LIVE News Updates 2021 | Odisha के तटीय इलाके से टकराया Cyclone Yaas, तबाही की पूरी रिपोर्ट पढ़ें, ओडिशा-बंगाल के रिहायशी इलाकों में भरा पानी, एक की मौत

themagnewz09

LIVE News Updates
Rate this post
LIVE News Updates| Cyclone Yaas Updates| ओडिशा-बंगाल के रिहायशी इलाकों में भरा समुद्र का पानी, ईस्ट मिदनापुर में एक शख्स की मौत 
LIVE News Updates | Cyclone Yaas Live Updates

LIVE News Updates | चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ने से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में बुधवार को पानी भर गया तथा नारियल के पेड़ों के शिखरों को छूतीं समुद्र की लहरें और बाढ़ के पानी में बहती कारें दिखाई दीं.

चक्रवात के कारण समुद्र में दो मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठीं और पूर्व मेदिनीपुर में दीघा एवं मंदारमणि और दक्षिण 24 परगना में फ्रेजरगंज और गोसाबा चक्रवात से प्रभावित हुए. चक्रवात यास ओडिशा में धामरा बंदरगाह के निकट बुधवार सुबह पहुंचा। इस दौरान 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.

आधी रात तक चक्रवात यास के झारखंड की ओर बढ़ने का अनुमान | LIVE News Updates

चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के बुधवार सुबह करीब नौ बजे तट पर टकराने के साथ ही उत्तरी ओडिशा और पड़ोसी पश्चिम बंगाल में भीषण चक्रवाती तूफान ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया, जहां इस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने बताया कि शाम तक हवा की गति धीमी हो जाएगी और आधी रात तक चक्रवात ओडिशा से झारखंड की ओर रवाना हो जाएगा.

पूरी खबर पढ़ें : Gautam Buddha Quotes in Hindi | जिंदगी की हकीकत से रुबरु कराते हैं भगवान बुद्ध के ये अनमोल वचन | 2021

ओडिशा में नदी में नौका पलटी, 10 लोगों को बचाया गया | LIVE News Updates

चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण ओडिशा के जगतसिंहपुर में एक नदी में नौका के पलट जाने के बाद जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मिलकर 10 लोगों को बचा लिया.

Cyclone Yaas Live Updates: पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर के मंदार्मानी में हाई टाइड की वजह से गांव में समुद्र का पानी घुस गया है, जिसके बाद एक शख्स की मौत हो गई है.

पूरी खबर पढ़ें : Chandra Grahan 2021 | चंद्र ग्रहण कब लगेगा | पूरे साल में होंगे चार ग्रहण, जानें समय और तारीख

Cyclone Yaas Live Updates: ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में रिहायशी इलाकों में समुद्र के पानी से बाढ़ आ गया है. चक्रवाती तूफान यास के लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है. इसे पूरा होने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा. आईएमडी के अपडेट के अनुसार, यह सुबह 9:30 बजे बालासोर से 30 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है.

Cyclone Yaas Live Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया, ‘भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है. लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई. इसके बाद ओडिशा के भद्रक जिले में तेज हवाओं से साथ भारी बारिश शुरू हो गई है.’

Cyclone Yaas Live Updates: कहां-कहां ‘यास’ तूफान  का होगा ज्यादा असर

यास चक्रवाती तूफान (Cyclone Yaas) का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में होगा. ओडिशा के पुरी, जगतसिंगपुर, खुर्दा, कटक, भद्रक, बालासोर, गंजम और मयूरभंज में तूफान ज्यादा खरतनाक हो सकता है. वहीं पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुगली, मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में तूफान से भारी नुकसान हो सकता है. इसके अलावा पूरे पूर्वी भारत को अलर्ट पर रखा गया है. 

Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा झारखंड और बिहार में असर पड़ने वाला है, वहीं दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश में तूफान का सबसे ज्यादा नुकसान कर सकता है, जबकि अंडमान निकोबार में तूफान कहर मचाना तय है. इन इलाकों में ना सिर्फ 185 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी, बल्कि तेज बारिश होने की आशंका है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.

Cyclone Yaas Updates: पश्चिम बंगाल में करंट लगने से 2 लोगों की मौत | India live news updates

पश्चिम बंगाल में तूफान यास के चलते कुछ हादसे भी हुए हैं. उत्तर 24 परगना जिले के हालिशहर में 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दूसरी घटना चिनसराह में हुई है, जहां कुछ घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. वहीं हुगली जिले के पांडुआ में करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है.

Cyclone Yaas Updates: नौसेना और NDRF समेत बचाव के लिए टीमें तैयार | India live news updates

तूफान के खतरे को देखते हुए नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के अलावा तमाम टीमें अलर्ट पर हैं और किसी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. NDRF की कुल 109 टीमें तूफान के असर वाले राज्यों में तैनात हैं, जिसमें से पश्चिम बंगाल में 35 टीमें हैं, जबकि ओडिशा में 52 टीमों को तैनात किया गया है.

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

NDRF जमीन पर राहत में लगी है तो कोस्ट गार्ड के जवान समंदर की निगरानी कर रहे हैं. तूफान से निपटने के लिए 19 जहाज और 4 एयरक्राफ्ट तैयार रखे गए हैं. अंडमान में भी कोस्ट गार्ड के जहाज तैयार हैं. तूफान के हालात में अगर किसी तरह की अनहोनी हो जाए तो उससे कैसे निपटना है… इसके लिए भी मॉकड्रिल की गई. NDRF और राज्य सरकार के राहतकर्मी दोनों ने इसमें हिस्सा लिया.

Yaas Cyclone West Bengal Updates: बंगाल से 10 लाख लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए

ओडिशा के भुवनेश्वर में खाने के पैकेट तैयार हो रहे हैं, जबकि रिलिफ कैंप तक लगातार लोगों को लाया जा रहा है. भद्रक में एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल रखा है और लोगों को तूफान से बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. ओडिशा की तरह बंगाल में लोगों को रिलीफ कैंप तक पहुंचाया जा रहा है.

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

पश्चिम बंगाल में 10 लाख लोगों को समंदर किनारे वाली जगहों से हटाया गया है, जिन्हें 4000 हजार राहत शिविरों में ठहराया गया है. डेढ़ लाख लोगों को तो पूर्वी मिदनापुर से ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इन लोगों को 802 राहत शिविरों में ठहराया गया है. अब तक कुल 14 जिलों से लोगों को हटाया जा चुका है.

Cyclone Yaas Live Updates​: कोलकाता-भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद | India live news updates

तूफान की आशंका को देखते हुए कोलकाता से चेन्नई जाने वाले रास्ते को आज दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता और ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट को भी आज बंद किया गया है.

कहां-कैसी है तैयारी ? | Live news updates in hindi

चक्रवात तूफान यास ओडिशा और बंगाल में तटीय इलाकों को प्रभावित करेगा। इस वजह से दोनों राज्यों के कई जिलों में तेज गति से हवाएं चलेंगी और समुद्र में हाई टाइड आएगा। दोनों राज्यों में तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। बंगाल वन विभाग ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तीन जिलों में 16 दलों का गठन किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता , उत्तर और दक्षिण 24 परगना में इन दलों का गठन किया गया है। 

ओडिशा में तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया | Live news updates in hindi

ओडिशा के निचले तथा संवेदनशील इलाकों से तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने बताया कि ओडिशा के तटों से लगे संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 25,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राहत एवं बचाव अभियान के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 52, ओआरडीएफ की 60 और अग्निशमन की 206 टीम को तैनात कर दिया है। इसके अलावा 404 बचाव दलों को भी तैनात किया गया है। तूफान को लेकर ओडिशा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपारा, जगतसिंघपुर, मयूरभंज और केओनझार जिले हाई रिस्क जोन घोषित किए गए हैं।

बंगाल में 10 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया | India live news updates

‘यास’ तूफान के असर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुगली में बुधवार को 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना के तटीय इलाकों में 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। ये रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी है। उनका कहना है कि ‘यास’ का असर ‘अम्फान’ तूफान से भी काफी ज्यादा होगा।

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप MagNewz पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ TheMagnewz पर..

Extra INFO

12 से अधिक कैटेगरी अभी लें मेंबरशिप ₹ 199 में TheMagnewz Prime से जुड़ें

We are Hiring | JOB Opening

आवश्यकता है पूरे भारत में रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टरों की मैगन्यूज ( News Agency) मे तहसील रिपोर्टर व ब्लाक रिपोर्टरों की युवक व युवतीयो की पूरे भारत में जिला ब्यूरो, जिला रिपोर्टर व स्टेट हैड ब्यूरो की जिसमे आप सभी लोगो को भेजना होगा आधार कार्ड की फोटो, 6 फोटो, Police verification और ऐज्युकेशन सर्टिफिकेट.

Our Social Links and contact details

MagNewz Social links
Follow us on
Subscribe our YouTube:- https://www.youtube.com/magnewz
Follow us on Twitter:- https://twitter.com/MagNewz
Follow us on Instagram:- https://www.instagram.com/magnewz.in/
Facebook:- https://www.facebook.com/magnewzofficial/

For advertisement and joining process visit the following contact details
Our News Web Portals: http://themagnewz.in/ & www.defencenews.magnewz.in
Send your resume on our info id:: info@themagnewz.in

Leave a Comment