Mumbai Police | Param Bir Sing vs Anil Deshmukh की याचिका पर Supreme Court अहम सुनवाई आज, उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) करेंगे कैबिनेट मीटिंग

themagnewz09

CBSE Exam 2021
Rate this post

Mumbai Police के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह (Param Bir Singh) द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर याचिका पर आज अहम सुनवाई होगी. 

New Delhi : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह (Param Bir Singh) की याचिका पर आज (बुधवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. महाराष्ट्र में चल रहे सियासी गतिरोध के बीच आज कैबिनेट मीटिंग भी होने जा रही है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक आज 3.30 बजे मुंबई के मालाबार हिल के सह्याद्री गेस्ट हाउस में होगी. यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. 

Supreme Court से तबादला आदेश रद्द करने की मांग

परमबीर सिंह द्वारा Supreme Court में दायर सीबीआई चांज की याचिका सुनवाई के लिए जस्टिस एस के कौल और आर एस रेड्डी की पीठ के सामने आएगी. परमबीर ने याचिका के जरिए कोर्ट से मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से उनके तबादले को ‘मनमाना’ और ‘गैरकानूनी’ होने का आरोप लगाते हुए इस आदेश को रद्द करने की अपील की है. सिंह ने एक अंतरिम राहत के तौर पर अपने तबादला आदेश पर रोक लगाने और राज्य सरकार, केंद्र तथा सीबीआई को Anil Deshmukh के आवास की सीसीटीवी फुटेज फौरन कब्जे में लेने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है.

आज की ताजा खबर 2021 | Sachin Vaze Case | होटल में सचिन वझे से मिलने आई महिला कौन, NIA जोरशोर से तलाश में जुटी

परमबीर (Param Bir Sing) ने (Supreme Court) में लागए ये आरोप

परमबीर (Param Bir Singh) ने Supreme Court में दायर अपनी याचिका में कहा है, ‘देशमुख (Anil Deshmukh) ने अपने आवास पर फरवरी 2021 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अनदेखी करते हुए क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट, सचिन वझे (Sachin Vaze) और सोशल सर्विस ब्रांच, मुंबई के एसीपी संजय पाटिल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का लक्ष्य दिया था. साथ ही, तमाम कंपनियों और अन्य स्रोतों से भी उगाही करने का निर्देश दिया था.

Param Bir Singh ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, कहा- सबूत नष्ट होने से पहले हो अनिल देशमुख की जांच

देशमुख (Anil Deshmukh) ने उद्धव (Uddhav Thackeray) को दी सफाई

इस सबके बीच आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने मंगलवार रात सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की. कयास लगाए जा रहे थे कि उद्धव ठाकरे की ओर से देशमुख का इस्तीफा मांगा जा सकता है. इसीलिए अनिल देशमुख ने सीएम के सामने अपना रखा है. अनिल देशमुख और उद्धव ठाकरे के बीच करीब एक घंटे तक मीटिंग चली. 

आज की ताजा खबर : महाराष्ट्र के ‘संकट’ पर दिल्ली में ‘मंथन’, Sharad Pawar से मिले ये बड़े नेता

2 thoughts on “Mumbai Police | Param Bir Sing vs Anil Deshmukh की याचिका पर Supreme Court अहम सुनवाई आज, उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) करेंगे कैबिनेट मीटिंग”

Leave a Comment