Karan Johar teased Anushka Sharma | करण इस शो के जज हुआ करते थे और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस शो पर अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करने आई थीं. उन्हें सेट पर जॉइन किया था उनकी को-स्टार कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने और करण जौहर (Karan Johar) ने यहीं पर शुरू कर दिया अपना रैपिड फायर राउंड
Karan Johar teased Anushka Sharma। फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने इंडियाज गॉट टैलेंट के 8वें सीजन में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को चिढ़ाते हुए उन्हें ‘देश की बहू’ कहा था। साथ करण जौहर ने अनुष्का शर्मा से क्रिकेट पर आधारित जोक मारने पर खिल्ली उड़ाई थी। हालांकि यह बात साल 2018 है, लेकिन अब उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Karan Johar teased Anushka Sharma | शो में करण जौहर विराट कोहली के नाम पर अनुष्का शर्मा की चुटकी ले रहे थे। गौरतलब है कि इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर अनुष्का शुर्मा अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करने आई थी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा कटरीना कैफ और शाहरुख खान की अहम भूमिका थी। हालांकि यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।
फैन क्लब ने शेयर किया पुराना वीडियो | Karan Johar teased Anushka Sharma
अनुष्का और करण जौहर के बीच चर्चा के ये वीडियो हाल ही में अब एक फैन क्लब ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें करण जौहर अनुष्का शर्मा से पूछ रहे है, ‘बहकी है निगाहें और बिखरे हैं बाल’ किस गाने के बोल है?’ जवाब में अनुष्का शर्मा ने गाना गाकर बताया कि यह फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ का गाना है। वहीं कटरीना ने गाने का नाम पहले लिया था। इस पर करण जौहर से अनुष्का शर्मा कहती है, ‘मैंने मारा मौके पर चौका।’ चौका शब्द पर करण जौहर कहते हैं कि ‘इतनी बड़ी हो गई है मेरी बेटी क्रिकेट के जोक क्रैक करने लगी है, आप तो देश की बहू हैl हम कुछ भी नहीं कह सकते।’
कटरीना-अनुष्का की टक्कर | Karan Johar teased Anushka Sharma
करण जौहर (Karan Johar) दोनों से पूछते हैं कि ‘बहकी हैं निगाहें और बिखरे हैं बाल’ ये लाइन किस गाने में है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जहां ये पूरा गाना गाकर गाने का मुखड़ा याद करने की कोशिश करने लगती हैं वहीं कटरीना तुरंत जवाब देती हैं- कुछ कुछ होता है का गाना ‘कोई मिल गया’. अगले सवाल पर अनुष्का कटरीना के कुछ भी बोलने से पहले गाना गाने लगती हैं जिस पर कटरीना कहती हैं कि उन्हें मौका नहीं मिला.
साल 2017 में अनुष्का और विराट ने की शादी | Karan Johar teased Anushka Sharma
Happy Brothers Day 2021 | आज है ब्रदर्स डे, खास अंदाज में अपने भाई को दीजिए शुभकामनाएं…
गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में शादी कर ली है और दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में कोरोना वायरस फंड के लिए 11 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुटाई है। इसमें करीब दो करोड़ रुपए की राशि उन्होंने दान की है। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुकी है और वेब सीरीज का भी निर्माण किया है। उनकी पिछली फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। फिलहाल अपनी बेटी की देखरेख के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रखा है।
Defence News
3 thoughts on “Karan Johar teased Anushka Sharma | Karan Johar ने अनुष्का शर्मा को चिढ़ाते हुए कहा था, ‘देश की बहू’, देखें Viral Video 2021”