News about coronavirus in India | Brett Lee और Pat Cummins के बाद अब Nicholas Pooran ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान की IPL की सैलरी… IPl 2021

themagnewz09

News about coronavirus in India
Rate this post

News about coronavirus in India | पंजाब किंग्स (PBKG) के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने आईपीएल (IPL 2021) की कमाई का कुछ हिस्सा कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से जूझ रहे भारत के लिए दान देने का फैसला किया है.

भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और गुरुवार को तीन लाख 86 हजार नए संक्रमित मामले सामने आए.

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) दिखाई दरियादिली | News about coronavirus in India |

पूरन (Nicholas Pooran) ने इसके साथ ही भारत के लोगों से जल्द से जल्द टीका (वैक्सीन) लगवाने का अनुरोध किया. ट्विटर पर जारी वीडियो में पूरन ने कहा, ‘अगर आप टीका लगवा सकते हैं तो कृपया इसे करिए, मैं अपने हिस्सा का काम करूंगा जिसमें भारत के लिए प्रार्थना करना जारी रखने के साथ इस संकट से उबरने के लिए अपने आईपीएल वेतन का एक हिस्सा दान करना चाहूंगा’.

Delhi news today in Hindi 30 April 2021 | दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉजिटिव, सरकारी आवास में खुद को किया आइसोलेट

उन्होंने कहा, ‘मैं दुनिया भर में अपने सभी प्रशंसकों एवं समर्थकों को बताना चाहता हूं कि मैं भारत में आईपीएल (बायो-बबल) में सुरक्षित और बेहतर स्थिति में हूं’.

पूरन (Nicholas Pooran) ने कहा, ‘लेकिन इस तरह की त्रासदी के इतने करीब होना भी हमारे दिलों को तोड़ने वाली बात है. एक ऐसे देश के लिए जिसने हमें वर्षों से इतना प्यार और समर्थन दिखाया है, मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर भारत में इस स्थिति को लेकर कुछ जागरूकता लाने में मदद कर सकता हूं’.

Delhi news today in Hindi | Breaking News | मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

ये विदेशी खिलाड़ी भी कर चुके हैं मदद  | News about coronavirus in India |

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) और उनके ही देश के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) भी भारत के लिए दान कर चुके हैं. कमिंस ने कोरोना से मदद करने के लिए भारत को 37 लाख रुपये, तो वहीं ली ने भारत को लगभग 41 लाख रुपये की सहायता की थी. भारत की मदद करने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों की चारों और तारीफ की जा रही है.

दिल्ली और राजस्थान का जिम्मेदारी भरा कदम | News about coronavirus in India |

दिल्ली कैपिटल्स ने कोरोना महामारी के खिलाफ दिल्ली की जंग में सहायता के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दिए हैं. इस रकम का इस्तेमाल जरूरी चिकित्सा आपूर्ति, ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड किट खरीदने में किया जायेगा. वहीं राजस्थान ने 7.5 करोड़ की मोटी रकम दान में देंगे, जिससे पूरे देश में कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके. 

Magnewz

Leave a Comment