PolicyBazaar IPO | NSE के अनुसार, निवेशकों ने PolicyBazaar IPO पर 3,45,12,186 शेयरों के मुकाबले 57,23,84,100 शेयरों के लिए बोली लगाईं. संस्थागत खरीदारों के लिए 24.89 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 86.51 गुना और रिटेल निवेशकों (RII) को 80.49 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया.
ग्रे मार्केट में शेयर्स के प्राइस की बात करें तो यह 20 रुपये चल रहा है. वहीं, कंपनी का इश्यू प्राइस 940-980 रुपये तय किया गया था तो इस हिसाब से कंपनी के शेयर्स कि लिस्टिंग 1020 (980+40) रुपये के करीब हो सकती है.
PolicyBazaar IPO allotment status | पॉलिसीबाजार ऑपरेटर पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के शेयर आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है. पॉलिसीबाजार के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. एक से 3 नवंबर के दौरान पॉलिसीबाजार के आईपीओ को 16.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, निवेशकों ने IPO पर 3,45,12,186 शेयरों के मुकाबले 57,23,84,100 शेयरों के लिए बोली लगाईं. संस्थागत खरीदारों के लिए 24.89 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 86.51 गुना और रिटेल निवेशकों (RII) को 80.49 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया.
PolicyBazaar IPO | पिछले कुछ दिनों में पॉलिसीबाजार के गैर-सूचीबद्ध शेयरों के मूल्य में भारी गिरावट दर्ज की गई. आईपीओ की घोषणा के दौरान पॉलिसीबाजार का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग 300 रुपये था. हालांकि, गुरुवार 11 नवंबर को पॉलिसीबाजार आईपीओ जीएमपी 60 रुपये तक गिर गया था.
Pfizer के सीईओ के FBI से अरेस्ट होने की बात आपने भी सुनी है, जानिए क्या है सच्चाई | 2021
अगर आपने भी पॉलिसी बाजार (Policybazaar) के आईपीओ में पैसा लगाया है तो अब आप इसका स्टेटस (Shares Allotment status) आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ BSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseindia.com पर जाना है. इसके अलावा आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर्स मिले हैं या नहीं.
अगर आपको शेयर नहीं मिले हैं तो आपके बैंक खाते में आपका पैसा वापस आ जाएगा. पैसा आने में 2-3 दिन का समय लग सकता है.
आप अपने शेयर के अलॉटमेंट को दो तरह से जांच सकते हैं. आप बीएसई की वेबसाइट पर अपने शेयर अलॉटमेंट की जांच कर सकते हैं.
Paytm IPO: भारत का सबसे बड़ा आईपीओ पैसा जुटाने के लिए कर रहा है संघर्ष | PolicyBazaar IPO
इसके लिए सबसे पहले आपको बीएसई की वेबसाइट ww.bseindia.com पर जाना होगा. यहां आप investors ऑप्शन पर क्लिक करके appli_check.aspx पर जाएं. यहां पर आपको Equity ऑप्शन को सलेक्ट करना है. यहां आपके सामने इश्यू नेम Issue Name का ऑप्शन आएगा. इस पर आप PolicyBazaar IPO पर क्लिक करें.
अब आपको अपना Application Number या फिर PAN नंबर दर्ज कराना होगा. ये जानकारी दर्ज करके search button पर क्लिक करें. सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाएगा.
Latent View Analytics IPO को पहले दिन मिलीं 25 गुना बोलियां
डाटा एनालिटिक्स सर्विसेज फर्म लेटेंट व्यू एनालिटिक्स के पब्लिक ऑफर (Latent View Analytics IPO) को पहले ही दिन 1.5 गुना ज्यादा बोलियां मिल चुकी हैं. इस आईपीओ को खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की ओर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी ने Anchor Investors से 267 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं.
कंपनी के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में जारी 1.75 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.62 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं हैं. कंपनी ने सुबह 10.54 बजे तक ही 1.5 गुना ज्यादा बोलियां हासिल कर ली थी. आईपीओ के तहत इश्यू का प्राइस बैंड 190-197 रुपय रखा गया है.