Thar को देने कड़ी टक्कर, Maruti ने दी Maruti Jimny पर 1 लाख रुपए की बंपर छूट, जल्दी करें 

themagnewz09

Thar को देने कड़ी टक्कर, Maruti ने दी Maruti Jimny पर 1 लाख रुपए की बंपर छूट, जल्दी करें 
5/5 - (1 vote)

Maruti Suzuki Jimny Navaratri Discount: मारुति ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी मारुति सुजुकी जिम्नी को अनावरण किया था। इसी के साथ ही कंपनी में अपनी नई जनरेशन मारुति सुजुकी fronx को भी अनावरण किया था, जो कि अब भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर एसयूवी बन गई है। मारुति सुजुकी जिम्नी मारुति की तरफ से आने वाली एक सस्ती और बेहतरीन ऑफ रोडर गाड़ी है। ‌ 

Maruti jimny Navaratri Discount  

TATA HARRIER FACELIFT के सभी वैरिएंट की कीमत आई सामने, अब DARK EDITION के लिए इतने रुपए की जरूरत

मारुति सुजुकी जिम्नी पर डीलरशिप इसके Zeta वेरिएंट पर 50,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा भी कंपनी एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस के रूप में 50,000 का अतिरिक्त ऑफर भी दे रही है। ध्यान दें कि यह ऑफर केवल इसी महीने तक ही मान्य रहने वाला है, और इसके अलावा आप इस ऑफर का लाभ केवल Jimny के जेटा वेरिएंट में मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर उठा सकते हैं।  

Maruti Jimny variant और on road price in India  

मारुति सुजुकी जिम्नी को केवल दो वेरिएंट के अंदर मे लॉन्च किया जाता है, शुरुआती वेरिएंट जेटा और टॉप वैरियंट अल्फा शामिल है। jimny की कीमत भारतीय बाजार में 12.74 लख रुपए से शुरू होकर 15.025 लख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।  

MARUTI और TATA की बोलती कर देंगी बंद, NEW TOYOTA URBAN CRUISER TAISOR गजब के फीचर्स और सुरक्षा के साथ

Maruti Jimny Colours

Jimny को दो डुएल टोन और पांच मोनोटोन रंग विकल्प के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें Kinetic Yellow के साथ Bluish Black Roof, Sizzling Red के साथ Bluish Black Roof हैं। इसके अलावा Sizzling Red, Granite Grey, Nexa Blue, Bluish Black और pearl Arctic White शामिल हैं। जीवनी में 208 लीटर का बूट स्पेस और 210 म का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

इस नवरात्रि Hyundai ने अपनी इस गाड़ी पर दी बंपर छूट, शोरुम के बाहर लगी लंबी कतार, लोग हुए दीवाने 

  

Maruti Jimny Engine  

इस पावर देने के लिए 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 105 बीएचपी और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। इसमें बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए 4wd low और 4wd high दिया गया है। साथ में ही यह महिंद्रा थार के मुकाबले में हल्की है, जिस कारण से खराब रास्तों और छोटी सी छोटी रास्तों में भी आसानी से निकल जाती है।  

AspectDetails
Latest UpdateThe 5-door Maruti Jimny is now being exported from India.
PricePrices range from Rs 12.74 lakh to Rs 15.05 lakh (ex-showroom).
VariantsAvailable in Zeta and Alpha variants.
ColoursDual-tone: Kinetic Yellow with Bluish Black roof, Sizzling Red with Bluish Black roof. Monotone: Sizzling Red, Granite Gray, Nexa Blue, Bluish Black, Pearl Arctic White.
Seating CapacityCan seat four passengers.
Ground Clearance210mm.
Boot Space208 litres, expandable to 332 litres by folding down the rear seats.
Engine and Transmission1.5-litre petrol engine (105PS, 134Nm), 5-speed manual or 4-speed automatic, 4WD as standard.
Fuel EfficiencyPetrol MT: 16.94kmpl, Petrol AT: 16.39kmpl.
Features9-inch touchscreen infotainment system, wireless Android Auto and Apple CarPlay, cruise control, automatic climate control.
SafetySix airbags, ABS with EBD, electronic stability program (ESP), hill-hold assist, rearview camera.
RivalsCompetes with Mahindra Thar and Force Gurkha.

MALAIKA ARORA TROLL : ‘मुन्नी’ सचमुच बदनाम हो गई; मलाईका का अजीब लुक देख नेटीजन बोले, उर्फी की बहन

Maruti Jimny Features  

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है। अन्य सुविधाओं में इसे बेहतरीन क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम और लेदर सीट मिलता है।  

TODAY GOLD PRICE : GOLD LATEST NEWS | आज इतना महंगा हुआ सोना, जाने क्या हैं सोने का भाव!

Maruti Jimny Safety features  

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ABS के साथ EBD मिलता है।  

Jimny Price in India 2023| Maruti Jimny price in India

CityEx-Showroom Price
MumbaiRs. 12.74 – 15.05 Lakh
BangaloreRs. 12.74 – 15.05 Lakh
ChennaiRs. 12.74 – 15.05 Lakh
HyderabadRs. 12.74 – 15.05 Lakh
PuneRs. 12.74 – 15.05 Lakh
KolkataRs. 12.74 – 15.05 Lakh
KochiRs. 12.74 – 15.05 Lakh
Maruti Jimny mileage and price

मारुति सुजुकी जिम्नी के सभी वेरिएंट के दाम | Maruti jimny price 2023 india

मारुति जिम्नी जीटा मैनुअल वेरिएंट की कीमत- 1,274,000 रुपये
मारुति जिम्नी जीटा ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत- 1,394,000 रुपये
मारुति जिम्नी अल्फा मैनुअल वेरिएंट की कीमत- 1,369,000 रुपये
मारुति जिम्नी अल्फा ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत- 1,489,000 रुपये
मारुति जिम्नी अल्फा मैनुअल डुअल टोन वेरिएंट की कीमत- 1,385,000 रुपये
मारुति जिम्नी अल्फा ऑटोमैटिक डुअल टोन वेरिएंट की कीमत- 1,505,000 रुपये

ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

मारुति सुजुकी जिम्नी की खास बातें | Maruti Jimny mileage and price

मारुति सुजुकी की ऑ‌फ-रोड एसयूवी जिम्नी की लंबाई 3985 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम, ऊंचाई 1720 एमएम और व्हीलबेस 2590 एमएम है। जिम्नी को 1.5 लीटर के सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया है और यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप बटन फीचर से लैस है। इसका इंजन 6000rpm पर 104.8Ps की मैक्सिमम पावर 4000rpm पर 134.2Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। जिम्नी की माइलेज 16.94kmpl तक की है और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। लुक और फीचर्स के मामले में भी मारुति सुजुकी जिम्नी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

16.3 – 16.9 KM/L

Maruti Suzuki Jimny Overview | jimny mileage

Fuel TypePetrol
Mileage16.3 – 16.9 KM/L
Tank Capacity40.0 L
Seating4 Seater
AirbagsYes
Maruti Jimny mileage


Thar Vs Jimny

Maruti jimny review | Thar review

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से केवल दो गाड़ियों के साथ ही होता है। Mahindra Thar और Force Gurkha के साथ होता है। बहुत जल्द इन दोनों का 5 डोर संस्करण लॉन्च होने वाला हैं।