021: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को आईपीएल के 14वें सीजन से पहले बड़े झटके लगे हैं. दरअसल दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेना है, जिसके चलते वे आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं. 

New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021 (14)) के 14वें सीजन की उलती गिनती अब शुरू हो चुकी है. इस साल का आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होगा. सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. लेकिन आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़े झटके लगे हैं. दरअसल इन टीमों में दक्षिण अफ्रीका के कई बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों को खेलना हैं और इसलिए ये आईपीएल में देरी से भाग लेंगे.

IPL 2021 दिल्ली को सबसे ज्यादा नुक्सान 

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA v PAK) के बीच वनडे सीरीज से शुरुआती मैचों में Shreyas Iyer Delhi capitals captain 2021 की टीम को सबसे ज्यादा नुक्सान होगा. दरअसल दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम के दो सबसे तगड़े गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे, जिसके चलते ये दोनों सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. रबाडा और नॉर्खिया ने पिछले साल दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. 

आईपीएल (IPL) 2021: वनडे सीरीज के बाद भारत में ही रुके ये 11 इंग्लिश क्रिकेटर, जानें कौन-किस टीम से खेलेगा

IPL 2021 चेन्नई-मुंबई को भी झटका

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच वनडे सीरीज से 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और तीन बार की विजेता सीएसके (CSK) को भी नुक्सान झेलना पड़ सकता है. मुंबई की ओर से ओपन करने वाले क्विंटन डीकॉक (Quinton de Cock) भी पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम में हैं. जबकि सीएसके के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी (Lungi Ngidi) भी दिल्ली के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. डीकॉक ने भी पिछले साल रोहित शर्मा के साथ मिलकर मुंबई को कई मैचों में बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. जबकि एन्गिडी भी एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं. 

मुंबई- आरसीबी में होगी जंग 

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले मुकाबले में 9 अप्रैल को पिछले बार की विजेता मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भिडेंगी. इसके बाद दूसरे मैच में 10 अप्रैल को सीएसके और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी. बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल को यूएई में आयोजित किया गया था. लेकिन इस साल आईपीएल एक बार फिर से भारत में आयोजित हो रहा है. 

1 thought on “IPL 2021: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को झटका, ये बड़े Players हो सकते हैं IPL से बाहर!”

Leave a Comment