Muzaffarnagar Latest। पालिका सभासदों ने नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। 2021

themagnewz09

Muzaffarnagar Latest
Rate this post

Muzaffarnagar Latest। नगर पालिका परिषद सभासदों के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को दिया गया, जिसमें नगर पालिका के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की गई है। नगरपालिका सभासदों द्वारा बताया गया कि जो भ्रष्टाचार हुए हैं वह निम्न प्रकार हैं।

Muzaffarnagar Latest। (01) प्रशासनिक अधिकारी के रहते हुए 01 करोड 16 लाख के चेक काट दिए गए !

(02) बिना बोर्ड स्वीकृति पास किए और बिना टेंडर के अहिल्याबाई चौक के सौंदर्य करण के नाम पर षड्यंत्र करने की साजिश।

पूरी खबर पढ़ें : Corona Update| Kerala में हालात बेकाबू, लगातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा नए केस

(03) नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार द्वारा पकड़े गए फाइल भुगतान से पूर्व एक अधिकारी के हस्ताक्षर करा कर अपने घर रखी फाइल। जबकि जो फाइल अकाउंटेंट के दफ्तर में होनी चाहिए वह फाइल चेयरमैन ने अपने घर पर रखी हुई थी।

(04) टीपर घोटाला 01 करोड़ 50 लाख का फर्जी कंपनी बनाकर भुगतान कर दिया गया जिस पर जांच पूर्ण होकर मुकदमा पंजिकृत कराने की मांग की है

पूरी खबर पढ़ें :  Colombia की मशहूर सिंगर Shakira पर चल सकता है मुकदमा, जज ने कहा- हमें मिले सबूत 2021

(05) वॉल पेंटिंग के नाम पर 46 लाख का भुगतान किया गया। Muzaffarnagar Latest News

पूरी खबर पढ़ें : Ramappa Temple | विश्व धरोहर में शामिल हुआ हजार खंभों वाला ये शिव मंदिर; यहां मौजूद हैं श्रीहरि और सूर्य देवता, पीएम मोदी ने दी बधाई | 2021

Muzaffarnagar Latest। इन सब के साथ वार्डो में हो रहे सौतेले व्यव्हार की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उपरोक्त भ्रष्टाचार की जांच पूर्ण होकर जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही के लिए शासन में लंम्बित है। सभी सभासदों ने कहा कि हमारे वार्ड के कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं। नाली चैनल पुलिया का निर्माण कार्य 3 वर्षों से नहीं हुआ है। हेड पंप भी सही नहीं हुए हैं और लाइटें भी काफी बंद पड़ी है वह भी सही नहीं हुई है।

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

पूरी खबर पढ़ें : Facebook 2021 के सभी Apps को लेकर Mark Zuckerberg ने लिया बड़ा फैसला, करने जा रहे हैं अब ऐसा

Muzaffarnagar Latest। नए निर्माण कार्य यह भी हमारे वार्ड के रोक दिए गए हैं। ज्ञापन देने वाले सभासदों में नदीम खान, याकूब मेंबर, सचिन मेंबर, सलीम मेंबर, आबिद अली मेंबर, सभासद पति मुनिश आदि ज्ञापन देने में मौजूद रहे।

मनोज भटिया ब्यूरो चीफ Muzaffarnagar MagNewz India

Leave a Comment