Jan Dhan Yojana के खाताधारकों के लिए अच्‍छी खबर, सरकार जल्‍द ले सकती है बड़ा फैसला, जानें क्या होगा फायदा…

themagnewz09

Rate this post

प्रधानमंत्री Jan Dhan Yojana के तहत खुल बैंक अकाउंट कोरोना महामारी के वक्त काफी उपयोगी साबित हुए हैं। देश में लगे लॉकडाउन के दौरान झारखंड के लोगों के खाते में 365.29 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में महेश पोद्दार के पश्नों के जवाब में दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अप्रैल से अगस्त 2020 के बीच झारखंड में Jan Dhan Yojana अकाउंटों में करोड़ों रुपए जमा किए गए। 20 जनवरी 2021 तक राज्य में 1,52,266 खाते हैं। जिनमें 1,28,43,490 अकाउंट में लेन-देन सक्रिय तौर पर है।

सरकार जल्द ही लाभार्थियों को बढ़ाने का फैसला करेगी। ठाकुर ने कहा कि इस योजना के तहत देश में खोले 41.70 करोड़ खाते खोले गए हैं और 35.92 करोड़ अकाउंट में लेन-देन हो रहा है। राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड लगातार घाटे में चल रहे है। ऐसे में निगम को जल्द ही परिस्थितियों का आकलन करते हुए समीक्षा करना चाहिए। उन्होंने सदन में पूछे गए गए सवाल पर कहा कि देश में भारतीय सौर उर्जा निगम लिमिटेड के माध्यम से सस्ता सोलर पावर उपलब्ध है। जिसकरी खरीद बढ़ाकर खर्च और घाटा कम किया जा सकता है। बता दें वित्तीय वर्ष 2018-19 में सेकी ने देश के विभिन्न बिजली वितरण कंपनियों के बीच रिन्यूएबल एनर्जी की बिक्री के समझौते कराए हैं। जिनमें झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड का 700 मेगावाट बिजली खरीद समझौता भी शामिल हैं।

क्या है जन-धन योजना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को पीएम Jan Dhan Yojana की घोषणा की थी और 28 अगस्त 2014 से यह शुरू हुआ। इस योजना के अंतर्गत देश के गरीबों के बैंक और पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाते हैं।

Leave a Comment