Jaunpur news Today 9 अप्रैल | ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा तथा एसपी राजकरन नैय्यर ने चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के साथ कि बैठक.

themagnewz09

jaunpur news today
Rate this post

Jaunpur News Today | खुटहन ( जौनपुर) : DM ने कहा कि चुनाव के दौरान कोरोना के दुष्प्रभावों को देखते हुए भीड़ न लगाएं।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।दावत का आयोजन न करें।उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार का लालच मतदाताओ को न दें।किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में आपके बीच के लोग ही मैदान में है।

Jaunpur News Today | पढे आज की ताजा खबर, 9 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

सबको आपसी भाईचारा बनाकर रखे। Jaunpur News Today | डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा चुनाव के लिए जिन मतदाताओ का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया है वह चढ़ेगा नही। जिनका नाम गलत तरीके से अंकित हुआ है। वह अब कटेगा नही।हालांकि इस तरह की गड़बड़ी चाहे बीएलओ या किसी भी कर्मचारी द्वारा की गई है। उस पर कार्यवाही होना तय है।

Jaunpur News Today | पढे आज की ताजा खबर, 8 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | हिंदी समाचार ताजा खबर

एसपी ने कहा कि आप मे से यह बात सभी को निश्चित करनी होगी कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की गड़बड़ी करता है तो उसकी सूचना तत्काल दें।गड़बड़ी करने वाले लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्यवाही होगी।आप अराजक व्यक्ति की सूचना निडर होकर दें।आपका नाम सामने नही आएगा।उन्होंने कहा कि किसी भी बूथ पर गड़बड़ी हुई तो जिम्मेदार व्यक्ति नही बचने पायेगा।

उस पर मुकदमा दर्ज होगा । इस मौके सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया के सारे एंगल को बताया।कार्यक्रम के अंत मे लोगों से ईमानदारी पूर्वक चुनाव में हिस्सा लेने की शपथ दिलवाया गया । बीडीओ गौरवेन्द्र सिंह ने सभी को आश्वस्त किया कि ब्लॉक स्तर पर जो भी समस्या होगी उसे दूर किया जाएगा। इस मौके पर
तमाम प्रत्याशी मौजूद रहे।

Leave a Comment