Jaunpur News Today | जौनपुर। बरसठी | नाश्ता देने में देरी होने पर आक्रोशित लोगो ने हलवाई को खौलते तेल की कड़़ाही में धकेला
Jaunpur News Today | जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव में शादी समारोह में रविवार की सुबह बरातियों को नाश्ता देने में देरी होने पर आक्रोशित कन्या पक्ष के लोगों ने हलवाई हलवाई को पीटने के बाद खौलते तेल की कड़़ाही में धकेल दिया। बुरी तरह से झुलस गए हलवाई को सीएचसी बरसठी में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उक्त गांव के पप्पन तिवारी के पुत्री की शादी के लिए शनिवार को बरात आई थी।
पूरी खबर पढ़ें Date Wise : यु पी जौनपुर समाचार Today 2021 | आज की बड़ी खबरें | जौनपुर की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार
रात में बरातियों के भोजन करने के बाद खाना व मीठा बनाने के लिए लगाया गया हलवाई संदीप मोदनवाल घर चला गया। रविवार की सुबह बरसात होने के कारण बरातियों के लिए नाश्ता बनाने आने में देर होने लगी। कन्या पक्ष के लोग कार से जाकर उसे घर से लाए। संदीप दनवाल नाश्ता तैयार करने लगा। आरोप है कि देर होने पर भड़क गए कन्या पक्ष के आरोपितों ने आपा खो दिया और उसकी पिटाई करने लगे।
पूरी खबर पढ़ें | यु पी जौनपुर समाचार 2021 | नाजायज संबंध के आरोप में चली गोली, मारपीट के दौरान खूंटे पर गिरकर एक की मौत | Jaunpur News Today
- पीटते हुए उसे खौल रहे तेल की कड़ाही में धकेल दिया। वह बुरी तरह से झुलस गया। उसके सहयोगियों ने उसे निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआइ सदानंद राय ने संदीप मोदनवाल को सीएचसी ले जाकर पर भर्ती कराया। पुलिस को पूछताछ में उसने आरोपितों के तौर पर सत्यम तिवारी, मुन्ना तिवारी व पिटू का नाम लिया।
Jaunpur News Today | खुटहन | आशा संगनियो को एसडीएम का निर्देश, घर घर जाकर करे सर्वे
खुटहन सीएचसी पर सोमवार को आशा संगनियो की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि सभी आशा बहुएं अपने सेवित क्षेत्र के सभी घरों तक जाकर सर्वे कर रिपोर्ट प्रेषित करें। किसी परिवार में यदि कोई खांसी, बुखार या जुखाम से पीड़ित है तो इसकी तत्काल सूचना सीएचसी पर दें। ताकि उनका कोविद टेस्ट कराया जा सके।
इसके अलावा उन्होंने सफाई कर्मचारियों कोनिर्देशित किया कि गांव के हर मजरे में छिड़काव अवश्य किया जाना है। मंगलवार को ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पिलकिछा में मंगलवार को घर घर जाकर छिड़काव किया जाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की सिथिलत व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
Jaunpur News Today | मछलीशहर। आरएसएस ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर, मिलेगी मदद , जागरूकता फैला रहे स्वयंसेवकों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.
मछलीशहर। “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” महामारी के दौरान भी लगातार सेवा कार्य में जुड़े रहें हैं l स्वयंसेवक खुद को सुरक्षित रखते हुए कार्य हेतु सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है l “संघ” की स्थानीय इकाई ने लोगों की सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9451114809 भी जारी किया गया है जिस पर जरूरतमंद लोग फोन करके यथासंभव लाभ उठा रहे हैं।
“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” के जिला प्रचारक ओमप्रकाश जी ने बताया कि हमें जागरूक रहना होगा, तभी हम स्वयं को सुरक्षित रख सकेंगे और दूसरों की भी मदद कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि महामारी तीव्र गति से बढ़ रही है इसीलिए लोगों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है l चिकित्सक बेड और ऑक्सीजन प्राप्त करने में समस्या हो रही है लेकिन यह प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण हो l
Jaunpur News Today | ‘संघ’ के ‘स्वयंसेवक’ जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सामग्रियां जैसे दवा अन्य आवश्यक सामग्री भी यथासंभव उपलब्ध करवा रहे हैं l जिला कार्यवाह नंदराज जी ने बताया कि जिले में स्वयंसेवको की टोली महामारी में सेवा कार्य के लिए जागरूकता के साथ सक्रिय है साथ ही उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय परामर्श हेतु संतोष, सम्पर्क सूत्र – 9453412751, पंकज, नगर व्यवस्था प्रमुख सम्पर्क सूत्र – 8052024800 व नगर संपर्क प्रमुख रामविलास संपर्क सूत्र – 8887653088 से सलाह ली जा सकती है।
सभी स्वयंसेवक जारी गाइडलाइन और आवश्यक निर्देशों व गाइड लाइन का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं l लोगों को मनोबल प्रदान कर रहे हैं ।नगर प्रचारक अतुल जी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर समस्याओं से संबंधित जो भी फोन आते हैं उनकी समस्याओं के निराकरण का पूर्ण प्रयास किया जाता है l
Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz India