Tata ने लॉन्च की New TATA Harrier और Safari फेसलिफ्ट, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ने करा दी ग्राहकों की मौज New Tata Harrier हुई इतनी कीमत पर लॉन्च

themagnewz09

Updated on:

Tata ने लॉन्च की New TATA Harrier और Safari फेसलिफ्ट, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ने करा दी ग्राहकों की मौज New Tata Harrier हुई इतनी कीमत पर लॉन्च
5/5 - (1 vote)

New Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाटा हैरियर और सफारी की कीमतों से पर्दा हटा दिया है। नई जनरेशन टाटा हैरियर की सभी वेरिएंटों की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है, इसके शुरुआती वेरिएंटों के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है। इसके साथ ही कंपनी है इसका ग्लोबल एंड कैप सेफ्टी रेटिंग भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। 

New Tata Harrier price list | tata harrier price reveal

नई जनरेशन टाटा हैरियर को कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जा रहा है, smart, pure, Fearless और Adventure शामिल हैं। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली के साथ शुरू की गई है। नीचे इसकी अन्य वेरिएंटों और ट्रिम्स के आधार पर कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है।

What is the price of Harrier 2023 in India?

2023 Tata Harrier VariantsIntroductory prices (ex-showroom)
SmartRs 15.49 lakh
PureRs 16.99 lakh
Pure+Rs 18.69 lakh
AdventureRs 20.19 lakh
AdventureRs 21.69 lakh
FearlessRs 22.99 lakh
Fearless+Rs 24.49 lakh
Automatic Variants 
Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+From Rs 19.99 lakh
#Dark Variants 
Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+From Rs 19.99 lakh
Price of tata harrier facelift 2023

हाल के ध्यान दें कि यह जानकारी पूर्ण नहीं है। बहुत जल्द इसके सभी वेरिएंट के बारे में खुलासा किया जाने वाला है।  

New Tata Harrier Design 

नई जनरेशन टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल, नई कनेक्टेड एलइडी डीआरएल लाइट यूनिट, एलईडी हेडलाइट और अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसे नया डिजाइन किया गया 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है।

जबकि डार्क एडिशन में 19 इंच के पहिए मिलते हैं। इसके अलावा साइट प्रोफाइल में इसे डोर पर Harrier की बैचिंग हैं । पीछे की तरफ भी Z आकार में कनेक्टेड एलइडी टेल लाईट यूनिट की पेशकश की गई है। पीछे की तरफ बीच में नया डिजाइन किया गया बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट की पेशकश की गई है।

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को मुख्य रूप से कुल तीन रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है। Seaweed Green, Ash Grey और Sunlit Yellow हैं।  

BREAKING NEWS | इस नवरात्रि HYUNDAI ने अपनी इस गाड़ी पर दी बंपर छूट, शोरुम के बाहर लगी लंबी कतार, लोग हुए दीवाने 

New Tata Harrier Cabin 

हैरियर में सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं, अंदर की तरफ भी खास परिवर्तन की है। इसमें पुनः डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ नई प्रीमियम लेदर सीट्स और केंद्रीय कंसोल दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अब बटंस के स्थान पर टच पैनल की पेशकश की है। इसके अलावा भी इसे नया टू स्पोक स्टेरिंग व्हील के साथ इल्यूमिनेटेड बटन और LOGO के साथ संचालित किया जा रहा है।

सुविधाओं में अभी से 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे सुविधा मिलती है। ‌इसके अलावा अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एक कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेलकम सेट फंक्शन और हवादार सीटें, बेहतरीन 10 स्पीकर साउंड सिस्टम पीछे की तरफ पावर्ड जेस्टर कंट्रोल टेलगेट दिया गया है।

इसके अलावा भी इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पीछे की यात्रियों के लिए एसी वेंट्स की पेशकश की गई है। वर्तमान संस्करण की तुलना में अब यह और ज्यादा प्रीमियम बन गई है। ‌ 

New Tata Harrier Safety features

सुरक्षा सुविधा में इसे 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, बेहतरीन 360 डिग्री कैमरा मिलता है। इसके अलावा भी कंपनी ने इसके ADAS तकनीकी में और कई सुविधाओं की मिलती है। GLOBAL NCAP के द्वार इसे 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

REALME GT 5 PRO में 5,400MAH बैटरी, SNAPDRAGON 8 GEN 3 SOC देने की सम्भावना

New Tata Harrier Engine 

बोनट के नीचे इसे सामान इंजन के साथ संचालित किया जाता है। 2.0 लीटर डीजल इंजन जो की 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। इसे पैडल शिफ्टर की सुविधा भी मिलती है। हालाकि उम्मीद है की, इसे 2024 की शुरुआत में 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाएगा।  

Tata ने लॉन्च की नई Harrier और Safari फेसलिफ्ट, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ने करा दी ग्राहकों की मौज

टाटा मोटर्स ने अपनी नई हैरियर फेसलिफ्ट (Tata Harrier Facelift) और सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari Facelift) की कीमत का खुलासा कर दिया है। 2023 टाटा हैरियर को 15.49 लाख रुपये और अपडेटेड टाटा सफारी को 16.19 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया है। खुशखबरी यह है कि टाटा की इन दोनों एसयूवी को ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

2023 Tata Harrier And Safari Facelift Price: टाटा मोटर्स कंपनी की एसयूवी खरीदने वालों के आज दो-दो बड़ी खुशी की खबर आई है। पहली खबर तो यह कि टाटा सफारी और टाटा हैरियर के फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। वहीं, दूसरी खुशी की बात यह है कि इन दोनों ही पावरफुल देसी एसयूवी ने ग्लोबल कार असेसमेंट प्रोग्राम, यानी ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में बेहतरीन परफॉर्म करते हुए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

कीमत की बात करें तो हैरियर फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये और सफारी फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है। ये दोनों की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। चलिए, अब आपको बेहतरीन लुक और धांसू फीचर्स वाली टाटा की इन दोनों एसयूवी के सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस बताते हैं।

2023 Tata Harrier Facelift के सभी मैनुअल वेरिएंट के दाम

Harrier Smart वेरिएंट की कीमत- 15.49 लाख रुपये
Harrier Pure वेरिएंट की कीमत- 16.99 लाख रुपये

Harrier Pure+ वेरिएंट की कीमत- 18.69 लाख रुपये
Harrier Adventure वेरिएंट की कीमत- 20.19 लाख रुपये
Harrier Adventure+ वेरिएंट की कीमत- 21.69 लाख रुपये
Harrier Fearless वेरिएंट की कीमत- 22.99 लाख रुपये
Harrier Fearless+ वेरिएंट की कीमत- 24.49 लाख रुपये

2023 Tata Harrier Facelift के ऑटोमैटिक और डार्क वेरिएंट के दाम

नई टाटा हैरियर के प्योर प्लस, एडवेंचर प्लस, फियरलेस और फियरलेस प्लस वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, हैरियर फेसलिफ्ट के डार्क वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

safari

Tata Harrier-Safari Facelift Launch

कंपनी ने इन दोनों कार में TFT डिजिटिल डिस्प्ले दिया है. साथ में एलेक्सा, सिरी, गूगल वॉयल असिस्टेंस और टाटा मोटर्स का भी इनविल्ड वॉयस कमांड दिए गए हैं. 

2023 Tata Safari Facelift के सभी मैनुअल वेरिएंट के दाम

Safari Smart वेरिएंट की कीमत- 16.19 लाख रुपये
Safari Pure वेरिएंट की कीमत- 17.69 लाख रुपये
Safari Pure+ वेरिएंट की कीमत- 19.39 लाख रुपये
Safari Adventure वेरिएंट की कीमत- 20.99 लाख रुपये
Safari Adventure+ वेरिएंट की कीमत- 22.49 लाख रुपये
Safari Accomplished वेरिएंट की कीमत- 23.99 लाख रुपये
Safari Accomplished+ वेरिएंट की कीमत- 25.49 लाख रुपये

2023 Tata Safari Facelift के ऑटोमैटिक और डार्क वेरिएंट के दाम
नई टाटा सफारी के प्योर प्लस, एडवेंचर प्लस, अकॉम्प्लिश्ड और अकॉम्प्लिश्ड प्लस वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 20.69 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, नई सफारी फेसलिफ्ट के डार्क वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 20.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

4 thoughts on “Tata ने लॉन्च की New TATA Harrier और Safari फेसलिफ्ट, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ने करा दी ग्राहकों की मौज New Tata Harrier हुई इतनी कीमत पर लॉन्च”

Leave a Comment