Muzaffarnagar News 24 April | खतौली पुलिस अलर्ट शहर के मुख्य चोराहे पर गस्त करती नज़र आई खतौली पुलिस

themagnewz09

Updated on:

Muzaffarnagar News
Rate this post

Muzaffarnagar News | दो दिन के वीकेंड लॉक डाउन के चलते प्रशासन दिखा अलर्ट आपको बता दे कि जिलाधिकारी मोहदय की गाइडलाइन के बाद दो दिन के वीकेंड लॉक डाउन की शुरुआत से ही खतौली शासन प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया तो वही नगर पालिका के कर्मचारी भी अलर्ट दिखाई दिये तो वही पुलिस प्रशासन की गाड़ियों पर सेनेटाइजर करते दिखाई दिए|

खतौली में प्रशासन को नही करनी पड़ी ज़्यादा मशक्कत बाजार दिखाई दिए बन्द तो वही पीआरवी की गाड़ी भी लगातार अनोसमेन्ट करती नज़र आई सभी बाजार अधिकतर बन्द दिखाई दिए तो मोहल्ले की कुछ दुकाने खुली दिखाई दी मुज़फ्फरनगर में दिखा लॉक डाउन का असर

Muzaffarnagar News | कस्बा खतौली में भारतीय किसान यूनियन पार्टी से राजू अहलावत ने जिओ टावर को लेकर किया रोड जाम

Muzaffarnagar News | मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में भारतीय किसान यूनियन पार्टी से राजू अहलावत ने जिओ टावर को लेकर किया रोड जाम राजु अहलावत ने जिओ के कर्मचारियों पर आरोप लगते हुए कहा कि स्पीड़ ठीक करने के नाम पर जिओ टीम ने खातौली के केई गाँव से लाखों रुपये की उगाई की थी और स्पीड़ बढ़ने का अस्वाशन दिया इस के बाद भी ना कोई टॉवर लगाया और नही स्पीड़ तेज़ की गई राजू अहलावत ने बताया की जो एक टॉवर गांव भैसी में लगया था वो भी अभी तक चालू नही किया खातौली कस्बे मेंइस जिओ की स्पीड बहुत कम आती है |

Covid 19 Vaccine news 2021 | जायडस की Virafin को DCGI की मंजूरी, कोरोना मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद | Magnewz

Muzaffarnagar News | इस वजह से गाहक को काफी परेशान हो रही है इसे समस्या लेकर गाहको ने खातौली जिओ ऑफिस पर शिकायत की तो जिओ के कर्मचारियों ने ग्रहको के साथ मारपीट की राजू अहलावत ने कहा एक तो जो इन लोगो ने पैसा लिए है वो वापिस किया जाए और स्पीड़ तेज़ की जाए सूचना पाकर मौके पर पोहचे खातौली सीओ ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाया और जाम खुलवाया और उनको शान्त कर घर भेज दियाए कहा कि स्पीड़ ठीक करने के नाम पर जिओ टीम ने खातौली के केई गाँव से लाखों रुपये की उगाई की थी और स्पीड़ बढ़ने का अस्वाशन दिया |

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News | भारतीय किसान यूनियन पार्टी राजू अहलावत

Covid 19 India | जींद में चोर ने वैक्सीन लौटाई, बोला-‘सॉरी, पता नहीं था ये कोरोना की दवाई है’

Muzaffarnagar News | इस के बाद भी ना कोई टॉवर लगाया और नही स्पीड़ तेज़ की गई राजू अहलावत ने बताया की जो एक टॉवर गांव भैसी में लगया था वो भी अभी तक चालू नही किया खातौली कस्बे में जिओ की स्पीड बहुत कम आती है इस वजह से गाहक को काफी परेशान हो रही है इसे समस्या लेकर गाहको ने खातौली जिओ ऑफिस पर शिकायत की तो जिओ के कर्मचारियों ने ग्रहको के साथ मारपीट की |

Arvind Kejriwal Chief minister of Delhi की PM Modi से गुहार | सीएम होकर भी कुछ नहीं कर पा रहा, केंद्रीय मंत्री भी थक गए, ऑक्सीजन प्लांट्स आर्मी के हवाले करें | PM Modi News | Covid 19 India

Muzaffarnagar News| राजू अहलावत ने कहा एक तो जो इन लोगो ने पैसा लिए है वो वापिस किया जाए और स्पीड़ तेज़ की जाए सूचना पाकर मौके पर पोहचे खातौली सीओ ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाया ओर जाम खुलवाया ओर उनको शान्त कर घर भेज दिया |

Read Muzaffarnagar News only on Magnewz

Leave a Comment