Muzaffarnagar news | किसान मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर जाकर अर्पित किए आज देश के पूर्व माननीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 34 वी पुण्यतिथि पर पालिका परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर श्रीमती अंजू अग्रवाल जी माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय एवं पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की चौधरी साहब का जन्म एक छोटे से गांव मैं किसान परिवार में हुआ तथा अपने चिंतन, मनन ,अध्ययन तथा कठिन परिश्रम के चलते वह देश के प्रधानमंत्री बने lमैं, उन्हें एक युग दृष्टा के रूप में देखती हूं वह सकारात्मक सोच के राष्ट्रवादी नेता थे तथा कोई भी महापुरुष किसी पार्टी विशेष तक हमें जोड़कर नहीं देखना चाहिए l बल्कि उनके सिद्धांतों तथा बताए हुए मार्ग का सभी को अनुसरण करना चाहिए l
Paytm News | कोई नहीं दे रहा Paytm में गलती से गए पैसे, तो जान लें वापस पाने का तरीका
Muzaffarnagar news | पूरे भारतवर्ष मैं चौधरी साहब के फॉलोअर्स है l किसानों के लिए किए गए कार्य उनके कार्य हमेशा याद किए जाएंगे lहम अपने फोरफादर्स की जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि भूल जाते हैं परंतु महापुरुषों की जन्म तिथि एवं पुण्य तिथि हम सबके जहन में युगो युगो तक रहती है l इस अवसर पर माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय सहित उपस्थित माननीय सभासदगण ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए गए l
Muzaffarnagar news | पुष्पांजलि सभा में माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ श्री राहुल पवार एवं मोहम्मद याकूब मान्य सभासदगण के अतिरिक्त डॉक्टर संजीव कुमार , डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारीगण, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक श्री पूरन चंद पाल, सफाई कर्मचारी यूनियन के महामंत्री श्री सोनू मचल, श्री संजय पुंडीर एवं श्री उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षकगण, श्री मनोज बालियान.
Muzaffarnagar news | श्री अशोक ढींगरा श्री प्रवीण कुमार श्री मैनपाल सिंह श्री दुष्यंत कुमार श्रीमती संतोष रानी श्री संजीव कुमार, श्री राजीव वर्मा, श्री मनोज पाल ,श्री संदीप यादव लिपिकगण के अलावा आईटी ऑफिसर श्री प्रियेश कुमार ,श्री दिलनवाज सफाई नायक, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे l
दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश | Muzaffarnagar news
शाहपुर | Muzaffarnagar news। क्षेत्र के गांव में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की 23 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, शुक्रवार को गांव में पंचायत की गई, जिसमें पीड़ित परिजनों ने गांव से पलायन तक करने की चेतावनी दे दी।
क्षेत्र के एक गांव में पांच मई को देर रात तीन युवकों ने किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। मामले में किशोरी के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन तीनों आरोपी अब तक फरार हैं। इसे लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में पंचायत कर पुलिस कार्रवाई को लेकर असंतोष जाहिर किया।
वहीं, पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूमते हुए उन्हें फैसला करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने जल्द ही आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर गांव से पलायन करने की चेतावनी दी है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की जा चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Reporter Shankar Sharma Muzaffarnagar MagNewz India
1 thought on “Muzaffarnagar news 2021 | नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि”