नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू (Sanju Samson) सैमसन इस साल IPL में पहली बार कप्तान करते हुए नजर आएंगे. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस साल स्टीव स्मिथ को टीम से रिलीज कर संजू सैमसन को नया कप्तान बनाया था. 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन बहुत साधारण रहा है. इसी वजह से ऋषभ पंत के सामने उनकी चमक फीकी पड़ गई.
IPL में बेहतर रहा संजू का प्रदर्शन
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11.86 की औसत से 83 रन बनाए हैं. आईपीएल (IPL) की बात करें तो संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहतर रहा है. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल के 107 मैचों में 27.78 की औसत से 2584 रन बनाए हैं. संजू सैमसन का बेस्ट स्कोर 102 रन है. संजू सैमसन ने आईपीएल (IPL) में दो शतक लगाए हैं और वह 13 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
IPL 2021: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को झटका, ये बड़े Players हो सकते हैं IPL से बाहर!
क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ी थी पुलिस की जॉब
संजू सैमसन (Sanju Samson) को सफल क्रिकेटर बनाने में उनके पिता विश्वनाथ सैमसन का बहुत बड़ा हाथ रहा है. संजू सैमसन (Sanju Samson) को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता विश्वनाथ सैमसन ने पुलिस की नौकरी तक छोड़ दी थी. संजू सैमसन को इस बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. संजू सैमसन इस बार आईपीएल (IPL) में बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में शामिल होना चाहेंगे.
राहुल द्रविड़ ने निखारा
देश के कई खिलाड़ियों की तरह संजू को भी भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने निखारा है. संजू ने पहली बार आईपीएल में कदम द्रविड़ की मौजूदगी में ही रखा था. राजस्थान में द्रविड़ ने बतौर मेंटॉर संजू को खूब निखारा. 2016 में जब द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में आए तो संजू को भी ले आए. दो सीजन संजू दिल्ली से ही खेले. 2016 में संजू ने दिल्ली के लिए 14 मैचों में 291 रन बनाए. 2017 में संजू के बल्ले से 14 मैचों में 386 रन निकले. इस सीजन उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक भी जमाया. दो सीजन दिल्ली में बिताने के बाद संजू वापस राजस्थान में लौट आए.
संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी को लेकर लियाम लिविंगस्टोन ने दिया बड़ा बयान
Magnewz से बातचीत में लिविंगस्टोन ने सैमसन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “संजू सैमसन (Sanju Samson) एक जबरदस्त प्लेयर हैं और उनका एप्रोच काफी बढ़िया है। मेरे हिसाब से वो बहुत अच्छी कप्तानी करेंगे और हमारी टीम के लिए उनकी कप्तानी एक मजबूत पक्ष होगा। जिस तरह की क्रिकेट सैमसन (Sanju Samson) खेलते हैं वो राजस्थान रॉयल्स की टीम में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को काफी सूट करेगा।”
इससे पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इस बार उनकी टीम काफी बेहतर है। सैमसन के मुताबिक कागजों में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टूर्नामेंट की बेस्ट टीमों में से एक है।
संजू सैमसन (Sanju Samson) पहली बार आईपीएल (IPL) में कप्तानी करेंगे। पिछले सीजन Rajasthan Royals के खराब परफॉर्मेंस के बाद स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया गया था और इस सीजन के लिए सैमसन को कप्तान बनाया गया है। सैमसन इससे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में केरल के लिए कप्तानी कर चुके हैं लेकिन आईपीएल में पहली बार लीडरशिप की भूमिका में नजर आएंगे।
रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम पिछले (IPL) सीजन आखिरी पायदान पर रही थी। 14 में से केवल छह मुकाबलों में उन्हें जीत मिली थी। हालांकि प्लेऑफ की रेस से वो ज्यादा दूर नहीं थे। अगर कुछ मुकाबले और वो जीतते तो आसानी से अंतिम 4 में जगह बना लेते।
2 thoughts on “IPL 2021 में कप्तानी करेगा Team India का ये खिलाड़ी, क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ी थी पुलिस की जॉब”