Jaunpur News Today 2021 | आज की बड़ी खबरें | Jaunpur की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार

themagnewz09

Updated on:

यु पी जौनपुर समाचार today
Rate this post

Jaunpur News Today | सतहरिया में विधायक सुषमा पटेल द्धारा ट्रामा सेंटर खोलने की पहल पर फूटा आश की किरण 

Jaunpur News Today | मुंगराबादशाहपुर | औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में ट्रामा सेंटर खोलने के लिए विधायक डां सुषमा पटेल की पहल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।इस बुनियादी स्वास्थ्य संबंधित समस्या पर विधायक द्धारा की गई पहल से सतहरिया में पुनः आश की किरण फूट उठा है।

विधायक ने बताया कि इस संबंध में मैने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों व उद्दमियों की तरफ से उठाए गए मांग को दृस्टिगत रखते हुए यहां पर बेहतर इलाज सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार की पहल मेरी तरफ से शासन में किया गया है। इस मुद्दा को मैने विधानसभा में भी उठा चुकी हूं।ताकि हमारे विधानसभा के लोगों को इलाज कराने के लिए पचास किमीटर दूर जौनपुर अथवा प्रयाराज न जाना पड़े।

आज की बड़ी खबरें | UP Board Exams 2021 | 5 जून से नहीं होंगी 10वीं/12वीं की परीक्षाएं, नए शेड्यूल को बोर्ड सचिव ने बताया Fake News

Jaunpur News Today | यहां पर अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सुविधाएं आसानी से सुलभ हो जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां राकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में शासन से पत्र भी आया था।जिस पर यहां पर ट्रामा सेंटर खोलने  के लिए प्रस्ताव को बना कर शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी अभी तक नही आया है।

Subscribe Magnewz on YouTube | ISRAEL WAR LIVE NEWS UPDATES | Israel news War | Israel Palestine Conflict

इस दौरान उन्होंने बताया कि एक जनरेटर सीएचसी पर उपलब्ध कराया जा रहा है।शिध्र ही पचास बेड से संबंधित आंक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की आवश्यकताओं पर मेरे तरफ से प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दिया जा रहा है।

आज की बड़ी खबरें | Accident 2021| Smoking के दौरान Hand Sanitizer का इस्तेमाल पड़ा भारी, कार बन गई आग का गोला, मुश्किल से बची Driver की जान

Jaunpur News Today | मुंगराबादशाहपुर | संक्रमण काल में भी साफसफाई की अनदेखी

Jaunpur News Today | मुंगराबादशाहपुर | जिला अधिकारी द्धारा कोविड19 की गंभीरता को देखते हुए साफसफाई के लिए विशेष अभियान चलाया है।किन्तु मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक मुख्यालय परिसर मेंं साफसफाई व्यवस्था की अनदेखी की जा रही है।परिसर में जगह जगह कूड़ों करकट का ढ़ेर लगा हुआ है।

ggn
Jaunpur News Today | यु पी जौनपुर समाचार today | यु पी जौनपुर समाचार live

गंदे पानी का जमावड़ा भी लगा हुआ है। जब ब्लाक मुख्यालय पर ही गंदगी का यह हाल है तो ग्राम पंचायतों में स्थिति क्या होगी। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। लगता है कि यहां के अधिकारियों को अभी जिलाधिकारी के यहां से साफसफाई से संबंधित किसी आदेश का इंतजार है। 

Subscribe Magnewz on YouTube | ISRAEL WAR LIVE NEWS UPDATES | Israel news War | Israel Palestine Conflict

Jaunpur News Today | सुजानगंज | न्यायालय के आदेश का अवहेलना कर विवादित जमीन पर कब्जा करा रही पुलिस !

Jaunpur News Today | सुजानगंज (जौनपुर) क्षेत्र के रयां गांव में आराजी नंबर 83 पर दो पक्षों का विवाद चल रहा है जिसका मुकदमा जिला न्यायालय जौनपुर में चल रहा है। करीब चार माह पूर्व न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी दिया था। लेकिन अब एक पक्ष चोखेलाल पटेल ने इस विवादित आराजी पर जबरन निर्माण कराना शुरू कर दिया।

Subscribe Magnewz on YouTube |Muzaffarnagar news UP

द्वितीय पक्ष रामस्वारथ शर्मा ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करा दिया लेकिन उसके बाद एस आई राजित राम यादव मौके पर पहुंचे और चोखेलाल पटेल को निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। जब द्वितीय पक्ष ने कहा कि निर्माण शुरू करने का कोई आदेश नहीं आया है फिर भी निर्माण कैसे किया जा रहा है तो एस आई राजित राम यादव ने कहा कि निर्माण में बाधा उत्पन्न करोगे तो बंद कर चालान कर दूंगा।

आज की बड़ी खबरें | Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबर | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

राम स्वारथ शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक जौनपुर से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोरोना के चलते इस समय न्यायालय कार्य बंद है जिसके चलते निर्माण कार्य रोकने का कोई आदेश नहीं मिल रहा है। आरोप है कि पुलिस ने प्रथम पक्ष से पैसा लेकर जबरन निर्माण कार्य शुरू कराया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कोई जानकारी मेरे पास नहीं है।

Jaunpur News Today | बड़ेरी | शादी समारोह में युवक की मोटर साइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ

बड़ेरी क्षेत्र के नदियांव ग्राम पंचायत के पट्टी गांव में केशव प्रसाद पटेल के लड़की की शादी का प्रोग्राम था जहां शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे बगल के गांव साहोपट्टी से अरविंद कुमार जो पेसे से सफाई कर्मी हैं.अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर शादी समारोह में चले गए मौके का फायदा उठाकर चोरों ने गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया.

अरविंद कुमार ने बताया कि तकरीबन 10:30 बजे रात तक हमारी गाड़ी मौके पर थी उसके बाद जब मैंने देखा तो गाड़ी नहीं दिखाई दिया यह देख पैरों तले जमीन खिसक गई हो हल्ला मचाया लोग इधर-उधर खोजबीन कीए लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया रात होने के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी । पीड़ित अरविंद कुमार पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस घटना की लिखित सूचना मड़ियाहुं कोतवाली को देने जा रहा हूं

Jaunpur News Today | ट्रामा सेंटर के अधीक्षक डा. डीके सिंह हटाए गए

जौनपुर। जफराबाद के हौज स्थित ट्रामा सेंटर के अधीक्षक और कोविड के प्रभारी डा. डीके सिंह को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर नेवढिया सीएचसी के प्रभारी व डिप्टी सीएमओ डा. राकेश सिंह को ट्रामा सेंटर व कोविड एलटू अस्पताल जफराबाद का प्रभारी बनाना गया है। डा. डीके सिंह को जिला मुख्यालय से संबद्द कर दिया गया है। वह डिप्टी डीआईओ का कार्य देखेंगे। डीएम और सीएमओ ने बृहस्पतिवार को ट्रामा सेंटर में बने कोविड एलटू अस्पताल का निरीक्षण किया था।

Jaunpur News Today | निरीक्षण के दौरान काफी खामी मिली थी। अस्पताल में व्यवस्था ठीक नहीं होने पर डीएम के निर्देश पर डा. डीके सिंह को हटाकर उनके स्थान पर डा. राकेश सिंह को ट्रामा सेंटर का प्रभारी बनाया गया है। डा. राकेश सिंह नेवढिया सीएचसी में प्रभारी हैं। डिप्टी सीएमओ स्तर के अधिकारी हैं। सीएमओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि ट्रामा सेंटर में व्यवस्था को सुधारने के लिए यह फेर बदल किया गया। है।

पूरी खबर पढ़ें | यु पी जौनपुर समाचार 2021 | नाजायज संबंध के आरोप में चली गोली, मारपीट के दौरान खूंटे पर गिरकर एक की मौत

Jaunpur News Today | चुनाव के बाद गांव-गांव पहुंचा कोरोना, जांच में सुस्ती से पहचान नहीं | यु पी जौनपुर समाचार today

जौनपुर। जिले में पंचायत चुनाव के बाद से कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन गांव में अभी जांच के मुकम्मल इंतजाम नहीं हैं। पंचायत चुनाव के दिन 15 अप्रैल तक जिले में कोरोना से मौत की संख्या 109 थी, लेकिन उसके बाद से अब यह आंकड़ा 181 के पार पहुंच गया है। चुनाव से पहले संक्रमितों की संख्या जहां 200 से 250 के बीच होती थी वहीं चुनाव बाद रोज मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार हो गया है।

पूरी खबर पढ़ें | UP News Today | UP में नेताओं पर टूटा कोरोना का कहर, संक्रमण से 17वीं विधानसभा के 12 सदस्यों की मौत हुई | Today Hindi news | यु पी जौनपुर समाचार today

Jaunpur News Today | स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जांच करवाने का अभियान चलाने का दावा जरूर किया है लेकिन गिने-चुने गांव में ही यह जांच हो रही है। कई बस्तियों के हर घर में बीमारी के लक्षण हैं लेकिन जांच न होने से वहां के लोग स्थानीय डॉक्टर से ही इलाज करा रहे हैं। सर्दी, बुखार, सांस फूलने जैसी बीमारी से गांवों में लगातार मौत की घटनाएं हो रही हैं लेकिन जांच न होने के कारण ऐसी मौतों का रिकार्ड सरकारी आकड़ों में दर्ज नहीं हो पा रहा है।

Jaunpur News Today | जहां जांच नहीं हो रही वहां मौत की घटना के बाद भी न तो सैनिटाइजेशन हो रहा है और न ही आसपास के लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। इस बाबत सीएमओ डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि शासन के निर्देश पांच मई से गांव-गांव टीम भेजकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जांच, नए मरीजों की पहचान, दवा वितरण व सैनिटाइजेशन के कार्य हो रहे हैं। लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वह लक्षण दिखते ही जांच में कोताही न बरते, ताकि समय से बीमारी की पहचान कर उपचार किया जा सके।

पूरी खबर पढ़ें | Muzaffarnagar News 2021| मुजफ्फरनगर में प्रेम प्रसंग के चलते महिला की गोली मारकर हत्या, जनपद में मचा हडकंप

Jaunpur News Today | प्रेमी के घर धरने पर बैठी महिला को पुलिस ने दिलाई पनाह. | यु पी जौनपुर समाचार today | यु पी जौनपुर समाचार live

Jaunpur News Today | महराजगंज। केवटली गांव में पौने दो वर्ष के बच्चे को लेकर प्रेमी के घर के सामने महिला शुक्रवार को भी धरने पर डटी रही। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी है। युवक के मिलने तक धरने पर डटी रहने की जिद पर अड़ी महिला को पड़ोस के घर में खाने-पीने व अन्य जरुरतों को पूरा करने के लिए शरण दिलाई है। इस बीच महिला के पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर महिला की मर्जी पर उसे तलाक देने की सूचना दी है।

पूरी खबर पढ़ें | Coronavirus | क्या 15 गुना ज्यादा संक्रामक है N440K वेरिएंट? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट यु पी जौनपुर समाचार live

Jaunpur News Today | केवटली गांव निवासी महिला अपने पौने दो साल के बच्चे के साथ बृहस्पतिवार की सुबह से ही गांव निवासी एक युवक के घर के सामने धरने पर बैठ गई थी। उसका आरोप है कि युवक पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक उत्पीड़न करता रहा है। अब वह मुकर रहा है। देर रात मौके पर पहुंचे सीओ बदलापुर चोप सिंह व एसओ ओम नारायण सिंह ने महिला को न्याय का भरोसा दिया। यु पी जौनपुर समाचार live

Jaunpur News Today | प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी महिला को आरोपी युवक के मिलने तक उसकी बड़ी मां के घर में रहने खाने की व्यवस्था कराई। थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है। उसके आने पर ही बातचीत से हल निकाला जाएगा। तब तक महिला के रहने खाने की व्यवस्था कर दी गई है। उधर, इस मामले में विवाहिता के पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि महिला तलाक की मांग कर रही थी। इस बीच 28 अप्रैल को लापता हो गई और फिर अगले दिन युवक के साथ मिली। उसकी मर्जी के आधार पर उसे तलाक दे दिया गया है। । यु पी जौनपुर समाचार live

Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz India

OLD NEWS

Leave a Comment