Jaunpur news today in Hindi | गैरीकला में दो साल से बंद है मनरेगा का काम, नोटिस जारी करने का निर्देश

themagnewz09

Jaunpur news today in Hindi | आज के मुख्य समाचार हिंदी में
Rate this post

Jaunpur news today in Hindi | गैरीकला में दो साल से बंद है मनरेगा का काम, नोटिस जारी करने का निर्देश

बक्शा। बक्शा ब्लाक के ग्राम पंचायत गैरीकला में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अध्यक्षता की। चौपाल में पता चला कि दो साल से मनरेगा के तहत कोई कार्य ही नहीं हुआ है। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव एवं रोजगार सेवक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि 10 दिन के भीतर कार्य शुरू नहीं किया गया तो रोजगार सेवक को हटा दिया जाए।

जन चौपाल में पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विभागों द्वारा कैंप भी लगाया गया था। जहां पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके आवेदन भी लिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्रों का आवेदन लेकर उनका सत्यापन कराते हुए शीघ्र लाभ दिलाए।

डिप्टी पीडी आत्मा रमेशचंद्र यादव ने बताया कि गांव में कुल 160 पंजीकृत किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिला आरती की गोदभराई एवं बालिका योगिता का अन्नप्रासन कराया। जिलाधिकारी व सीडीओ साई तेजा सीलम ने पौधरोपण किया। इस मौके पर एसडीएम शिवानी सिंह, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग सौरभ कुमार, डीएसओ संतोष कुमार शाही, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे।

जंघई फाटक पर स्थित कृष्णा नरसिंग होम के संचालक डा संजय यादव 47 वर्ष का निधन प्रयागराज के एक अस्पताल मे हो गया वह एक सप्ताह से भर्ती थे.

dr

उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी थी उनके निधन पर क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी। बभनियांव गाँव के निवासी डा संजय यादव लगभग २० वर्षो से जंघई फाटक पर कृष्णा नरसिंग होम का संचालन कर रहे थे. एक सप्ताह पुर्व अचानक वह प्रयागराज से चिकित्सालय पर पहुंचे थे तभी बेहोश होकर गिर गये थे उन्हे आनन फानन में प्रयागराज मे भर्ती कराया गया था उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी थी उनका आज निधन हो गया निधन की सुचना मिलते ही क्षेत्र मे शोक कीलहर दौड़ पड़ी उनका अन्तिम सस्कार परिजन प्रयागराज मे कर दिया।

कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 2021 | सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल- मौजूदा संकट पर नेशनल प्लान क्या है? क्या वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा विकल्प है?

बड़ेरी जौनपुर | ट्रेन की चपेट मे आने से महिला बुरी तरह घायल | Jaunpur news today in Hindi |

Jaunpur news today in Hindi | जंघई । कुर्ला से चलकर वाराणसी जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस की चपेट मे आने से एक महिला घायल हो गयी मौके पर आरपीएफ जीआरपी डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुउच कर इलाज के लिए भेजने में जुटी है. जंघई बरियारामपुर स्टेशन के बीच के मीरगंज थाना के असवां गाँव के पास कुर्ला से वाराणसी की तरह जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस की चपेट में एक महिला आ गयी.

Jaunpur News Today in Hindi | पढे आज की ताजा खबर, 26 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी जानकारी होते ही लोगो ने डायल 112 पुलिस को सुचना दिया मौके पर पुलिस के साथ साथ आरपीएफ इन्सपेकटर हुकम सिंह जीआरपी प्रभारी रमेश सिंह मौके पर पहुंच गये खबर लिखे जाने तक घायल महिला को इलाज के लिए भेजवाने की तैयारी हो रही थी महिला की पहचान नही हो पाई है।

ghayal
Jaunpur news today in Hindi | Jaunpur news

बड़ेरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेरी पर चिड़ियों का बना है आशियाना अस्पताल परिसर के बाथरूम में लगे वाशबेसिन में चिड़िया दे रही है बच्चे को जन्म

बड़ेरी जौनपुर | चिड़ियों का आशियाना बना बड़ेरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.| Jaunpur news today in Hindi | magnewz

Jaunpur news today in Hindi | बढते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने जहां गाइडलाइंस किया है कि सभी अस्पतालों में बेड मुहैया कराई जाए वहीं बड़ेरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक ऐसा अस्पताल है जहा वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है बेड तो वार्ड में लगे हैं लेकिन उस पर रखे बिस्तर ऐसे प्रतीत होते हैं कि बिस्तर वर्षों से पड़ा है । बाथरूम तो ऐसा लग रहा है जैसे उद्घाटन के बाद कभी भी साफ सफाई नहीं हुआ है बाथरूम में लगे वाशबेसिन में चिड़िया अंडे दे रखी है लोग कहते हैं अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में महिलाएं बच्चों को जन्म देती हैं.

chidiya
Jaunpur news today in Hindi | Jaunpur news

Jaunpur news today in Hindi | लेकिन यहां महिलाएं तो नहीं बल्कि चिड़िया वाशबेसिन में बच्चे को जन्म दे रही है साफ सफाई के नाम पर ऐसा दिखाई दे रहा है की उद्घाटन के बाद आज तक यहां सफाई कर्मी या चपरासी नहीं पहुंच पाए हैं न ही समय पर डॉक्टर पहुंच पाते हैं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर सरकार ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सीएससी केंद्र पर टीकाकरण करा रही हैं इसी क्रम में बड़ेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी टीकाकरण किया जा रहा है जहां एक-दो ही स्टॉप दिखाई देते हैं.

Delhi news in Hindi today | 18+ के सभी लोगों का फ्री में होगा कोरोना वैक्सीनेशन, सीएम Arvind Kejriwal ने किया ऐलान

Jaunpur news today in Hindi | अगर एक- दो स्टाफ से अस्पताल चल रहा है तो और डॉक्टरों की आने की क्या जरूरत है अगर समय से डॉक्टर बैठते ही होते तो बाथरूम के वाशबेसिन में चिड़िया बच्चों को जन्म नहीं देती साफ-सफाई तो जरूर होता लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जब से अस्पताल का उद्घाटन हुआ है तब से आज तक कोई भी चपरासी या सफाई कर्मी इस तरफ मुंह मोड़ कर नहीं देखा होगा पृथ्वी के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर भी इस बात से अछूता नहीं है अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेरी पर समय से डॉक्टर बैठे होते तो अस्पताल परिसर्च की यह दशा देखने को नहीं मिलती

मुंगराबादशाहपुर | जाम की व्यथा से निजात दिलाने में जिम्मेदार बेपरवाह, फंसे लोग कोस रहे है प्रशासन को | Jaunpur news today in Hindi |

मुंगराबादशाहपुर | Jaunpur news today in Hindi | दो दिन लगे कोरोना कर्फ्यू के बाद सोमवार को सूनसान सड़कों पर एकाएक आवागमन बढ़ गई। जिसमें पुलिस प्रशासन की अव्यवस्था के चलते मुंगराबादशाहपुर चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। लोग घंटों जाम में फंस कर प्रशासन को कोसते नजर आए। जाम भी एक दिन की बात नही रोजमर्रा की चीज बन गई है।

jaam
Jaunpur news today in Hindi | Jaunpur news

Jaunpur news today in Hindi | वह भी जाम ठीक थाने की इर्दगिर्द लग रही है।दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जा रही है, लोग जाम में फंस कर हलाकान हो रहे है,तो फिर जाम की व्यथा से निजात दिलाने मेंं जिम्मेदार बेपरवाह साबित हो रहे है।कोरोना काल में रोगियों को व शादी व्याह के चल रहे दौर में लोगों को गंतब्य स्थानों पर पहुंचने में विलंब का शिकार होना पड़ रहा है।फिर भी इसको लेकर बदइंतजामी अव्यवस्था पर किसी का ध्यान नही पहुंच पा रहा है।  मालूम हो कि चौराहे पर बेखौफ प्राइवेट वाहन सवारी भरने के चक्कर में बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर देते है।

Jaunpur news today in Hindi | वहां पर तैनात पुलिस कर्मी भी उनसे बंधी महीनवारी वसूलने के कारण मुंह फेर लेती है।  चौराहे के पास पुलिस सरंक्षण में आटोरिक्शा अड्डा काफी दिनों से चल रहा है। वह भी सड़क पर वाहन बेतरतीब खड़ा कर सवारी उतारने व चढ़ाने का काम कर रहे है। जिससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है।और तो और मास्क बिना लोग थाने से होकर गुजर रहे है पुलिस बेखबर है। चिलचिलाती धूप में जाम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जाम में खासतौर से महिलाएं, बच्चे, वृद्ध व एम्बुलेंस को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।तब भी प्रशासन की दृस्टि समस्या के समाधान में विफल साबित हो रहा है। 

Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz India 

1 thought on “Jaunpur news today in Hindi | गैरीकला में दो साल से बंद है मनरेगा का काम, नोटिस जारी करने का निर्देश”

Leave a Comment