Muzaffarnagar News | गंगनहर में मिलीं लाशें: जिनकी तलाश में हार चुकी थी पुलिस, थक चुके थे परिजन, अब सामने आया रूह कंपाने वाला सच …2021

themagnewz09

Muzaffarnagar news
Rate this post

Muzaffarnagar News | कई महीनों से लापता दो लोगों की तलाश में उनके परिजन पूरी तरह थक चुके थे। वहीं पुलिस भी उन्हें ढूंढने में नाकाम होकर हार चुकी थी। लेकिन जैसे ही गंगनहर का जलस्तर कम हुआ तो पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने गंगनहर से दो कारों को बरामद किया है, जिनमें एक-एक व्यक्ति की लाश मिली। वहीं दोनों लाशों की हालत देख लोगों की रूह कांप गई। उधर, दोनों के परिजनों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अब दोनों के परिवारों में सिर्फ जिंदगी भर का गम रह गया है। 

Case 1 | Muzaffarnagar News today

मुजफ्फरनगर में गंगनहर पटरी मार्ग वाहन चालकों के लिए काल बन रहा है। तेज रफ्तार पर अनियंत्रित हुए वाहन, पलक झपकते ही गंगनहर में समा जाते हैं। ऐसे ही दो हादसों का पता सोमवार को गंगनहर में पानी कम होने पर पता चला है। करीब छह माह पहले कार लेकर दिल्ली के लिए निकला चालक कार सहित गंगनहर में डूब गया और परिजन जिंदा मान उसकी तलाश करते रहे। ऐसा ही एक हादसा थाना सिखेड़ा क्षेत्र में भी हुआ था, जिसका पता भी सोमवार को चला।

पूरी खबर पढ़ें : News Today 2021| ग्राम निराना की रहने वाली नाबालिक लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म

Muzaffarnagar News | रतनपुरी क्षेत्र में मिला शव गांव लखान निवासी दिलशाद अंसारी का था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिलशाद टैक्सी चालक था और वह गत 17 जनवरी को रात में करीब साढ़े आठ बजे गांव लखान से अपने बड़े भाई वाजिद के घर मोहल्ला अहमदनगर कूकड़ा आया था। वहां से देर रात करीब 12.30 बजे दिलशाद दिल्ली एयरपोर्ट से सवारी लेने जाने के लिए कहकर निकला था। उसके बाद से परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। बड़े भाई वाजिद ने 22 जनवरी को मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पूरी खबर पढ़ें : यु पी जौनपुर समाचार Today 2021 | आज की बड़ी खबरें | जौनपुर की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार

सोमवार सुबह गंगनहर का पानी कम होने पर सठेड़ी गंगनहर पटरी मार्ग पर हाईवे पुल के समीप एक कार गंगनहर में गिरी होने की जानकारी पुलिस को मिली। इस पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को गंगनहर से बाहर निकाला। कार की पिछली सीट पर युवक का शव बरामद हुआ। युवक जैकेट पहने हुए था। लंबे समय से शव पानी में होने कारण हाथ-पैर सहित शरीर के कई हिस्से गल चुके थे।

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

Muzaffarnagar News | सीओ विनय गौतम ने बताया कि कार के डैशबोर्ड से मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग के कोविड की कुछ जांच रिपोर्ट के कागजात मिले। मृतक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ। इस आधार पर शव की पहचान थाना तितावी क्षेत्र के गांव लखान निवासी दिलशाद अंसारी (32) पुत्र यूनुस के रूप में हुई।

पूरी खबर पढ़ें : Corona से निपटने के लिए Bikaner में शुरू होने जा रही Door to Door Vaccination Drive, जानें पूरी डिटेल

पिछली सीट पर कैसे पहुंचा शव, उठ रहे सवाल | Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News | दिलशाद का शव कार की पिछली सीट पर मिला है, इससे कई सवाल भी उठ रहे हैं। कार डूबने के बाद बाहर निकलने के प्रयास में वह पिछली सीट पर पहुंचा। कार का शीशा टूटा हुआ था, यह भी हो सकता है कि पानी के तेज बहाव में शव बहकर पिछली सीट पर पहुंच गया हो। हत्या के बाद शव और कार को गंगनहर में धकेल दिए जाने की भी आशंका है।

ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएंगे। दिलशाद जैकेट पहने हुआ था, करीब छह माह बीत जाने के कारण शव पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्वास्थ्य विभाग में लगी थी कार | Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News | कार पर टैक्सी नंबर वाली पीली नंबर प्लेट लगी थी। नंबर के आधार पर पुलिस ने पता किया तो कार दिल्ली के अशोक विहार निवासी अंकुर ठाकुर के नाम पर पंजीकृत होने की बात सामने आई। उनसे संपर्क किया गया तो पता चला कि उन्होंने एक्सचेंज ऑफर के तहत कार को कंपनी को वापस कर दिया था। बाद में पुलिस ने गाड़ी के मालिक का पता कराया।

थाने पहुंचे गाड़ी मालिक तितावी थाना क्षेत्र के गांव धनसैनी निवासी नितिन कुमार ने बताया कि उनकी यह कार स्वास्थ्य विभाग में लगी हुई थी। लखान निवासी दिलशाद अपने रिश्तेदारों को दिल्ली से लाने के लिए कहकर उनसे गाड़ी मांगकर लाया था। सोमवार को पुलिस से उन्हें उनकी गाड़ी सठेड़ी गंगनहर में पड़ी होने की जानकारी मिली।

Leave a Comment